Advertisement

Film Wrap: 6 साल बाद TV पर लौट रहीं 'संस्कारी बहू', कपिल शर्मा शो की TRP में उछाल

Film Wrap के जरिए जानें फिल्म, टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या-क्या रहा खास. साथ ही जानें क्या है बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सुपरस्टार्स को लेकर बड़ी खबरें.

आमना शरीफ आमना शरीफ
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 27 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

6 साल बाद वैंप बनकर छोटे पर्दे पर लौट रहीं टीवी की ये 'संस्कारी बहू'

टीवी शो कसौटी जिंदगी की 2 से हिना खान की एग्जिट के बाद कोमोलिका का रोल कौन करेगा इसे लेकर जबरदस्त चर्चा थी. लेकिन अब एकता कपूर ने नई कोमोलिका ढूंढ ली हैं. टीवी की 'संस्कारी बहू' आमना शरीफ वैंप के रूप में नजर आएंगी. एकता कपूर ने कोमोलिका के रोल के लिए आमना शरीफ को फाइनल किया है. एक्ट्रेस आमना ने शो में एंट्री लेने की खबरों को कंफर्म भी किया है.

Advertisement

केरल में क्यों नहीं है मोदी की लहर? एक्टर जॉन अब्राहम ने बताया

मद्रास कैफे और बाटला हाउस जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर जॉन अब्राहम को फिल्मों में उनके एक्शन और निजी जिंदगी में शांत स्वाभाव के लिए जाना जाता है. गुरूवार को जॉन अब्राहम, लेखक मुरली के. मेनन की किताब की लिखी किताब 'द गॉड व्हू लव्ड मोटरबाइक्स' के लॉन्च पर पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने केरल और अपने बचपन के बारे में बातें कीं.

TikTok पर नजर आए राहुल रॉय, अपनी हिट फिल्म आशिकी को कर रहे हैं मिस  

साल 1990 में फिल्म आशिकी के सुपरहिट होने के बाद राहुल रॉय रातों-रात स्टार बन गए थे. फिल्म के गाने और राहुल की एक्टिंग दोनों को दर्शकों ने खूब पसंद किया था, लेकिन आशिकी के हिट होने के बाद राहुल रॉय कुछ बड़ा नहीं कर पाए थे और बॉलीवुड से बिल्कुल गायब हो गए थे. अब राहुल रॉय फिर से सोशल प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हो गए हैं और फिल्मों के सहारे बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं.

Advertisement

कपिल शर्मा शो की TRP में उछाल, नंबर 1 से गिरा ये रिश्ता क्या कहलाता है

बार्क की इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट आ गई है. इस बार टीआरपी में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. इस बार रिश्ता क्या कहलाता है की टीआरपी में गिरावट देखने को मिली है. वहीं द कपिल शर्मा शो की टीआरपी में उछाल आया है. आइए जानते हैं इस बार किस शो ने बाजी मारी है. जानते हैं टीवी के टॉप शोज के बारे में...

हाउसफुल 4 ट्रेलर लॉन्च में राजा-रानी बने स्टार्स, गेटअप में छुपी फिल्म की कहानी

साल 2010 में आई फिल्म हाउसफुल लोगों को हंसाने में काफी सक्सेसफुल साबित हुई थी. अब हाउसफुल फ्रैंचाइजी हाउसफुल 4 भी लोगों को एक बार फिर हंसाने के लिए तैयार है. 27 सितंबर को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म के सभी स्टार्स ट्रेडिशनल कपड़ों में नजर आए. इवेंट में सभी स्टार्स उन्हीं आउटफिट्स में दिखे, जो उन्होंने फिल्म में अपने पूर्वजन्म वाले कैरेक्टर्स के लिए पहने हैं. फिल्म का ट्रेलर मस्ती, मजाक और कंफ्यूजन से भरा हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement