
शादी के 12 साल बाद सामने आईं अभिषेक-ऐश्वर्या की वेडिंग फोटोज वायरल
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन की शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय बच्चन की शादी की अनदेखी तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में अमिताभ और जया बच्चन बेटे की शादी में झूमते हुए नजर आ रहे हैं. अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय बच्चन की शादी की इन तस्वीरों को डिजाइनर अबुजानी, संदीप खोसला ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
प्रियंका को जावेद अख्तर का भी सपोर्ट, कहा- नाराज पाकिस्तान जो चाहे कर सकता है
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के बाद जाने-माने गीतकार जावेद अख्तर भी प्रियंका चोपड़ा के सपोर्ट में उतर आए हैं. जावेद अख्तर ने कहा कि एक भारतीय नागरिक के तौर पर प्रियंका चोपड़ा की ओर से जम्मू-कश्मीर पर केंद्र के फैसले का सपोर्ट करना भारतीय विचार से स्वाभाविक है.
नच बलिए से निकलने के बाद मेकर्स पर भड़कीं उर्वशी, शो के फॉर्मेट पर किए सवाल
नच बलिए 9 में बतौर एक्स कपल एंट्री करने वाली उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा का सफर शो में खत्म हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में सफर खत्म होने के बाद उर्वशी नच बलिए 9 के मेकर्स पर जमकर भड़क रही हैं. उनका कहना है कि एलिमिनेशन में कोई ट्रांसपेरेंसी नहीं है. उन्होंने शो के फॉर्मेट पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
एयरपोर्ट पर 'बॉयफ्रेंड' कार्तिक को रिसीव करने पहुंचीं सारा अली खान, Photos
कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के रिलेशनशिप के चर्चे बी-टाउन में छाए हैं. अब कार्तिक आर्यन को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. कार्तिक की कथित गर्लफ्रेंड सारा अली खान उन्हें एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचीं. सोशल मीडिया पर कार्तिक और सारा की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इस दौरान सारा पिंक कलर के सूट में दिखीं.