Advertisement

Film wrap: देखें, भोजपुरी सिंगर पवन सिंह की शादी का पूरा एलबम, जाह्नवी ने किसे कहा-ILY

भोजपुरी सिनेमा के स्टार पवन सिंह 6 मार्च को शादी के बंधन में बंध गए. देखें उनकी शादी का पूरा एलबम. इसके अलावा जाह्नवी कपूर के बर्थडे पर उनके कथि‍त बॉयफ्रेंड की विश का उन्होंने आई लव यू से दिया जवाब. पढ़ें एंटरटेनमेंट में और क्या रहा आज खास:

Film Wrap Film Wrap
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 07 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

भोजपुरी सिनेमा के स्टार पवन सिंह 6 मार्च को शादी के बंधन में बंध गए. देखें उनकी शादी का पूरा एलबम. इसके अलावा जाह्नवी कपूर के बर्थडे पर उनके कथि‍त बॉयफ्रेंड की विश का उन्होंने आई लव यू से दिया जवाब. पढ़ें एंटरटेनमेंट में और क्या रहा आज खास:

भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने ऐसे रचाई शादी, देखें पूरा एलबम

पवन सिंह का भोजपुरी सिनेमा में खासा नाम है. उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री का सलमान खान भी कहा जाता है. वे एक्टर होने के साथ-साथ सिंगर भी हैं. 2008 में उनके एलबम 'लॉलीपॉप' ने धमाका कर दिया था. पवन सिंह के गानों की तरह उनकी दूसरी शादी की खबर ने भी फैंस को चाैंका दिया है. आइए देखते हैं उनकी शादी का पूरा एलबम...

Advertisement

कौन है वो लड़का जिसके बर्थडे विश पर जाह्नवी कपूर ने कहा- I Love You

श्रीदेवी के निधन के बाद पहली बार उनके परिवार में एक खुशी का मौका आया. ये मौका था जाह्नवी का जन्मदिन, जिसे श्रीदेवी धूमधाम से मनाना चाहती थीं. श्रीदेवी की इच्छा को पूरा किया गया और 6 मार्च के दिन कपूर परिवार में सेलिब्रेशन का माहौल देखने को मिला. इस मौके पर जाह्नवी को अपने करीबियों और फैन्स से ढ़ेरों बधाई संदेश मिले, इसी बीच जाह्नवी के कथि‍त बॉयफ्रेंड अक्षत रंजन ने भी उन्हें बर्थडे विश किया. जाह्नवी ने अक्षत को इसका मजेदार रिप्लाई भी दिया.

इश्कबाज में रुद्र ओबरॉय की शादी का ट्विस्ट, तस्वीरें वायरल

सीरियल इश्कबाज के फेमस एक्टर्स रुद्र सिंह ओबरॉय और सौम्या ने शादी रचा ली है. उनकी शादी की तस्वीरें फैन क्लब पर खूब पोस्ट हो रही हैं. इससे पहले कि इस शादी को लेकर आपके मन में कई सवाल उठें, बता दें ये रियल नहीं बल्कि रील लाइफ वेडिंग है. शो में रुद्र सिंह ओबरॉय के किरदार में नजर आने वाले एक्टर लीनेश मट्टू को उनकी को स्टार सौम्या उर्फ नेहा लक्ष्मी अय्यर के साथ सात फेरे लेते हुए दिखाया जाएगा.

Advertisement

कोर्ट ने खारिज की सलमान कटरीना के खिलाफ दाखिल याचिका, ये था आरोप

सलमान खान और कटरीना कैफ के खिलाफ दाखिल की गई याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. इस याचिका में इन दोनों स्टार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी. सलमान और कटरीना पर ये आरोप लगाया गया था कि उन्होंने टाइगर जिंदा है के प्रमोशन के दौरान जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया. इसे लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी. इसमें सलमान और कटरीना के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की गई.

इरफान की बीमारी पर सोशल मीडिया में जबरदस्त चर्चा, क्या है सच्चाई?

दो दिन पहले बॉलीवुड के पॉवरपैक एक्‍टर इरफान खान की एक पोस्‍ट ने सबको हैरत में डाल दिया है. दरअसल, इरफान ने अपनी पोस्‍ट में जिक्र किया कि उन्‍हें एक ऐसी रेयर बीमारी हो गई है जिसके बाद वो हिल गए हैं. हालांकि अभी तक किसी को इरफान की बीमारी के बारे में कुछ भी नहीं पता. दूसरी ओर कई मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर बीमारी को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.

महिला फैन ने संजय दत्त के नाम की सारी जायदाद, एक्टर ने उठाया ये कदम

संजय दत्त की एक ऐसी महिला प्रशंसक का नाम सामने आया है जिसने अपनी पूरी जायदाद एक्टर के नाम कर दी है. जायदाद में बैंक में जमा राशि, बैंक लॉकर और दूसरी संपत्तियां शामिल हैं. इस बात का पता तब चला जब 15 जनवरी को बीमारी के कारण संजय दत्त की फैन का निधन हो गया. फैन का नाम निशी त्रिपाठी है. निशी ने मरने से पहले ही अपनी तमाम जायदाद में एक्टर को नॉमिनी बना दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement