
द कपिल शर्मा शो: विद्युत जामवाल के स्टंट देख उड़े अर्चना के होश
द कपिल शर्मा शो के रविवार के एपिसोड में विद्युत जामवाल नजर आएंगे. विद्युत जामवाल इस शो में अपनी फिल्म जंगली का प्रमोशन करने पहुंचेंगे. शो का टीजर वीडियो जारी कर दिया गया है. वीडियो में विद्युत जामवाल और कपिल शर्मा एक दूसरे को एंटरटेन करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद किकू शारदा स्टेज पर आते हैं और कहते हैं कि उन्होंने विद्युत के स्टंट टीवी पर तो खूब देखे हैं, लेकिन रियल अपनी आंखों के सामने उन्हें ऐसा कुछ करते नहीं देखा.
फ्रांस के डीजे के साथ नमस्ते करते दिखे शाहरुख, क्या आएगा नया वीडियो?
शाहरुख खान ग्लोबल स्टार हैं. वे ह्यूज जैकमैन और ब्रैड पिट जैसे हॉलीवुड सितारों के साथ नज़र आ चुके हैं. 90 के दशक में रोमांस किंग से बाहर निकल शाहरुख की फिल्मों में अब प्रयोगधर्मिता को भी देखा जा सकता है. हाल ही में शाहरुख ने इंटरनेशनल आर्टिस्ट डीजे स्नेक के साथ मुलाकात की. स्नेक होली से एक दिन पहले मुंबई पहुंचे थे. उन्होंने शाहरुख के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा - लेजेंड.
उदय चोपड़ा के मन में आ रहे खुदकुशी करने के ख्याल, जानिए क्यों
सिने जगत के जाने माने फिल्म निर्देशक यश चोपड़ा के छोटे बेटे उदय चोपड़ा काफी समय से बड़े पर्दे से दूर है. वह आखिरी बार धूम 3 फिल्म में नजर आए थे. यह फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी. इसके बाद उन्होंने किसी फिल्म में काम नहीं किया. फिल्म मोहब्बतें से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले उदय का फिल्मी करियर सही नहीं रहा. लाइमलाइट से दूर रहने वाले उदय ने सोशल मीडिया पर पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि उनके मन में सुसाइड करने के ख्याल आ रहे थे फिर बाद में उन्होंने ट्वीट्स को डिलीट कर दिया.
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में दीपिका के इस गाने पर थिरकेंगी जाह्नवी कपूर
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अब तक सिर्फ एक फिल्म की है और वह बॉलीवुड में की सबसे डिमांडिंग न्यूकमर आर्टिस्ट बन चुकी हैं. दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी फिल्मफेयर अवॉर्ड शो में तमाम बॉलीवुड गानों पर परफॉर्म करती नजर आएंगी. रिपोर्ट्स की मानें तो जाह्नवी दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत के गाने घूमर पर थिरकती नजर आएंगी.
पीएम नरेंद्र मोदी: देशभक्ति से लबरेज है फिल्म का पहला गाना
पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक का ट्रेलर हाल में जारी किया गया था. ट्रेलर को अलग-अलग तरह के रिएक्शन मिले थे. अब फिल्म का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है. गाने के बोल हैं 'सौगंध मुझे इस मिट्टी की'. इसे विवेक ओबेरॉय पर फिल्माया गया है. गाना देशभक्ति से लबरेज है और इसे सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.