Advertisement

Film Wrap: हॉलीवुड जाना चाहती हैं आलिया, कविता ने किया हॉट योगा

Film Wrap के जरिए जानें फिल्म, टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या-क्या रहा खास. साथ ही जानें क्या है बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सुपरस्टार्स को लेकर बड़ी खबरें.

आलिया भट्ट फोटो इंस्टाग्राम आलिया भट्ट फोटो इंस्टाग्राम
एस. सहाय रंजीत/aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

हॉलीवुड जाना चाहती हैं आलिया, बोलीं- अभी और काम करने की जरूरत है मुझे

एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने सात साल में खुद को एक पावरफुल एक्ट्रेस के रूप में स्थापित कर लिया है. इन दिनों वे बड़े निर्माताओं के साथ काम कर रही हैं. इसके अलावा वे जल्द ही बाहुबली फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म RRR में नजर आने वाली हैं. इसमें जूनियर एनटीआर, रामचरण तेजा के मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. आलिया भट्ट ने कहा है कि अगर उन्हें कोई अच्छा ऑफर मिलेगा तो वे हॉलीवुड में भी काम करना पसंद करेंगी.

Advertisement

कविता कौशिक ने पति संग किया योगा, तस्वीरें दे रही हैं फिटनेस गोल्स

टीवी सीरियल एफआईआर में च्रदमुखी चौटाला के किरदार से मशहूर हुई कविता कौशिक ने पति रोनित बिस्वास के साथ योगा करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. उनकी इन तस्वीरों को देखकर आप कविता के ही नहीं रोनित के भी फैन हो जाएंगे. ताजा तस्वीरों में कविता पति रोनित के साथ योगा करती नजर आ रहीं हैं. कविता और रोनित ने योगा के अलग-अलग आसन की फोटोज अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है. कंधों पर कविता को उठाए रोनित अपने बाइसेप्स का प्रदर्शन करते दिख रहे हैं. वहीं कविता अपनी फ्लेक्स‍िबल बॉडी फ्लॉन्ट कर रहीं हैं.

वीडियो सॉन्ग ऐरा गैरा रिलीजः वरुण और आदित्य के साथ कृति ने लगाए ठुमके

कलंक का नया सॉन्ग रिलीज हो गया है. गाने के बोल हैं 'ऐरा-गैरा'. फिल्म मेकर करण जौहर ने ट्विट कर इसकी जानकारी दी. इस गाने को कृति सेनन पर फिल्माया गया है. वीडियो सॉन्ग में कृति के साथ वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर भी डांस कर रहे हैं. गाने को प्रीतम चक्रबर्ती ने कंपोज किया है और इसे अंतरा मित्रा, जावेद अली और तुषार अली ने गाया है. गाने के लिरिक्स अमिताभ भटाचार्य ने लिखे हैं. वीडियो सॉन्ग में कृति सेनन पर्पल ड्रेस में नजर आ रही हैं जिसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है.

Advertisement

कंगना ने उड़ाया आलिया की एक्टिंग का मजाक तो एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में कंगना और आलिया के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. पिछले दिनों मणिकर्ण‍िका में कंगना और गली बॉय में आलिया के अभिनय की तुलना किए जाने पर कंगना ने गली बॉय में आलिया के रोल को आम रोल कहकर उसकी हंसी उड़ाई थी. अब इसपर आलिया भला कौन सा चुप रहने वाली थीं, उन्होंने भी कंगना को बड़ा क्लासी सा जवाब दिया है.

जलियावाला बाग की 100वीं बरसी, सेलेब्स ने शहीदों को यादकर दी श्रद्धांजलि

भारत के इतिहास में 13 अप्रैल, 1919 को काला दिना माना जाता है. इसी दिन जलियावाला बाग हत्याकांड हुआ था. जनरल डायर ने मासूम लोगों पर गोली चलाने का ऑर्डर दिया था जिसमें कई बेकसूरों की जान चली गई. मरने वालों में बच्चे भी शामिल थे. इस हत्याकांड की दुनियाभर में निंदा की गई थी. आज इस घटना की 100वीं बरसी है. इस मौके पर अमिताभ बच्चन, सनी देओल, भूमि पेडनकर, प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है.

अपने भाई के साथ एक तस्वीर को बैन कराना चाहते हैं आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं. दोनों भाई अपने बॉलीवुड करियर में दिलचस्प किरदारों को चुनते आए हैं और दोनों ही सितारों की बॉलीवुड में अब तक काफी अलग यात्रा रही है. दोनों भाईयों का ब्रोमांस भी अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिलता है. सिबलिंग डे के दिन अपारशक्ति ने आयुष्मान के साथ एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की थी लेकिन आयुष्मान इस तस्वीर पर प्रतिबंध लगवाना चाहते हैं. आयुष्मान ने पोस्ट करते हुए कहा था कि तुम बेहद स्वीट हो और मैं तुम्हें प्यार करता हूं लेकिन मुझे लगता है कि इस तस्वीर पर बैन लगा देना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement