Advertisement

Film Wrap: रणवीर सिंह ने लॉर्ड्स में किया रैप, PM मोदी ने वीरू देवगन को किया याद

Film Wrap के जरिए जानें फिल्म, टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या-क्या रहा खास. साथ ही जानें क्या है बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सुपरस्टार्स को लेकर बड़ी खबरें.

रणवीर सिंह रणवीर सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2019,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

लॉर्ड्स के मैदान में रणवीर ने किया रैप, हार्डी संधू ने भी जमाई महफिल  

एक्टर रणवीर सिंह अपनी पूरी टीम के साथ इन दिनों इंग्लैंड पहुंचे हैं. वे यहां फिल्म 83 के लिए प्रैक्टिस और शूटिंग करने पहुंचे है. रणवीर 83 के प्रमोशन्स के लिए लॉर्ड्स में आयोजित इंडिया टुडे के खास कार्यक्रम Salaam Cricket 2019 में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वहां पर जमकर मस्ती की. रणवीर ने अपना टाइम आएगा रैप सॉन्ग गाया वही हार्डी संधू ने 'क्या बात है' गाने से सभी का मनोरंजन किया. रणवीर ने कहा, ''हार्डी एक मल्टीटैलेंटेड लड़का है. एक्टिंग करता है, क्रिकेट तो बहुत बढ़िया खेलता है लेकिन सबसे खूबसूरत गाता है.''

Advertisement

PM मोदी ने वीरू देवगन के निधन पर जताया दुखा, अजय की मां के नाम लिखा इमोशनल नोट  

अजय देवगन के पिता वीरू देवगन के निधन से पूरी इंडस्ट्री दुखी है. देवगन परिवार के लिए भी यह बड़ा दुख का समय है. इस दौरान बी टाउन से जुड़े कई लोगों ने अजय के घर पर पहुंचकर उन्हें सपोर्ट किया. अब पीएम नरेंद्र मोदी ने अजय देवगन की मां वीना देवगन के नाम पर्सनल नोट के माध्यम से वीरू देवगन को अपनी श्रद्धांजलि दी है.

नम आंखों से अजय देवगन ने व‍िसर्ज‍ित की प‍िता की अस्थ‍ियां, देखने उमड़े फैंस

बॉलीवुड के एक्टर अजय देवगन के प‍िता एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन का 27 मई को न‍िधन हो गया था. उनके न‍िधन पर बॉलीवुड स‍ितारों ने शोक जताया. वीरू देवगन के देहांत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है. शनिवार को अजय देवगन पिता की अस्थियां लेकर नासिक पहुंचे. यहां उन्होंने रामकुंड में पूरे विधि-विधान से पिता की अस्थियां विसर्जित की.  इस दौरान अजय देवगन को देखने के लिए घाट पर भीड़ इकट्ठा हो गई.

Advertisement

सलमान खान फिल्मों में क्यों नहीं करते किसिंग सीन्स, एक्टर ने बताया  

रोमांटिक फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सलमान खान आज फिल्मों में अपनी दबंग इमेज के लिए जाने जाते हैं. सलमान ने अपने फिल्मी करियर में कई तरह के रोल प्ले किए हैं. लेकिन 3 दशक के अपने लंबे करियर में आजतक सलमान को स्क्रीन पर कभी लिप-लॉक करते हुए नहीं देखा गया. सलमान फिल्मों में इंटीमेट सीन्स करने से बचते हैं, क्योंकि वो ऐसे सीन्स करने में कंफर्टेबल महसूस नहीं करते हैं.

फैशन इवेंट में पहुंचीं मलाइका, स्टाइल‍िश लुक में सोनम-कटरीना

मुंबई में शन‍िवार रात को हुए इवेंट्स में बॉलीवुड की दीवा ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं. इनमें मलाइका अरोड़ा का पैंटसूट और कटरीना-सोनम का लुक सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. मलाइका ने इवेंट में न‍ियॉन ग्रीन कलर का पैंटसूट पहना था. इसे बॉसी लुक देने के लिए मलाइका का हेयर स्टाइल हाई पोनीटेल रखा गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement