Advertisement

Film Wrap: बिना मेकअप के दिखीं दिशा पाटनी, बर्थडे बैश में पहुंचे अर्जुन-मलाइका

Film Wrap के जरिए जानें फिल्म, टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या-क्या रहा खास. साथ ही जानें क्या है बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सुपरस्टार्स को लेकर बड़ी खबरें.

दिशा पाटनी दिशा पाटनी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2019,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

बिना मेकअप के शॉर्ट्स और स्लीपर्स में शॉपिंग करने निकलीं दिशा पाटनी

बॉलीवुड सितारे पर्दे पर जितने ही ग्लैमरस और फुल ऑफ फैशन नजर आएं लेकिन रियल लाइफ में ज्यादातर वे भी रिलैक्स मोड पर रहना ही पसंद करते हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी एक शोरूम से शॉर्ट्स और स्लीपर्स में निकलती नजर आईं. दिशा ने सफेद रंग का क्रॉप टॉप पहना हुआ था और साथ में ब्लैक कलर की कैजुअल शॉर्टस पहन रखी थीं. इसके अलावा उन्होंने व्हाइट कलर के स्लीपर्स पहने हुए थे.

Advertisement

सोनम कपूर के बर्थडे बैश में पहुंचे अर्जुन-मलाइका, देखें तस्वीरें  

सोनम कपूर के बर्थडे बैश में लव बर्ड्स अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने भी शिरकत की. दोनों को अर्जुन की कजिन सोनम कपूर के घर पर स्पॉट किया गया. इस दौरान मलाइका साड़ी पहनी हुई थी जिसमें वो खूबसूरत लग रही थीं. जिम और वेस्टर्न लुक्स में अक्सर मलाइका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. लेकिन इस बार मलाइका ने अपने इंडियन गेटअप से सबको चौंका दिया.

क्यों अपने बेटे की तस्वीर शेयर नहीं करती हैं एकता कपूर, सामने आई वजह  

एकता कपूर ने सरोगेसी के जर‍िए मां बनने की खबर खुद सोशल मीडिया पर शेयर की थी. उन्होंने अपने बेटे का नाम प‍िता के नाम पर रव‍ि रखा है. लेकिन एकता ने कभी अपने बच्चे की तस्वीर शेयर नहीं की. सोशल मीड‍िया पर एक्ट‍िव रहने वाली एकता जब भी इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करती हैं, उनमें पूरा पर‍िवार नजर आता है लेकिन उनका बेटा नहीं. इसके पीछे क्या वजह है इसका खुलासा एक इंटरव्यू में एकता कपूर के भाई तुषार कपूर ने किया.

Advertisement

मार्वल के थौर ने 'इंडिया' क्यों रखा है अपनी बेटी का नाम?

मार्वल की फिल्मों में सुपरहीरो थौर का किरादर निभाने वाले क्रिश हेम्सवर्थ की फिल्म मैन इन ब्लैक: इंटरनेशनल 14 जून को रिलीज हो रही है. इसके अलावा वह एक और चीज को लेकर चर्चा में हैं और वह उनकी बेटी का नाम. उन्होंने अपनी बेटी का नाम का इंडिया रखा है. आईएएनएस के साथ एक इंटरव्यू के दौरान क्रिस ने बेटी का नाम इंडिया रखने का कारण अपनी पत्नी एल्सा पातकी को बताया है. उन्होंने कहा, मेरी पत्नी ने काफी समय तक भारत में वक्त गुजारा है और यही वजह है कि मैंने बेटी का नाम इंडिया में रखा है.

क्या इमरान के ब‍िना अंवत‍िका ने मनाया बेटी का बर्थडे? तलाक की चर्चा जोरों पर

इमरान खान और उनकी पत्नी अवंतिका मलिक के रिश्ते को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा हो रही है. माना जा रहा है कि इस जोड़ी के रिश्तों में दरार आ गयी है और ये दोनों अपने शादी खत्म करने के बारे में सोच रहे हैं. इन दोनों की शादी टूटने की अफवाह तब उड़ी जब खबर आई कि अवंतिका ने इमरान का घर छोड़ दिया है. इस खबर के आने के बाद से अवंतिका मलिक अपनी बेटी इमारा खान के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर रही हैं. बेटी को अपना सारा समय दे रही हैं. अवंतिका और इमारा साथ मिलकर अपना समय यादगार बना रहे हैं. इसकी वजह है 9 जून को इमारा का 5वां जन्मदिन. इस ख़ुशी में अवंतिका ने बेटी के लिए एक बेहद खूबसूरत और पावरफुल पोस्ट भी लिखा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement