Advertisement

Film Wrap: डिंपल कपाड़िया की सेहत खराब, 2020 में आएगा मिर्जापुर 2

फिल्म रैप के साथ जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

डिंपल कपाड़िया डिंपल कपाड़िया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

फिल्म रैप के साथ जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

वॉर की सफलता के बाद बोलीं वाणी कपूर, 'अभी तो बहुत काम करना है'

वाणी कपूर ने अपने करियर की शुरुआत साल 2013 में  फिल्म शुद्ध देसी रोमांस से की थी. इस फिल्म के बाद वे साल 2016 में बेफ्रिके और साल 2019 में वॉर फिल्म में नजर आई हैं. उनकी दूसरी फिल्म बेफिक्रे बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई थी हालांकि अगली ही फिल्म वॉर इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. इसके अलावा वाणी के पास रणबीर कपूर के साथ एक प्रोजेक्ट भी है. इस फिल्म का नाम शमशेरा है और इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड में काफी बज़ बना हुआ है.

Advertisement

नई फिल्म की शूटिंग में जुटे अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत संग करेंगे रोमांस

एक्टर अर्जुन कपूर फिल्म 'पानीपत' में नजर आने वाले हैं. हालांकि पानीपत के रिलीज से पहले ही अर्जुन कपूर ने अपनी नई फिल्म के लिए काम शुरू भी कर दिया है. इस फिल्म में उनके साथ रकुल प्रीत नजर आएंगी. अर्जुन कपूर ने अपनी नई फिल्म की शूटिंग करने को लेकर जानकारी दी है.

जब सलमान बने थे ट्रक ड्राइवर और अभिषेक-ऐश्वर्या लवर्स, वायरल हुआ सीन

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की कुछ साल पहले आई फिल्म 'ढाई अक्षर प्रेम के' ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर खास सफलता हासिल नहीं की हो लेकिन इस फिल्म में एक खास सीन देखने को मिला था. ये पहली बार था जब सलमान, अभिषेक और ऐश्वर्या राय एक ही सीन में नजर आए थे.

Advertisement

2020 में आएगा मिर्जापुर 2, एक साल पूरे होने पर पंकज त्रिपाठी ने किया खुलासा

पंकज त्रिपाठी की पॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर साल 2018 में रिलीज हुई थी. सीरीज अपने कंटेंट की वजह से काफी सुर्खियों में रही थी. इस वेब सीरीज को दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया था. शनिवार को मिर्जापुर ने रिलीज के एक साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर फिल्म की कास्ट में शामिल एक्टर पंकज त्रिपाठी ने एक टीजर के जरिए सभी को मिर्जापुर के एक साल पूरे होने पर बधाई दी है. इसी के साथ वेब सीरीज के दूसरे सीजन को लेकर हिंट भी दे दिया है.

डिंपल कपाड़िया की सेहत खराब, अस्पताल में हाल जानने पहुंचीं बेटी ट्विंकल

सिंगर लता मंगेशकर के बाद अब अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया भी खराब सेहत के कारण अस्पताल में भर्ती हो चुकी हैं. डिंपल कपाड़िया की सेहत काफी खराब है, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच ट्विंकल खन्ना अपनी मां डिंपल कपाड़िया की सेहत का हाल जानने अस्पताल पहुंची.

कसौटी जिंदगी की फेम एक्ट्रेस ने कराया बिकिनी फोटोशूट, वायरल हैं तस्वीरें

टीवी एक्ट्रेस मधुरा नायक अपनी लेटेस्ट फोटोज के लिए चर्चा में हैं. फोटोज में समंदर में पोज देती हुई नजर आ रही हैं. उनकी ये बोल्ड तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement