
फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.
KGF स्टार यश ने अपने फैंस संग मनाया जन्मदिन, काटा 5 हजार किलो का केक
केजीएफ स्टार यश ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया है. जिस तरह से यश के प्रशंसकों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी उससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्टर साउथ इंडस्ट्री का उभरता हुआ सुपरस्टार है. प्रशंसकों का यश के प्रति ये प्यार किसी आश्चर्य से कम नहीं. हर बार की तरह इस बार भी, अभिनेता ने बेहद धूमधाम से अपने जन्मदिन का जश्न मनाया है.
क्या सच में 'कसौटी' की प्रेरणा ने कर ली सगाई? शेयर की स्पेशल तस्वीर
कसौटी जिन्दगी की की प्रेरणा यानी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस ने अपने प्यार का ऐलान पूरी दुनिया के सामने कर दिया है. एरिका ने सोशल मीडिया पर अपने पार्टनर की पहली झलक देते हुए फैंस को बताया है कि वो प्यार में हैं और इस बात से बेहद खुश हैं.
TRP में छाए हिट शो का हिस्सा रहीं ये एक्ट्रेस, बाद में फीका पड़ा जलवा
OTT प्लेटफॉर्म के जमाने में अभी भी लोग टीवी पर सास बहू सागा को देखना पसंद करते हैं. ड्रामा शोज आज भी कईयों की पहली पसंद हैं. संस्कारी बहू या आदर्शवादी करेक्टर निभाकर कई एक्ट्रेसेस को जबरदस्त लोकप्रियता मिली. कई बार ऐसा भी देखा गया है जब बड़े और हिट शो का हिस्सा रहीं एक्ट्रेसेस को दूसरे शोज से पहले जितनी सफलता हासिल नहीं हुई. जानते हैं सुपरहिट शो का फेस रहीं उन एक्ट्रेसेस के बारे में, जिनका जलवा बाद में फीका पड़ गया.
स्ट्रगल के दिनों में खाई थी डायरेक्टर की डांट, आज बॉलीवुड में फेमस हैं सनी
बॉलीवुड एक्टर सनी सिंह निज्जर एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. उनकी पिछली फिल्म उजड़ा चमन दर्शकों के बीच फेमस हुई थी. साथ ही इस फिल्म का नाम आयुष्मान खुराना की बाला से भी जुड़ा था. वजह थी दोनों फिल्मों के विषय का एक होना. जहां आयुष्मान की फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई वहीं सनी की उजड़ा चमन को भी दर्शकों ने पसंद किया था.
83 Movie Character Poster: मोहिंदर अमरनाथ की भूमिका में साकिब सलीम का लुक आया सामने
क्रिकेटर सुनील गावस्कर के किरदार में ताहिर राज भसीन और के. श्रीकांत के लुक में एक्टर जीवा का पोस्टर सामने आने के बाद रणवीर सिंह की फिल्म 83 के निर्माताओं ने अब मोहिंदर अमरनाथ की भूमिका में एक्टर साकिब सलीम का लुक जनता के सामने रखा है.