Advertisement

Film Wrap: विजू खोटे को नम आंखों से दी गई विदाई, सैफ संग करीना का स्टाइलिश अंदाज

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत सोमवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

विजू खोटे विजू खोटे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत सोमवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

तूफान का फर्स्ट लुक रिलीज, खतरनाक लुक में दिखे बॉक्सर फरहान अख्तर

फरहान अख्तर अपनी पर्सनल लाइफ के अलावा अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं. कुछ दिनों पहले उनकी नई फिल्म द स्काई इज पिंक का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. अब उनकी फिल्म तूफान का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ है और इस फिल्म में फरहान एक अलग अवतार में नज़र आएंगे.

Advertisement

विजू खोटे को नम आंखों से परिवार ने दी अंतिम विदाई, नहीं दिखे फिल्मी सितारे

रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी ऐतिहासिक फिल्म शोले में कालिया का किरदार निभाने वाले अभिनेता विजू खोटे का 30 सितंबर को निधन हो गया. 78 वर्षीय विजू पिछले लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. उन्होंने मुंबई स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली.

पति सैफ अली खान संग स्टाइलिश अंदाज में दिखीं करीना कपूर खान

जब स्टाइलिंग की बात आती है तो करीना कपूर का नाम टॉप पर आता है. अपनी फिल्मों के साथ-साथ बेबो अपने फैशन सेंस के लिए भी चर्चा में बनी रहती हैं. सिर्फ करीना ही नहीं बल्कि उनके पति सैफ अली खान के स्टाइल का भी जवाब नहीं है.

BB: बाथरूम साफ करने से नागिन फेम एक्ट्रेस को परेशानी, कहा- गंदी बात है

Advertisement

बिग बॉस 13 में टीवी वर्ल्ड की स्टनिंग एक्ट्रेसेस शामिल हुई हैं. सलमान खान के शो में नागिन में चुड़ैल का रोल कर फेमस हुई एक्ट्रेस माहिरा शर्मा का स्वैग देखने को मिलेगा. वे सीजन 13 की ग्लैमरस कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शुमार हैं. लेकिन ब्यूटीफुल माहिरा बिग बॉस हाउस में मिली वॉशरूम ड्यूटी से परेशान हैं.

17 सालों में इतना बदल गईं कोयना मित्रा, सर्जरी कराने की रही है चर्चा

बिग बॉस 13 में आई बॉलीवुड एक्ट्रेस कोयना मित्रा आपको शायद ही याद हों. फिल्म अपना सपना मनी मनी में काम कर चुकीं कोयना लम्बे समय से बड़े पर्दे से गायब थीं. अब जब वे बिग बॉस 13 में आई हैं, तो उनका लुक देखकर सभी चौंक गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement