Advertisement

Film Wrap: ईशा देओल दूसरी बार बनीं मां, अदनान सामी का ट्विटर एकाउंट हैक

फिल्म रैप के जरिए जानिए सोमवार को क्या हैं टीवी, एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की बड़ी खबरें.

परिवार संग ईशा देओल परिवार संग ईशा देओल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2019,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

फिल्म रैप के जरिए जानिए सोमवार को क्या हैं टीवी, एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की बड़ी खबरें.

श्रीदेवी की बायोपिक में लीड रोल करना चाहती हैं तमन्ना भाटिया

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस में शुमार रहीं श्रीदेवी भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं मगर उनके निधन के एक साल से ज्यादा हो जाने के बावजूद उनके चाहने वाले उन्हें भूला नहीं पाए हैं. उनके चाहनेवालों की लिस्ट में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी शामिल हैं. तमन्ना ने एक इंटरव्यू में बताया कि अगर कभी श्रीदेवी के जीवन पर कोई फिल्म बनती है तो वे उसमें लीड रोल प्ले करना चाहेंगी. साथ ही उन्होंने एक और बात का जिक्र किया जो वे बॉलीवुड में करना चाहती हैं.

Advertisement

अमिताभ बच्चन के बाद अदनान सामी का भी ट्विटर अकाउंट हैक, लगाई इमरान खान की फोटो

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बाद अब सिंगर अदनान सामी का ट्विटर हैंडल भी हैक कर लिया गया है. गौर करने वाली बात ये है कि अदनान का ट्विटर हैंडल भी ठीक उसी तरह से हैक किया गया है जिस तरह सोमवार रात को अमिताभ बच्चन का ट्विटर हैंडल हैक किया गया था. अदनान के ट्विटर प्रोफाइल के कवर पेज पर भी वही तस्वीर लगाई गई है जो अमिताभ के हैंडल पर लगाई गई थी.

भाई बहन के अनैतिक संबंधों की वजह से चर्चा में रहा गिरीश कर्नाड का ये नाटक

गिरीश कर्नाड के निधन से भारतीय सिनेमा और रंगमंच की दुनिया में शोक की लहर है. गिरीश कर्नाड ने अपने करियर में स्क्रिप्ट राइटिंग, एक्टिंग, निर्देशन और टीवी प्रेजेंटर के रूप में बहुत सारे तरह के काम किए. लेकिन उन्हें नाटकों के लिए ही याद किया जाता है. उन्होंने कन्नड़ में कई सारे नाटक लिखे जो समाज के संवेदनशील मुद्दों को दर्शाते हैं. इनमें से तुगलक, ययाति जैसे नाटक बहुत मशहूर हुए, मगर गिरीश कर्नाड का एक नाटक ऐसा भी था जिसपर ज्यादा बात नहीं हुई. ये नाटक था अंजू मलिगे. गिरीश कर्नाड ने लेखन के अपने शुरुआती सालों में इसे लिखा था.

Advertisement

झोले में मिठाई लेकर बेटी ईशा, नात‍िन को देखने अस्पताल पहुंचे हेमा-धर्मेंद्र

एक्ट्रेस ईशा देओल दूसरी बार मां बनी हैं. उन्होंने सोशल मीड‍िया पर मंगलवार को फैंस के साथ इस खबर को शेयर किया. ईशा देओल इस वक्त ह‍िंदुजा अस्पताल में एडमिट हैं. बेटी ईशा देओल के मां बनने की खबर सुनते ही हेमा माल‍िनी और धर्मेंद्र भी बेटी से मिलने अस्पताल पहुंचे.

अर्जुन रेड्डी फेम शालिनी ने बिकिनी में शेयर की फोटो, यूजर बोले- टूट गया दिल

सुपरहिट तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी से सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस शालिनी पांडे इन दिनों ट्रोलर्स के निशाने पर हैं.  दरअसल, शालिनी पांडे ने अपने सोशल अकाउंट पर बिकिनी में फोटो शेयर किए हैं. शालिनी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. बीते दिनों भी शालिनी ने बिकिनी में अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. बिकिनी में शालिनी की फोटो देखने के बाद एक ओर जहां कुछ यूजर्स शालिनी के बोल्ड अंदाज की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर कुछ यूजर्स शालिनी को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement