
फिल्म रैप के जरिए जानिए शनिवार को फिल्म एंटरटेनमेंट और टीवी की दुनिया में क्या रहा खास.
रेमो डिसूजा की पत्नी का शानदार ट्रांसफॉर्मेशन, 7 महीनों में हुईं फिट
पिछले कुछ समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिटनेस को लेकर जागरूकता जबरदस्त स्तर पर आगे बढ़ी है. जहां सभी टॉप सितारे काफी फिट हैं वही कई डायरेक्टर्स, कोरियोग्राफर्स और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी अपनी फिटनेस पर ध्यान देने लगे हैं. हाल ही में मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा की पत्नी लिजेल डिसूजा ने भी अपनी वेट लॉस यात्रा को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. लिजेल ने अपनी इस फिटनेस यात्रा को पिछले साल अक्तूबर-नवंबर में शुरू किया था और उनकी हालिया तस्वीरों में वे शानदार ट्रांसफॉर्मेशन करने में कामयाब रही हैं.
कबीर सिंह की बुराई कर रहे लोगों को निर्देशक संदीप रेड्डी का करारा जवाब
बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही शाहिद कपूर स्टारर फिल्म कबीर सिंह के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म की निंदा कर रहे लोगों को जवाब दिया है. अब तक तकरीबन 220 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी कबीर सिंह के निर्देशक संदीप रेड्डी ने कहा, "संभवतः उन्होंने प्यार को कभी सही ढंग से महसूस ही नहीं किया. वो सिर्फ फेमिनिस्ट साइड पर हैं, वो किसी और बारे में बोलते ही नहीं. उन्हें मुझसे नफरत है."
इमरान हाशमी की नेटफ्लिक्स सीरीज का फर्स्ट लुक आउट, इस दिन होगी रिलीज
एक्टर इमरान हाशमी अब नेटफिलिक्स की बेवसीरीज में नजर आने वाले हैं. वेब सीरीज का नाम है 'बार्ड ऑफ ब्लड'. सुपरस्टार शाहरुख खान इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. बार्ड ऑफ ब्लड, 27 सितंबर को रिलीज होगी. वेब सीरीज का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. शाहरुख खान ने ट्वीट कर लिखा, "27 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर एक्शन से भरपूर सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' के लिए तैयार रहें." इमरान हाशमी ने भी वेब सीरीज का फर्स्ट लुक शेयर किया.
हनीमून पर न्यूलीमैरिड राजीव-चारु, रोमांटिक अंदाज में किया लिपलॉक
न्यूलीमैरिड कपल चारु असोपा और राजीव सेन ने शादी के बाद थाइलैंड की रोमांटिक लोकेशन पर अपना मिनी हनीमून एन्जॉय किया. दोनों हाल ही में एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करके अपने हनीमून से वापस लौटे हैं. राजीव और चारु ने अपने हनीमून की कई रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. कपल के हनीमून की सभी रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं.
अमिताभ बच्चन ने पुराने दिनों को किया याद, 'काका' संग शेयर की तस्वीर
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री में लगभग 5 दशक से सक्रिय हैं. इस दौरान उन्होंने तमाम कलाकारों के साथ एक से बढ़ कर एक फिल्मों में काम किया. जब वे इंडस्ट्री में आए थे तो उस समय राजेश खन्ना बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार थे. ऐसे दौर में आकर उन्होंने एंग्री यंग मैन की इमेज बनाई और अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग तैयार कर ली. अमिताभ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं . उन्होंने पुराने दिनों को याद किया है और 70 के दशक के दो बड़े कलाकारों संग पुरानी तस्वीर साझा की है. इसके अलावा अपनी फिल्म लावारिस की भी एक तस्वीर उन्होंने शेयर की.