Advertisement

Film Wrap: ये उन दिनों... के फैंस के लिए खुशखबरी, बिकिनी में FIR फेम कविता

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में मंगलवार को क्या रहा खास.

ये उन दिनों की बात है ये उन दिनों की बात है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में मंगलवार को क्या रहा खास.

नवाब शाह संग पूजा बत्रा ने ऐसे लिए थे फेरे, सामने आईं सीक्रेट शादी की तस्वीरें

पूजा बत्रा बॉयफ्रेंड नवाब शाह संग शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने अपनी शादी को काफी सीक्रेट रखा. शादी 4 जुलाई को सम्पन्न हुई. पूजा बत्रा और नवाब शाह की शादी की तस्वीरें सामने आ गई हैं. सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.

Advertisement

नच बलिए के सेट पर TV एक्ट्रेस ने राहुल महाजन को जड़ा थप्पड़, ये है वजह

डांस रियलिटी शो नच बलिए 9 का जल्द ही प्रीमियर होने वाला है. इस बार डांस शो में टीवी वर्ल्ड के बड़े-बड़े सितारे पार्टिसिपेट करेंगे. नच बलिए के ग्रैंड प्रीमियर को और एंटरटेनिंग बनाने के लिए टीवी के नामी चेहरे गेस्ट कपल बनकर आएंगे. शो एक भ्रम...सर्वगुण संपन्न की एक्ट्रेस श्रेनु पारिख और बिग बॉस में दिखे राहुल महाजन भी बतौर गेस्ट कपल प्रीमियर के दिन नजर आएंगे.

ये उन दिनों... के ऑफ एयर होने से दुखी फैंस के लिए खुशखबरी

टीवी शो ये उन द‍िनों की बात है जल्द बंद होने जा रहा है. इस शो के बंद हो जाने से फैंस काफी दुखी हैं. सोशल मीड‍िया पर शो को चलाए जाने की अपील कई फैंस ने की है. शो की पॉपुलैर‍िटी को देखते हुए मेकर्स बड़ा फैसला लेने की सोच रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताब‍िक शो का नया सीजन भी आएगा.

Advertisement

बिकिनी में FIR फेम कविता कौशिक का ग्लैमरस लुक, पति संग किया योगा

टीवी सीरियल एफआईआर में च्रंदमुखी चौटाला के किरदार से मशहूर हुई कविता कौशिक फिटनेस फ्रीक हैं. सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती हैं. अब कविता की पति रोनित बिस्वास संग योग करते हुए एक तस्वीर वायरल हो रही है. इसके अलावा कविता की बिकिनी फोटो भी चर्चा में बनी हुई है. फोटो शेयर करते हुए कविता ने एक नोट भी लिखा है. ब्लू कलर की बिकिनी में कविता योगा पोज दे रही हैं.

कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस श्रद्धा को लगी चोट, छोड़ेंगी नच बलिए 9?

नच बलिए सीजन 9 का ग्रैंड प्रीमियर इस हफ्ते ऑन एयर होगा. शो को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. शो में इस बार एक्स कपल्स का जलवा देखने को मिलेगा. सीरियल में श्रद्धा आर्या अपने एक्स बॉयफ्रेंड आलम मक्कड़ संग हिस्सा ले रही हैं. लेकिन बैक इंजरी के चलते श्रद्धा अपनी रिहर्सल नहीं कर पा रही हैं. उन्हें अपनी रिहर्सल में परेशानी हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement