Advertisement

Film Wrap: वीकेंड का वार में घरवालों पर बरसे सलमान, सूमो सूट में दिखे राजकुमार

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, हॉलीवुड, बॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में शनिवार के दिन, क्या रहीं बड़ी खबरें.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, हॉलीवुड, बॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में शनिवार के दिन, क्या रहीं बड़ी खबरें.

बिग बॉस वीकेंड का वार में घरवालों पर बरसे सलमान खान, सुनाई खरी-खोटी

बिग बॉस के घर में एंट्री किए कंटेस्टेंट को एक हफ्ता होने वाला है. अब शो में वीकेंड का वार की भी तैयारी हो चुकी हैं. शनिवार रात शो के होस्ट सलमान खान आएंगे. इस एपिसोड में सलमान सभी कंटेस्टेंट की क्लास लेंगे.

Advertisement

बिग बॉस में 'पंजाब की कटरीना' को इस सॉन्ग पर डांस कराएंगे सलमान

बिग बॉस सीजन 13 का पहला हफ्ता खत्म हो चुका है और पहले वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान खान घरवालों की क्लास लगाते हुए दिखाई देंगे. शो के मेकर्स ने हाल ही में एक प्रोमो जारी किया था जिसमें सलमान घर की बहुओं देवोलीना और रश्मि देसाई को डांटते नजर आ रहे थे.

सूमो सूट में राजकुमार राव ने किया क्लासिकल डांस, हंसते-हंसते लोटपोट हुए दर्शक

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव अपनी एक्ट‍िंग स्क‍िल्स के लिए मशहूर हैं. कॉमेडी हो चाहे गंभीर रोल, राजकुमार हर किरदार में खुद को ढाल कर दर्शकों की उम्मीदों पर हर बार खरा उतरते हैं. हाल ही में उन्होंने एक कॉमेडी शो में अपने डांसिंग टैलेंट से सभी को जमकर हंसाया.

बेटी इनाया और कुणाल संग सोहा ने यूं मनाया बर्थडे, शेयर की फोटोज

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने 4 अक्टूबर को अपना 41वां बर्थडे मनाया. सोहा ने बेटी इनाया, पति कुणाल खेमू और मां शर्मिला के साथ अपने इंस्टा स्टोरी पर फोटो शेयर की है.

पति आनंद संग वेकेशन पर निकलीं सोनम कपूर, साथ में ये कपल भी आया नजर

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर फैमिली और काम के बीच बैलेंस करना जानती हैं. वह कितनी भी बिजी क्यों न हो पति आनंद आहूजा के साथ टाइम स्पेंड करना मिस नहीं करती हैं. हाल ही में ये कपल हॉलीडे के लिए निकल चुका है लेकिन इस बार ये कपल अकेला नहीं बल्कि उनके साथ सोनम की बहन रिया कपूर और उनके बॉयफ्रेंड करण बूलानी भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement