Advertisement

Film Wrap: बर्तन धोता था ये सुपरस्टार, इस देश में रिलीज नहीं होगी इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड

Film Wrap के जरिए जानें फिल्म, टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या-क्या रहा खास. साथ ही जानें क्या है बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सुपरस्टार्स को लेकर बड़ी खबरें.

देव अधिकारी देव अधिकारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2019,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

बचपन में बर्तन धोता था ये बंगाली सुपरस्टार, अब जीता है ऐसी लाइफ

बंगाल के एक छोटे से गांव में जन्मे देव अधिकारी एक ऐसी शख्सियत हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर छोटी उम्र में बहुत सारे मुकाम हासिल कर लिए हैं. देव को टॉलीवुड इंडस्ट्री में सुपरस्टार का दर्जा हासिल है. रिपोर्ट्स की मानें तो बंगाली सिनेमा के इतिहास में देव अधिकारी अभी तक के सबसे हाई पेड एक्टर हैं. देव एक्टिंग के साथ सिंगर, प्रोड्यूसर, स्क्रीन राइटर और पॉलिटिशियन भी हैं. बंगाली सिनेमा में अपनी कामयाबी का परचम लहराने वाले देव ने राजनीति में भी बड़ी सफलताएं हासिल की हैं.

Advertisement

महज एक डायलॉग के चलते इस देश में रिलीज नहीं होगी अर्जुन कपूर की इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड 

अर्जुन कपूर की फिल्म इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड 24 मई को रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में अर्जुन कपूर एक अलग ही अवतार में नजर आएंगे लेकिन अर्जुन के दुबई के फैन्स के लिए बुरी खबर है क्योंकि यह वहां पर रिलीज नहीं हो रही है. इसके पीछे का कारण फिल्म का एक डायलॉग बताया जा रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, UAE  सेंसर बोर्ड ने फिल्म को रिलीज नहीं करने का फैसला लिया है क्योंकि इसमें एक आपत्तिजनक डायलॉग है. फिल्म में बताया गया है कि दुबई आतंकवादियों का गढ़ है और यह बात बोर्ड को सही नहीं लगी

सत्ता से सरकार तक: दिलचस्प है राजनीति पर बनी फिल्मों में शह और मात का खेल

Advertisement

बॉलीवुड में यूं तो लगभग हर सब्जेक्ट पर फिल्में बनती रही हैं. राजनीति भी अछूता नहीं है. राजनीति पर समय समय में तमाम फ़िल्में बनती रही हैं. इनमें कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खूब चलीं तो कुछ औंधे मुंह गिर गईं. इन दिनों देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर जबरदस्त माहौल है. 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे भी आ जाएंगे. ऐसे में आइए जानते हैं बॉलीवुड की कुछ फिल्मों के बारे में जिनका सब्जेक्ट पूरी तरह से राजनीतिक रहा हैं. वैसे यह भी बताते चलें कि इनमें तमाम फिल्मों की कहानियां काल्पनिक हैं.

सारा का हाथ थामे कार में बैठे थे कार्त‍िक, कैमरा देखकर यूं छ‍िपाया चेहरा

सैफ अली खान और अमृता स‍िंह की बेटी सारा अली खान कई बार ये जाह‍िर कर चुकी हैं कि वो एक्टर कार्त‍िक आर्यन को पसंद करती हैं. कार्त‍िक-सारा की ये जोड़ी इन द‍िनों फिल्म लव आज कल 2 में साथ काम भी कर रहे हैं. लेकिन ऑन स्क्रीन रोमांस के साथ दोनों का ऑफ स्क्रीन रोमांस भी देखने को मिल रहा है.

अवंत‍िका ने नाम से हटाया इमरान का सरनेम? तलाक पर मां ने भी तोड़ी चुप्पी

आमिर खान के भांजे एक्टर इमरान खान और अवंति‍का के र‍िश्ते में दरार की हर तरफ चर्चा है. र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक दोनों के र‍िश्ते में काफी दूर‍ियां आ गई हैं ज‍िसकी वज‍ह है आपसी मतभेद बढ़ गया है. हालांकि दोनों के बीच चल रहे व‍िवाद को पर‍िवार खत्म करने की कोश‍िश में है, लेकिन अवंत‍िका ने अपने नाम से इमरान खान का सरनेम खान हटाने के बाद ये मामला संभलता ज्यादा गंभीर दिख रहा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement