Advertisement

Film wrap: 'तुम्हारी सुलु' ट्रेलर रिलीज, आमिर खान भूले मिताली राज का नाम

सीक्रेट सुपरस्टार के प्रमोशन के लिए इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के T20 मैच के लिए पहुंचे आमिर खान से हुई ये चूक, नहीं बता पाए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज का नाम. विद्या बालन फिर एंटेरटेन करने लौंटी, उनकी फिल्म तुम्हारी सुलु का ट्रेलर रिलीज. जानें बॉलीवुड में और क्या रहा खास.

film wrap film wrap
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

सीक्रेट सुपरस्टार के प्रमोशन के लिए इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के T20 मैच के लिए पहुंचे आमिर खान से हुई ये चूक, नहीं बता पाए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज का नाम. विद्या बालन फिर एंटेरटेन करने लौंटी, उनकी फिल्म तुम्हारी सुलु का ट्रेलर रिलीज. जानें बॉलीवुड में और क्या रहा खास.

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की फीस के बाद आमिर ने की दूसरी गलती, भूले मिताली राज का नाम

Advertisement

सीक्रेट सुपरस्टार के प्रमोशन के लिए आमिर खान इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के T20 मैच में पहुंचे थे. हालांकि मैच तो बारिश की वजह से नहीं हो सका. लेकिन आमिर की एक गलती से ये सुर्खियों में आ गया है. दरअसल, मिस्टर परफेक्शनिस्ट यहां एक बड़ी गलती कर गए. इस वजह से उनकी आलोचना हो रही है. वो बातचीत के दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज का नाम नहीं बता पाए. आमिर खान और जयरा वसीम की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार की कहानी महिला केंद्रित है. उनकी पिछली फिल्म दंगल की कहानी तो महिला खिलाड़ियों पर ही आधारित थी.

25 साल में कई एक्ट्रेसेस का यौन उत्पीड़न! शर्मनाक हैं इसकी हरकतें

दिल के बटन से फोन लगाइए, आपके सपने उड़ाने आ रही हैं 'तुम्हारी सुलु'

विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म् 'तुम्हारी सुलु' काफी चर्चा में है. शनिवार को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया है. ढाई मिनट के ट्रेलर में विद्या का बहुत शानदार लुक नजर आया है. ट्रेलर में ह्यूमर सीन और संवाद मजेदार बन पड़े नजर आ रहे हैं. माना जा सकता है कि विद्या का एक अलग अंदाज देखने को मिलेगा. विद्या के मिडिल क्लास फैमिली वाली शादीशुदा महिला सुलु के किरदार में हैं जो अपने पति और बच्चे के साथ रहती हैं. सुलु काफी चंचल और खुशमिजाज महिला है जो अक्सर रेडियो ऑफर्स जीतती रहती है. लेकिन एक दिन वो देखती है कि रेडियो जॉकी बनने का कॉन्टेस्ट शुरू हुआ है. सुलु रेडियो के ऑफिस जाकर रेडियो जॉकी बनने की इच्छा जाहिर करती हैं और इस तरह रेडियो पर शुरू होता है 'साड़ी वाली भाभी का लेट नाइट शो'. इसमें वो रेडियो कॉलर्स से बातचीत करती हैं. आगे जो मजेदार बातें सामने आती हैं वो आपको ट्रेलर देखकर जान सकते हैं. वाइफ के रूप में सुलु के किरदार में विद्या को काफी चिलाआउट पर्सन के तौर पर दिखाया जा रहा है. अपने पति और बच्चे के साथ मस्तमौला अंदाज में रहती सुलु को जब गिफ्ट में प्रेशरकुकर मिलता है तो वो घर की जरूरत को देखते हुए उसे रिप्लेस करके टीवी की मांग करती है. कम मेकअप और साड़ी लुक में विद्या को एकदम नेचुरल रखा गया है. वहीं विद्या के पति के रोल में नजरी आ रहे एक्टर मानव कौल भी काफी अच्छी अदाकारी करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

Bigg Boss 11: इस वीकेंड घर से बेघर हो सकते हैं ये घरवाले

मुझसे कहा गया कि कम फीस लो, नहीं तो हटा दी जाओगी: प्र‍ियंका

प्रियंका चोपड़ा अपने टीवी शो क्वांटिको-3 की शूटिंग के लि‍ए अमेरिका में हैं. इस दौरान शुक्रवार को प्रियंका को यूनिसेफ एम्बेसडर की ओर से वैराइटी मैगजीन द्वारा 'पावर ऑफ वुमन' के सम्मान से नवाजा गया. इस समारोह में प्रियंका ने बेहद मार्मिक स्पीच दी. उन्होंने अपने बीते दिनों के संघर्ष को याद करते हुए कहा, 'कॅरियर की शुरुआत में जब मैं 18 या 19 साल की थी, तब मुझे हास्यास्पद शर्तों पर काम करने के लिए मजबूर किया जाता था. मुझसे कहा जाता था कि कम सैलेरी लो, वरना तुम्हें किसी और से रिप्लेस कर दिया जाएगा. महिलाएं इस एंटरनेटमेंट बिजनेस में रिप्लेसेबल हैं. इस घटना को मैं कभी नहीं भूल सकती. मैंने तय कर लिया था कि मैं इंडस्ट्री में रिप्लेसेबल नहीं, स्टेबल बनूंगी.' प्रियंका चोपड़ा पहले भी कह चुकी हैं कि फीमेल एक्टर्स किसी के भी पीछे जाकर खड़ी हो सकती हैं. आज भी दुनियाभर में मेल एक्टर की तुलना में एक्ट्रेसेस को कम फीस दी जाती है.' प्रियंका ने इस इवेंट में बताया कि कैसे उन्होंने गैर फिल्मी परिवार से होने के बावजूद बॉलीवुड फिल्मों में अपनी जगह बनाई. प्रियंका ने इस इवेंट में हॉलीवुड की सबसे ज्यादा चैरिटी वाली एक्ट्रेसेस से मुलाकात की. इन एक्ट्रेसेस में केली क्लार्कसन और पैटी जेन्किन्स आदि शामिल हैं.

Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर दिवाली भिड़ंत से पहले साथ दिखे आमिर-अजय, देखें PHOTO

1997 की फिल्म 'इश्क' में अपनी जुगलबंदी से दर्शकों को मनोरंजन करने वाले आमिर और अजय देवगन की दिवाली में बॉक्स ऑफिस पर टक्कर होने वाली है. लेकिन इस क्लैश का इनकी दोस्ती पर कोई असर नहीं पड़ा है. हाल ही में दोनों एक्टर्स ने आपस में मुलाकात की है. आमिर और अजय ने इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की है. आमिर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, काफी समय बाद अजय देवगन से मिला. वह एक शानदार इंसान हैं. वहीं अजय देवगन भी कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने फोटो कैप्शन लिखा, अच्छे लोग हमेशा जीतते हैं. सीक्रेट हो या ना हो. आमिर को सीक्रेट सुपरस्टार के लिए मेरी शुभकामनाएं.

जब अमिताभ के सामने सचिन तेंदुलकर को बेटे के कारण होना पड़ा शर्मिंदा

45 साल की ये कुंवारी एक्ट्रेस शादी के सवाल पर ऐसे करती हैं रिएक्ट

तब्बू दिवाली पर रिलीज हो रही अपनी फिल्म 'गोलमाल अगेन' में नजर आने वाली हैं. वे इस फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं. बता दें कि तब्बू गोलमाल अगेन में एक तांत्र‍िक के रोल में होंगी, जो लोगों की समस्याएं दूर करती है. जब भी तब्बू की फिल्म आती है तो उनकी शादी की बात जरूर उठती है. वे बॉलीवुड की उन चुनिंदा एक्ट्रेस में से हैं, जिन्होंने 45 की उम्र में अभी तक शादी नहीं की है. जानिए इस बार उन्होंने इस सवाल पर क्या कहा. जब तब्बू मीडिया से रूबरू हुई तो पहले ही समझ गईं कि उनसे क्या पूछा जाएगा. उन्होंने जवाब दिया, जानती हूं, "आप लोग मुझसे मेरी शादी के बारे में पूछेंगे. मुझे लगता है कि पूरी दुनिया को मेरी और सलमान की शादी की ही चिंता है." बता दें कि सलमान खान भी 51 साल के होकर अब तक कुंवारे हैं. बता दें कि तब्बू के अफेयर की खबरें कई बार आईं, लेकिन ये प्यार या शादी से बहुत दूर ही रहीं. नागार्जुन के साथ उनका अफेयर वास्तविक माना जाता है. कहा जाता है कि नागार्जुन से तब्बू बहुत प्यार करती थी. दोनों की मुलाकात उस समय हुई थी जब उन्होंने फिल्म में साथ काम किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement