Advertisement

film wrap: ऐश्वर्या-आर माधवन करेंगे रोमांस, प्रभास ने चुने 'साहो' के तीन विलेन

ऐश्वर्या राय और आर माधवन फिल्म फन्ने खान में रोमांटिक अंदाज में आ सकती हैं नजर लेकिन वरुण और आलिया ने आखि‍र साथ में फिल्म करने से क्यों किया इंकार... जानें बॉलीवुड की ऐसी कई चटपटी खबरें.

फिल्म रैप फिल्म रैप
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

ऐश्वर्या राय और आर माधवन फिल्म फन्ने खान में रोमांटिक अंदाज में आ सकती हैं नजर लेकिन वरुण और आलिया ने आखि‍र साथ में फिल्म करने से क्यों किया इंकार... जानें बॉलीवुड की ऐसी कई चटपटी खबरें.

ऐश्वर्या राय के साथ अनिल कपूर नहीं आर माधवन करेंगे रोमांस

ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म फन्ने खान में मुख्य भूमिका निभाएंगी. इस फिल्म में पहली बार ऐश्वर्या और थ्री ईडियट्स फेम आर. माधवन रोमांस करते नजर आ सकते हैं. पहले ऐश्वर्या के अपोजिट फन्ने खान में अनिल कपूर को साइन किए जाने की खबर थी, लेकिन ये अफवाह साबित हुई. इसके बाद कई रिपोर्ट्स आईं, जिनमें ऐश्वर्या के अपोजिट राजकुमार राव, विकी कौशल या विवेक ओबेरॉय के कजिन अक्षय ओबेरॉय के होने की संभावना जताई गई.

Advertisement

कभी ओवरवेट का शिकार हुईं ऐश्वर्या अब देंगी करारा जवाब

बॉलीवुड के ये तीन हीरो, साहो में बनेंगे विलेन, प्रभास ने चुने नाम

बाहुबली के बाद से दर्शकों को प्रभास की अगली फिल्म का इंतजार है. अब जब उनकी अगली फिल्म का नाम सामने आ गया है और शूटिंग भी शुरू होने वाली है. अब चर्चा है इस फिल्म की बाकी की कास्ट को लेकर. कुछ समय पहले ही इस फिल्म मे उनके साथ काम करने वाली हीरोइन का नाम सामने आया था. हालांकि इसके लिए तय किए गए श्रद्धा कपूर के नाम को सुनकर खुशी कम लोगों को हुई और ज्यादातर लोगों ने इसकी आलोचना की. अब इस फिल्म की स्टार-कास्ट से जुड़ा एक और नाम सामने आया है. ये नाम है जैकी श्रॉफ का. जैकी इस फिल्म में विलेन का किरदार करते नजर आएंगे.

Advertisement

पाकिस्तान में बैन हुई 'पार्टिशन 1947', ट्विटर पर पाक को मिलीं गालियां

भारत और पाकिस्तान के विभाजन पर बनी गुरिंदर चड्ढा की फिल्म पार्टिशन 1947 को पाकिस्तान ने बैन कर दिया गया है. हालांकि, अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्ट‍ि नहीं हुई है. पाक में फिल्म के बैन की खबर आने के बाद ट्विटर पर BannedInPakistan हैशटैग चल पड़ा. इस पर यूजर्स ने इस बैन को गलत बताया और पाकिस्तान की जमकर आलोचना की. बता दें कि ये फिल्म भारत की आजादी और उसके बंटवारे की कहानी है. इस बंटवारे में भारत के अंतिम वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन और भारत-पाकिस्तान की सीमाएं तय करने वाले रेडक्ल‍िफ की भूमिका भी बताई गई है. फिल्म को हॉलीवुड में पहले ही रिलीज किया जा चुका है. पार्टिशन 1947 में हुमा कुरैशी और दिवंगत ओम पुरी अहम किरदार में हैं. पाकिस्तान में इस फिल्म को बैन करने की खबर है.

दर्दनाक सड़क हादसों में गई इन एक्टर्स की जान

 

साथ काम नहीं करना चाहते वरुण और आलिया, रिलेशनशिप है वजह !

स्टूडेंट ऑफ द ईयर से लेकर बद्रीनाथ की दुल्हनियां तक वरुण धवन और आलिया भट्ट की केमिस्ट्री हमेशा ही दर्शकों को पसंद आई है. लेकिन हाल ही में एक रिपोर्ट की मानें, तो वरुण आलिया यानी वारिया की यह जोड़ी एक साथ काम नहीं करना चाहती. बात सिर्फ चाहने तक सीमित नहीं है. सुनने में आया है कि दोनों ने काफी सख्ती के साथ ये फैसला कर लिया है, अब दोनों साथ काम नहीं करेंगे. करियर की शुरुआत से लेकर अब तक वरुण और आलिया लगभग आठ फिल्में कर चुके हैं. इनमें से तीन फिल्में दोनों ने एक साथ की थीं. हो सकता है कि इसी वजह से अब दोनों एक दूसरे से दूरी बनाकर कुछ नये को स्टार्स के साथ काम करना चाहते हों.

Advertisement

शाहिद और मीरा के इस प्यार को देखकर लड़कियों को हो रही है जलन, फोटो वायरल

आजकल शाहिद कपूर पत्नी मीरा राजपूत और बेटी मीशा के साथ विदेश में छुट्टियां मना रहे हैं. शाहिद ने पत्नी मीरा के साथ एक प्यारी-सी रोमांटिक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस तस्वीर को शाहिद ने कैप्शन दिया है - माई लव. यकीनन ऐसा प्यार देखकर तो हर लड़की बस यही चाहेगी कि पति हो तो ऐसा.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement