Advertisement

Film Wrap: मां संग वोट देने पहुंचीं अनुष्का, सनी देओल का पहला चुनावी भाषण

फिल्म रैप के जरिए जानिए शुक्रवार को फिल्म और टीवी की दुनिया में क्या रहा खास. एवेंजर्स एंडगेम ने धमाकेदार कमाई कर रही है. इसके अलावा मुंबई में वोटिंग के दौरान बड़े सितारे वोट देने पहुंचे. इसमें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, रेखा जैसे कलाकार शामिल थे.

मां संग अनुष्का शर्मा मां संग अनुष्का शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

फिल्म रैप के जरिए जानिए शुक्रवार को फिल्म और टीवी की दुनिया में क्या रहा खास. एवेंजर्स एंडगेम ने धमाकेदार कमाई कर रही है. इसके अलावा मुंबई में वोटिंग के दौरान बड़े सितारे वोट देने पहुंचे. इसमें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, रेखा जैसे कलाकार शामिल थे.

19 साल पहले KBC ने अमिताभ को द‍िया था जीवनदान, फिर अभ‍िनंदन को तैयार ब‍िग बी

Advertisement

टीवी की दुन‍िया के सबसे मशहूर क्व‍िज शो कौन बनेगा करोड़पत‍ि के 11वें सीजन की शुरुआत जल्द होने जा रही है. शो के लिए 1 मई से रात 9 बजे रज‍िस्ट्रेशन की शुरुआत हो रही है. केबीसी के नए प्रोमो के साथ ब‍िग बी की दमदार आवाज एक बार फिर सुनी जा सकती है. नए प्रोमो में अमिताभ बच्चन उम्मीद जगाते हुए कोश‍िश करने का संदेश दे रहे हैं. केबीसी का ये नया सीजन अगस्त में आने की संभावना है. ये रही केबीसी के नए सीजन की बात लेकिन सबसे खास है इसका पहला एप‍िसोड.

सनी देओल का पहला चुनावी भाषण- देशभक्त हूं, ये ढाई किलो का हाथ जिस पर पड़ता है...

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल, पिता धर्मेंद्र की राह पर हैं. धर्मेंद्र भाजपा के टिकट पर लोकसभा सांसद रह चुके हैं. सोमवार को सनी देओल ने पंजाब की गुरुदासपुर लोकसभा सीट से भाजपा और अकाली गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया. बताते चलें कि धर्मेंद्र भाजपा के टिकट पर लोकसभा सांसद रह चुके हैं.

Advertisement

श्रीलंका पर हमले, पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मालिक ने भारत को कहा- ग्लोबल टेररिस्ट

गुड फ्राइडे के दिन आतंकी हमलों से श्रीलंका दहल गया था. हमलों के बाद इसके मास्टरमाइंड से जुड़ी एक खबर सामने आई. कहा गया कि हमलों के मास्टरमाइंड ने केरल में कुछ समय बिताया था. इस खबर के सामने आने के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मालिक ने बेहूदा आरोप लगाते हुए भारत की आलोचना की है. एक रिपोर्ट में सामने आया था कि इस्लामिक आतंकी जाहरान हाशिम, जो श्रीलंका में बम धमाकों का मास्टरमाइंड था, उसने केरल में कुछ दिन ट्रेनिंग ली थी.

मां संग वोट देने पहुंचीं अनुष्का शर्मा, दीपिका, शाहरुख ने भी डाला वोट

चुनावों का मौसम चल रहा है. चौथे चरण का चुनाव महाराष्ट्र में चल रहा है. मुंबई में भी 6 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं. इस दौरान तमाम बॉलीवुड सितारे वोट देने के लिए पहुंच रहे हैं. सेलिब्रिटीज की तस्वीरें सामने आ रही हैं जिसमें वे बड़े उत्साह से वोट देते नजर आ रहे हैं. अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण से लेकर शाहरुख खान तक ने वोट डाला.

हार्दिक के हर छक्के पर टूट रहा था SRK का दिल, श्लोका मना रही थीं जश्न

रविवार को इडेन गार्डन में मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच आईपीएल का जोरदार मुकाबला हुआ. अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए पवैलियन में KKR की ओर शाहरुख खान-जूही चावला और MI के लिए अंबानी परिवार की बहू श्लोका मेहता स्टेडियम में मौजूद थीं. रोमांच से भरपूर इस मैच में खूब चौके छक्के लगे. हालांकि ये मैच शाहरुख खान की टीम KKR ने जीत किया. लेकिन जब तक मुंबई इंडियंस के हार्दिक पांड्या मैदान पर चौके-छक्के जड़ रहे थे, पहाड़ जैसा लक्ष्य देने के बावजूद कोलकाता की जीत असंभव नजर आ रही थी. हार्दिक के बैट से निकले छक्कों पर शाहरुख खान और जूही चावला की टेंशन देखने लायक थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement