Advertisement

Film wrap: सेलिना जेटली दोबारा बनी मां लेकिन, सरेआम बेइज्जती से रो पड़ी रजनीकांत की 'बेटी'

बोल्ड एक्ट्रेस और एक्टिविस्ट सेलिना जेटली ने शनिवार रात दशहरे के मौके पर अपने दूसरी बार मां बनने की खबर फेसबुक के जरिये फैंस के साथ शेयर की. मगर इस बार गुडन्यूज के साथ एक सैड न्यूज भी जुड़ी है. दो नन्हे ट्विंस उनकी जिंदगी में आए, लेकिन उनमें से एक उनके साथ ज्यादा वक्त तक नहीं रह सका. बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में और क्या रहा खास, यहां जानें:

film wrap film wrap
पूजा बजाज
  • ,
  • 01 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

बोल्ड एक्ट्रेस और एक्टिविस्ट सेलिना जेटली ने शनिवार रात दशहरे के मौके पर अपने दूसरी बार मां बनने की खबर फेसबुक के जरिये फैंस के साथ शेयर की. मगर इस बार गुडन्यूज के साथ एक सैड न्यूज भी जुड़ी है. दो नन्हे ट्विंस उनकी जिंदगी में आए, लेकिन उनमें से एक उनके साथ ज्यादा वक्त तक नहीं रह सका. बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में और क्या रहा खास, यहां जानें:

Advertisement

दूसरी बार मां बनीं सेलिना, लेकिन शेयर की दुख भरी फेसबुक पोस्ट

बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस और एक्टिविस्ट सेलिना जेटली ने शनिवार रात दशहरे के मौके पर अपने दूसरी बार मां बनने की खबर फेसबुक के जरिये फैंस के साथ शेयर की. मगर इस बार गुडन्यूज के साथ एक सैड न्यूज भी जुड़ी है. सेलिना ने फेसबुक पोस्ट में बताया कि एक बार फिर दो नन्हे ट्विंस उनकी जिंदगी में आए, लेकिन उनमें से एक उनके साथ ज्यादा वक्त तक नहीं रह सका. उन्होंने अपने बच्चों का नाम आर्थुर और शमशेर रखा था. जन्म के समय से ही शमशेर को हार्ट से जुड़ी गंभीर समस्या थी, जो समय रहते ठीक नहीं हो सकी. इसी वजह से शमशेर ज्यादा वक्त नहीं जी सके. उन्होंने 10 सितंबर को दुबई में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था. सेलिना और उनके पति पीटर हाग के पहले भी दो जुड़वां बच्चें हैं. इनके नाम हैं विंस्टन और विराज, जो अब चार साल के हो चुके हैं.

Advertisement

आमिर की 'बेटी' ने कहा- बुर्के का मतलब यह नहीं कि मुस्ल‍िम मह‍िलाएं दबाव में हैं

आमिर खान की फिल्म दंगल में अहम भूमिका निभाकर चर्चा में आईं एक्ट्रेस ज़ायरा वसीम अपनी अगली फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार से दर्शकों का ध्यान खींच रही हैं. इस फिल्म में जायरा ने बुर्का पहनने वाली एक यू-ट्यूब सिंगर का किरदार निभाया है. फिल्म में आमिर खान भी नजर आएंगे. जायरा अपने एक बयान के कारण फिर चर्चा में आ गई हैं. जायरा ने बीबीसी से बातचीत में कहा है, 'सीक्रेट सुपरस्टार में मेरा बुर्क़ा पहनना किसी धर्म से नहीं जुड़ा है, बल्कि फ़िल्म की ज़रूरत के कारण ये पोशाक रखी गई है.' आगे जायरा ने कहा, "जो औरतें बुर्क़ा पहनती हैं, उन पर लोगों ने आरोप लगा दिया कि वो दबाव में हैं. मैं ऐसे भी लोगों को जानती हूं जो हिज़ाब पहनना चाहती हैं और उन्हें ये करने नहीं दिया जाता. कश्मीर में कितनी सारी लड़कियां हैं, जो अपनी मर्ज़ी से नक़ाब पहनती हैं और उनकी शादियां नहीं हो रही हैं. उनके मां-बाप उन पर नक़ाब उतारने का दबाव डाल रहे हैं, लेकिन वो नहीं उतार रही हैं. बुर्क़ा और दबाव एक स्टीरियोटाइप सोच है. ज़रूरी नहीं है हिजाब पहनने वाली लड़कियां घर वालों के दबाव में ही हिजाब पहनती हैं."

Advertisement

एयरपोर्ट पर दिव्यांका के साथ घटी ऐसी घटना कि एयरलाइन पर जमकर बरसीं

मशहूर टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्र‍िपाठी ने हाल ही में अपने पति विवेक दाहिया के साथ जेट एयरवेज की फ्लाइट से कोलकाता से मुंबई की यात्रा की. इस दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हो गया कि उन्होंने एयरलाइन को लापरवाह बताते हुए जमकर लताड़ा. दरअसल, हुआ यह कि दिव्यांका ने कोलकाता में अपना लगेज मुंबई के लिए बुक कराया था. लेकिन जब वे मुंबई पहुंचीं तो पता चला कि उनका लगेज कोलकाता ही छूट गया है. एयरलाइन की इस लापरवाही पर दिव्यांका बेहद नाराज हुईं. उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट कर जेट एयरवेज पर अपना गुस्सा उतारा. दिव्यांका ने लिखा, 'ये लापरवाही की हद है. आपने हमारा लगेज कोलकाता ही छोड़ दिया और हमें जानकारी देने या हमसे माफी मांगने की जहमत भी नहीं उठाई. अगले ट्वीट में दिव्यांका ने लिखा, 'हम मूर्खों की तरह एयरपोर्ट पर आधा घंटे तक इंतजार करते रहे. पैसेंजर के टाइम की कोई कीमत नहीं है. दिव्यांका के कई ट्वीट करने के बाद जेट एयरवेज ने जवाब दिया कि 'हमने अपनी टीम को जानकारी दे दी है, वे जल्द ही आपसे संपर्क करेंगे'. दिव्यांका ने आगे लिखा कि यात्रा करने के बाद भी हमारी लाइफ की कोई अहमियत है. समय का ख्याल रखें.

Advertisement

सरेआम बेइज्जती से रो पड़ी रजनीकांत की 'बेटी', ये थी वजह

फिल्म कबाली में सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी का किरदार करने वाली एक्ट्रेस धंसिका को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरेआम जलील किया गया. उन्हें इस कदर बेइज्जत किया गया कि वो रो पडीं. दरअसल, उनकी गलती सिर्फ यह थी कि वो नाम लेने से चूक गई थीं. मामला थ्रि‍लर तमिल फिल्म ‘बिझीथिरू’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान का है. धंसिका फिल्म की बाकी स्टार कास्ट के साथ मौजूद थीं. इसी दौरान उन्होंने फिल्म में अपने को-स्टार्स और क्रू का धन्यावाद किया. लेकिन वह अपने थैंक्स मैसेज में टी रा‍जेंद्र का नाम बोलना भूल गईं. सिंगर और म्यूजिक कंपोजर टी राजेंद्र वहां मौजूद थे. वह इतना भड़क गए कि धंसिका को 'मर्यादा' पर लेक्चर देने लगे. यहां तक कि धंसिका ने टी राजेंद्र के पांव छू कर अपनी गलती की माफी मांगी और कहा कि वह उनकी दिल से इज्जत करती हैं. चूक से उनका नाम बोलना भूल गईं थीं. धंसिका ने बार-बार उनसे माफी मांगी, लेकिन टी राजेंद्र यही कहते रहे कि उन्हें ये भी नहीं पता की किसी को सम्मान कैसे दिया जाता है?... हद तो तब हो गई जब टी राजेंद्र ने मर्यादा पर लेक्चर देते हुए धंसिका के कपड़ों तक पर कमेंट कर दिया. उन्हें साड़ी नहीं पहनकर आने के लिए भी टी रार्जेंद्र ने सरेआम खरी खोटी सुनाई. टी राजेंद्र का धंसिका को लेकर गुस्सा जैसे थम ही नहीं रहा था, वह लगातार एक्ट्रेस को लताड़ते जा रहे थे. ये देखकर धंसिका खुद को संभाल नहीं पाई और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे.

Advertisement

बिग बॉस शुरू होने से पहले 'भाबीजी' ने दी वॉर्निंग- कोई लड़ेगा तो चुप नहीं बैठूंगी

आज से टीवी का सबसे पंसदीदा और कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस-11 शुरू होने वाला है. टीवी पर अंगूरी भाभी के नाम से मशहूर शिल्पा शिंदे भी इस शो का हिस्सा बनने जा रही हैं. उनके फैंस काफी समय बाद उन्हें टीवी पर फिर से देख पाएंगे. बिग बॉस में जाने से पहले शिल्पा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को इंटरव्यू दिया. जिसमें उन्होंने CINTAA और बिग बॉस के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा, यह शो करने पर मैं बेहद एक्साइटेड हूं. लेकिन एक बात साफ कर दूं मैं बिग बॉस किसी को कुछ साबित करने के लिए नहीं कर रही हूं. मुझे टीवी से बहुत सारे ऑफर्स आ रहे थे. लेकिन मैंने उन्हें करने से मना कर दिया. बिग बॉस के लिए मैंने महसूस किया कि इससे बड़ा कोई और शो नहीं है. इसलिए मैंने इसे करने के लिए हामी भरी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement