Advertisement

Film Wrap: अजय देवगन की फिल्म में काजोल, सनी लियोनी की फोटो वायरल

Film Wrap फिल्म रैप के जरिए जानें एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. जानें टीवी से लेकर फिल्म और फिल्मीं सितारों से जुड़ी दिन की बड़ी खबरों के बारे में.

काजोल काजोल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:55 PM IST

Film Wrap फिल्म रैप के जरिए जानें एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. जानें टीवी से लेकर फिल्म और फिल्मीं सितारों से जुड़ी दिन की बड़ी खबरों के बारे में.

अजय देवगन की फिल्म तानाजी में काजोल की एंट्री! निभाएंगी ये रोल

बॉलीवुड के एक्शन हीरो अजय देवगन जल्द ही पीर‍ियड फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वो मराठा योद्धा के रोल में द‍िखाई देंगे. लेकिन इस फिल्म में फैंस को एक बड़ा सरप्राइज मिलेगा, वो है काजोल की एंट्री. र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक र‍ियल लाइफ कपल अजय देवगन-काजोल इस फिल्म में पत‍ि-पत्नी का रोल न‍िभाएंगे.

Advertisement

भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन की बेटी का डेब्यू, पद्मिनी कोल्हापुरी के बेटे संग आएगी फिल्म

भोजपुरी एक्टर रवि किशन की बेटी रीवा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. मूवी का नाम "सब कुशल मंगल" है. मूवी में बॉलीवुड एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरी और प्रोड्यूसर प्रदीप शर्मा के बेटे प्रियांक शर्मा, अक्षय खन्ना के साथ नजर आएंगी. ये प्रियांक शर्मा की भी डेब्यू फिल्म है. मूवी को करन कश्यप डायरेक्ट करेंगे और जाने माने निर्माता नितिन मनमोहन की बेटी प्राची प्रोड्यूस करेंगी.

राजकुमार हिरानी पर यौन उत्पीड़न का आरोप, सवाल पर इस तरह कन्नी काट गए विधु विनोद चोपड़ा

बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक राजकुमार हिरानी पर हाल ही में साथ काम कर चुकी महिला ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. कहा गया कि आरोप के बाद किसी विवाद से बचने के लिए फिल्म ''एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा" के पोस्टर्स से राजकुमार हिरानी का नाम हटा दिया गया. निर्माता विधु विनोद चोपड़ा फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Advertisement

डब्बू रत्नानी के कैलेंडर में छाए स्टार, सनी ल‍ियोनी का बोल्ड लुक

बॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी का 2019 कैलेंडर लॉन्च हो गया है. इस बार कैलेंडर में बॉलीवुड के कई नए स्टार्स का डेब्यू हुआ है तो कई बड़े स्टार्स ने खास अंदाज में फोटोशूट किया है. सबसे ज्यादा चर्चा में सनी ल‍ियोनी का फोटोशूट. रेड जैकेट में सनी का फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Total Dhamaal First Song: एंटरटेनमेंट का फुल डोज है ये गाना

मल्टीस्टारर मूवी 'टोटल धमाल' का  फर्स्ट सॉन्ग रिलीज हो गया है. गाने के बोल हैं 'पैसा ये पैसा'. इसमें अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, जॉनी लीवर, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, रितेश देशमुख और संजय मिश्रा जैसे सितारे हैं. सॉन्ग में अजय-अनिल- माधुरी सहित पूरी टीम ने खूब धमाल मचाया है. गाना एंटरटेनमेंट का फुल डोज है. गाने के बीट जबरदस्त हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement