Advertisement

Film Wrap: आराध्या बच्चन का गली बॉय डांस वायरल, मल्लिका शेरावत का कान्स लुक

Film Wrap के जरिए जानें फिल्म, टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या-क्या रहा खास. साथ ही जानें क्या है बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सुपरस्टार्स को लेकर बड़ी खबरें.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2019,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

गली बॉय के टाइटल ट्रैक पर आराध्या बच्चन का डांस वीडियो वायरल  

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन की कुछ तस्वीरें हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. तस्वीरों में आराध्या स्टेज पर डांस परफॉर्मेंस देती नजर आ रही हैं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब देखी गईं. शिमक डावर के इंस्टीट्यूट फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स के समर फंक 2019 में 7 साल की आराध्या ऐसे नाचीं जैसे वो कोई प्रोफेशनल डांसर हों.

Advertisement

कान्स में कुछ यूं दिखीं मल्लिका शेरावत, इनके बिना अधूरा लगता है इवेंट

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेर चुकी हैं. मल्लिका का लुक इस खास इवेंट से हर बार वायरल होता है. इस बार भी वह काफी खास अंदाज में नजर आई हैं. हाल ही उनका एक नया लुक सामने आया है जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रही हैं.  वे व्हाइट डीप नेक प्लंजिंग गाउन पहने नजर आईं जिसे टोनी वार्ड ने डिजाइन किया है. इस ड्रेस में वे काफी गॉर्जियस दिख रही हैं. अपने इस लुक को शानदार बनाने के लिए उन्होंने हाई पोनीटेल, न्यूड लिपकलर और ईयररिंग्स से पेयर किया है.

20 साल बाद बंद हुआ 'कौन बनेगा करोड़पति' का अंग्रेजी वर्जन!

कई सालों के लगातार प्रसारण के बाद टीवी शो "Who Wants to Be a Millionaire?" को कैंसिल कर दिया गया है. बता दें कि साल 2002 के बाद यह शो 17 सालों तक लगातार प्रसारित हुआ था. इंटरनेशल वर्जन के इस अंग्रेजी शो का टेलिकास्ट एबीसी चैनल पर किया जा रहा था. एक रिपोर्ट के मुताबिक, "Who Wants To Be A Millionaire के 17 सालों के सक्सेसफुल प्रसारण के बाद शो 2019-20 के सीजन के लिए नहीं लौटेगा."

Advertisement

 एक्स वाइफ सुजैन संग लंच डेट पर निकले ऋतिक रोशन, दोनों बेटे भी थे साथ

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी सुपर 30 में व्यस्त हैं. हाल ही में उन्हें एक रेस्टोरेंट के बाहर एक्स वाइफ सुजैन के साथ स्पॉट किया गया. दरअसल, ऋतिक और सुजैन अपने दोनों बेटो ऋहान और ऋदान के साथ लंच करने निकले थे. इस दौरान ऋतिक और सुजैन की दोस्त गायत्री जोशी और विकास ऑबेरॉय भी दोनों सेलेब्स के साथ नजर आए.

कान्स में जलवे ब‍िखेर मुंबई लौटीं दीप‍िका, यहां देखें 8 स्टाइल‍िश

दीप‍िका पादुकोण कान्स फिल्म फेस्ट‍िवल में अपने स्टाइल‍िश अंदाज से सबको इम्प्रेस करके मुंबई वापस लौट आई हैं. दीपिका के सारे लुक्स फैंस को खूब पसंद आए. यहां देखें दीप‍िका पादुकोण के मुंबई से निकलने से लेकर कान्स के रेड कारपेट तक चलने तक के 8 सुपर स्टाइल‍िश लुक.  दीप‍िका पादुकोण ने कान्स में ग्लैमरस लुक द‍िखाने से पहले ब्लू डेन‍िम लुक में एंट्री की थी. ब्लैक गॉगल, रेड ल‍िपस्टि‍क में दीपि‍का का लुक खूबसूरत नजर आया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement