Advertisement

Film Wrap: फैमिली रोड ट्रिप पर निकले अजय देवगन, कबीर सिंह की 'प्रीति' हो रही ट्रोल

Film Wrap के जरिए जानें फिल्म, टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या-क्या रहा खास. साथ ही जानें क्या है बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सुपरस्टार्स को लेकर बड़ी खबरें.

पत्नी काजोल और बच्चों संग अजय देवगन पत्नी काजोल और बच्चों संग अजय देवगन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2019,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

बच्चों-पत्नी संग रोड ट्रिप पर निकले अजय देवगन, फैंस बोले- पिक्चर परफेक्ट फैमिली

देवगन फैमिली रोड ट्रिप पर है. काजोल ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है. फोटो में काजोल, अजय, युग और न्यासा देवगन नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए काजोल ने लिखा- "Grumbles, rumbles and potato chips... road trip. Finally!" फोटो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर अब तक तस्वीर को 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

Advertisement

कबीर सिंह की 'प्रीति' को लोगों ने कहा बेवकूफ, इन वजहों से हो रही Troll  

कबीर सिंह को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 1 हफ्ता हो गया है और इस फिल्म ने 120 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. जहां एक तरफ शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी के फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं तो वहीं कई ऐसे भी दर्शक हैं जो इस फिल्म की कहानी, किरदार और सीन्स से नाराज हो गए हैं. एक तरफ शाहिद कपूर के किरदार कबीर पर बुरा बर्ताव करने वाला और स्त्रियों के अपमान करने जैसे आरोप लग रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के किरदार प्रीति को बेवकूफ बताकर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है.

शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' के वो 9 सीन, जिन पर मचा है बवाल

Advertisement

शाहिद कपूर स्टारर फिल्म कबीर सिंह के चर्चे देशभर में हो रहे हैं. फैंस को इस फिल्म से प्यार हो गया है और वो बड़ी तादाद में कबीर सिंह को देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं. लेकिन देशभर में ऐसे कई लोग हैं, जिन्हें ये फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई. लोग इस फिल्म पर विषाक्त पुरुषत्व और स्त्रियों के अपमान को बढ़ावा देने का इल्जाम लगा रहे हैं.

आदित्य पंचोली के खिलाफ रेप का मामला, मुंबई पुलिस ने दर्ज की FIR

एक्टर प्रोड्यूसर आदित्य पंचोली एक बड़े विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं. जहां उनके बेटे सूरज पंचोली लंबे विवाद के बाद बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे हैं, वही आदित्य के लिए आने वाला समय काफी मुश्किलों भरा हो सकता है. एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने एक्टर-प्रोड्यूसर आदित्य पंचोली के खिलाफ रेप की एफआईआर फाइल की है.

मक्खी से लेकर छिपकली तक, जानवरों के रोल करने पर ट्रोल हुए ये TV स्टार   

छोटे पर्दे पर जानवरों का किरदार निभाना अब आम सा हो गया है. हर दूसरा कैरेक्टर आपको किसी ना किसी जानवर के किरदार में नजर आ जाएगा. सुपरनेचुरल शोज की भी बाढ़ सी आ गई है. टीआरपी पाने के लिए ये नया सक्सेस फंडा हो गया है. वही एक एक्टर को स्क्रिप्ट की डिमांड पर ऐसे रोल करने पड़ते हैं. हाल ही में मानसी श्रीवास्तव ने टीवी पर छिपकली का किरदार निभाया. इसपर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. वैसे ऐसा पहली बार नहीं है जब कोई एक्टर जानवर का गेटअप लेने पर ट्रोल हुआ हो. इससे पहले भी कई एक्टर्स को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement