Advertisement

Film Wrap: कंगना की बेबाकी ने उड़ाए होश, Box office पर बादशाहो हिट

टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में बेबाक कंगना रनौत ने इंडस्ट्री और रितिक रोशन को लेकर किए चौंकाने वाले खुलासे तो बॉक्स बॉफिस पर बादशाहो की रिपोर्ट रही हिट. जानें क्या रहा बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में खास:

कंगना रनौत और अजय देवगन कंगना रनौत और अजय देवगन
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में बेबाक कंगना रनौत ने इंडस्ट्री और रितिक रोशन को लेकर किए चौंकाने वाले खुलासे तो बॉक्स बॉफिस पर बादशाहो की रिपोर्ट रही हिट. जानें क्या रहा बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में खास:

हिट की ओर बादशाहो, ये है साल की 7 बड़ी फिल्मों का शुरुआती कलेक्शन

अजय देवगन की फिल्म बादशाहो ने अब तक 27.63 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई कर ली है. फिल्म ने शुक्रवार को 12.03 करोड़ और शनिवार को 15.60 करोड़ की कमाई की है. इस कलेक्शन को देखकर तो लगता है कि कमाई की यह धुआंधार रफ्तार अभी थमने वाली नहीं है. 80 करोड़ के कुल बजट में बनी इस फिल्म के एक हफ्ते के कारोबार से साफ हो जाएगा कि अजय बॉक्स ऑफिस के बादशाह बन पाएंगे या नहीं. बादशाहो के साथ रिलीज हुई शुभ मंगल सावधान ने अब तक 8.27 करोड़ का कलेक्शन किया है. शुक्रवार को 2.71 और शनिवार को 5.56 का बिजनेस किया है. इस लव स्टोरी को बॉलीवुड सिलेब्रिटीज ने हिट घोषित किया है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कलेक्शन कुछ और ही कहानी बयां कर रही है. इससे पहले इस साल की सात बड़ी फिल्मों का ओपनिंग कलेक्शन देखें,तो ये बॉक्स ऑफिस की तस्वीर और भी साफ हो जाती है.

Advertisement

कटरीना कैफ की वजह से हुआ था रितिक-कंगना का ब्रेकअप?

पिछले कुछ दिनों से कंगना रनोट एक टॉक शो में दिए अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में हैं. उन्होंने शो में रितिक रोशन और आदित्य पंचोली संग अपने रिलेशनशिप के बारे में बताया और इसके साथ ही इस इंडस्ट्री की पोल भी खोली. कंगना ने शो के दौरान बताया कि 2014 में मेरा और रितिक का ब्रेकअप हो गया था. फरवरी में रितिक मनाली में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. वहां उनकी फिल्म की हीरोइन के साथ अफेयर की खबरें उड़ी. मैंने वैलेन्टाइन के दिन रितिक को फोन किया और कहा कि आपने मुझे फोन नहीं किया, कुछ नहीं? तो मुझे कहता है, फोन किस बात का? मैंने कहा, वैलेन्टाइन है. तो कहता है, तुमको क्यों करूंगा फोन? मैंने कहा, मुझको क्यों नहीं करोगे फोन? क्योंकि मैं तो तुमसे शादी करने वाली हूं. तो कहते हैं, शादी-वादी तो तुम भूल जाओ, तुमने किस-किस को बताया है कि तुम्हारा और मेरा कुछ चल रहा है?

Advertisement

बिकिनी पहन पूल में उतरीं सारा खान, देखें PHOTOS

कंगना के पांच बयान: करण जौहर से रितिक तक, किसी को नहीं छोड़ा

एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने कहा था कि वह सिंगल हैं. शादी करना चाहती हैं, लेकिन अभी व्यस्त हैं. बहन से लड़का ढूंढने के लिए कह चुकी हैं. लेकिन उनकी बहन ने ये कहते हुए हाथ खड़े कर दिए हैं, कि वे उनके लिए लड़का नहीं ढूंढ सकतीं. हालांकि ये सब कंगना ने काफी हल्के-फुल्के अंदाज में कहा है. मगर एक बात है, जो वो गंभीरता से कहती नजर आईं. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी जिंदगी में एक भी शादीशुदा मर्द को खुश नहीं देखा है. अगर किसी शादीशुदा मर्द को मेरे साथ एक मिनट का समय भी मिलता है, तो वह अपनी पत्नी की बुराई करने लगता है. नेपोटिज्म पर कंगना और करण जौहर के बीच जो तकरार हुई थी, वो शायद कभी खत्म नहीं होगी. हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू में फिर कंगना ने करण पर हमला बोलते हुए कहा कि वह मूवी माफिया हैं. आदित्य पंचोली के साथ रिश्तों पर भी कंगना का कहना है कि आदित्य और वो तीन साल तक रिलेशनशिप में रहे थे. मगर आदित्य ने उन्हें शारीरिक रूप से चोट पहुंचाईं. वह उन्हें मारते-पीटते थे. उनसे बचने के लिए उन्हें होटल में जाकर रुकना पड़ा. लेकिन आदित्य उनके पीछे होटल भी पहुंच गए थे. ऐसे में वह अनुराग कश्यप के ऑफिस में रही थीं. उन्होंने आदित्य से परेशान होकर उनके खिलाफ एफआईआर भी की थी.

Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर अजय की दमदार वापसी, काजोल नहीं ये थीं 'सिंघम' का पहला प्यार

बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म बादशाहो को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने अबतक 27 करोड़ से ज्यादा की ताबड़तोड़ कमाई कर आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. बादशाहो देश में 2800 स्क्रीन्स पर और विदेश में 442 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. फिल्म को चाहे क्रिटिक्स ने ज्यादा पसंद ना किया हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस के नतीजे तो कुछ और ही कहते हैं. फिल्म के एक हफ्ते के कलेक्शन से साफ हो जाएगा कि अजय देवगन बॉक्स ऑफिस के बादशाहो बन पाएंगे या नहीं. अजय देवगन के फिल्मी ग्राफ में काफी उतार-चढ़ाव रहा है. बादशाहो से पहले अजय की फिल्म शिवाय, दृश्यम और एक्शन जैक्शन कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पाई थी. इसलिए उनकी सारी उम्मीद बादशाहो पर टिकी हुई है. यह तो रही फिल्मों की बात, अगर पर्सनल फ्रंट की बात करें तो अजय की निजी जिंदगी का हाल भी कुछ ऐसा ही रहा है. आज चाहे अजय देवगन की जिंदगी स्थिर हो लेकिन काजोल से शादी से पहले उनकी लाइफ में काफी उथल-पुथल थी. अब आप कहेंगे कि अजय तो काजोल से प्यार करते थे और उन्हीं से शादी भी की तो उतार-चढ़ाव कैसा? दिलचस्प बात यह है कि बहुत कम लोग जानते हैं कि काजोल उनका पहला प्यार नहीं थीं.

Advertisement

रणवीर सिंह के भाई के साथ रोमांस करेंगी सुशांत सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे जल्द ही बड़े पर्दे पर डेब्यू करने वाली हैं. वह कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी में झलकारीबाई का रोल निभाएंगी. अंकिता इस फिल्म में अहम किरदार निभा रही हैं और वह मराठी एक्टर वैभव तत्ववादी के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. बता दें, वैभव ने बाजीराव मस्तानी में चिमाजी अप्पा का रोल निभाया था.वैभव तत्ववादी ने इस खबर की पुष्टि की है. फिल्म मणिकर्णिका में वह पुरन सिंह का रोल अदा करेंगे जोकि रानी लक्ष्मीबाई की सेना का मुख्य सैनिक है. अपने रोल के बारे में बात करते हुए वैभव ने कहा, इस बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर मैं काफी उत्साहित हूं. मेरे रोल में एक्शन, रोमांस और ड्रामा है. मेरे फैंस मुझे घुड़सवारी, तलवारबाजी और बहुत सारे स्टंट करते हुए देखेंगे. फिल्म में मेरे अपोजिट अंकिता लोखंडे हैं. फिल्म में सिर्फ अंकिता और मेरी ही लव स्टोरी है. अंकिता एक दलित सैनिक के रोल में होंगी जोकि क्वीन रानी लक्ष्मीबाई की सेना में मुख्य रोल अदा करती है. झलकारीबारी रानी की पर्सनल एडवाइजर भी है और झांसी के किले की लड़ाई में महत्वपूर्ण रोल अदा करेंगी. अंकिता युद्धके सीक्वेंस में वैभव और कंगना के साथ दिखेंगी.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement