Advertisement

Film Wrap: उर्वशी ने छोड़ा द्रौपदी का रोल, छुट्टियों में सुष्मिता का वर्कआउट

फिल्म रैप के जरिए जानिए टीवी, मूवीज और बॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिय में मंगलवार के दिन क्या रहा खास.

उर्वशी ढोलकिया उर्वशी ढोलकिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

फिल्म रैप के जरिए जानिए टीवी, मूवीज और बॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिय में मंगलवार के दिन क्या रहा खास.

नच बलिए सीजन 9 के लिए उर्वशी ने छोड़ा द्रौपदी का रोल, बताई वजह

उर्वशी ढोलकिया इन दिनों नच बलिए सीजन 9 की वजह से चर्चा में हैं. इसकी एक वजह तो फैंस का उर्वशी को पर्दे पर देखना और दूसरा उर्वशी के 4 साल तक अर्जुन सचदेव संग सीक्रेट रिलेशन में रहने का राज पहली बार खुलना है. मगर उर्वशी ने नच बलिए 9 के लिए एक बड़ा मौका गंवाया भी है.

Advertisement

पहली बार सनी लियोनी के छूने पर यूं एक्साइटेड हो गए दिलजीत, मीम्स वायरल

एक्टिंग और सिंगिंग में माहिर दिलजीत दोसांझ लड़कियों के मामले में थोड़े शर्मिले हैं. दिलजीत ने कई फिल्मों में अभिनय से ये बात साबित किया है कि वो अच्छे सिंगर होने के साथ एक अच्छे एक्टर भी हैं. अर्जुन पटियाला के एक गाने क्रेजी हबीबी में सनी और दिलजीत की जोड़ी लोगों की दिलचस्पी का विषय है. इस जोड़ी को लेकर कई मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

2 महीने बाद इंस्टाग्राम पर लौटीं ऐश्वर्या राय बच्चन, शेयर की पति अभिषेक की फोटो

ऐश्वर्या राय बच्चन ने मई 2018 को इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया था. फैंस के बीच ऐश्वर्या राय बच्चन के सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर दिलचस्पी बनी रहती है. ऐश्वर्या राय बच्चन इंस्टा पर फोटोशूट, फैमिली वेकेशन की चुनिंदा तस्वीरें शेयर करती हैं. मगर 23 मई के बाद से एक्ट्रेस ने कोई नया पोस्ट नहीं किया था. अब पूरे 2 महीने बाद ऐश्वर्या ने इंस्टा पर तस्वीरें शेयर की हैं.

Advertisement

शादी के बाद पति संग कुछ यूं दिखी सांसद नुसरत की रोमांटिक केमिस्ट्री, Photos

एक्ट्रेस से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर सांसद बनी नुसरत जहां लंबे वक्त से सुर्ख‍ियों में हैं. नुसरत जहां के स्टाइल स्टेटमेंट की एक तरफ जहां चर्चा होती है, वहीं दूसरी तरफ नुसरत जहां के चूड़ा पहनने, स‍िंदूर लगाने पर एक तबका सवाल भी उठाता रहता है. सोशल मीडिया पर एक्ट‍िव नुसरत जहां ने शादी के बाद कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. तस्वीरों में नुसरत की पत‍ि न‍िख‍िल जैन संग रोमांटिक केमिस्ट्री देखी जा सकती है.

छुट्टियों में भी वर्कआउट कर रही हैं सुष्मिता सेन, वायरल हुआ अर्मेनिया का वीडियो

सुष्मिता सेन इन दिनों फैमिली के साथ हॉलिडे पर अर्मेनिया में हैं. उनके साथ बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल और दोनों बेटियां रीनी और अलीशा भी हैं. सुष्मिता शहर के खूबसूरत नजारों की तस्वीरें लगातार शेयर कर रही हैं. कुछ तस्वीरों में बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग उनकी शानदार बॉन्डिंग नजर आ रही है. इस बीच सुष्मिता अपनी फिटनेस का भी पूरा ख्याल रख रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement