Advertisement

Film Wrap: दिखा निक जोनस का देसी अंदाज, रैंप पर कंगना ने बिखेरा जलवा

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

प्रियंका चोपड़ा संग निक जोनस प्रियंका चोपड़ा संग निक जोनस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

निक जोनस का देसी अंदाज, खड़के ग्लासी गाने पर दिखाए डांस मूव्स

हॉलीवुड एक्टर और सिंगर निक जोनस इन दिनों इंटरनेट पर छाए हुए हैं. इंडियन गानों पर उनका देसी अंदाज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हाल ही में मोरनी बनके गाने पर डांस मूव्स दिखाने के बाद निक ने अपना एक और वीडियो शेयर किया है. दरअसल, निक ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पंजाबी गाने खड़के ग्लासी पर डांस करते एक वीडियो शेयर किया है.

Advertisement

रणबीर के साथ एड किया, फिर मिला बॉलीवुड में ब्रेक, जानिए पूजा हेगड़े का सफर

अक्षय कुमार के साथ फिल्म हाउसफुल में काम कर रहीं पूजा हेगड़े कुछ सालों में ही बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं. साउथ फिल्म इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत करने वाली पूजा ने ऋतिक रोशन की फिल्म मोहनजोदाड़ो से अपने करियर की शुरुआत की थी. साल 2016 में आई इस फिल्म के बाद से पूजा कुछ ही सालों में बड़े बैनर की फिल्मों में काम कर रही हैं. उनके जन्मदिन पर जानते हैं पूजा का सफर.

रैंप पर कंगना रनौत ने बिखेरा जलवा, ग्लैमरस अंदाज में आईं नजर

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने लोटस मेक-अप इंडिया फैशन वीक 2019 में शिरकत की. रैंप पर उन्होंने ब्लैक एंड व्हॉइट अटायर में जलवा बिखेरा. नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित इस इवेंट में कंगना ने अपने शानदार लुक से चार चांद लगाया.

Advertisement

काइली जेनर के लिए क्यों खास थी प्रेग्नेंसी, बताया ये कारण

रिएलिटी टीवी स्टार काइली जेनर बॉयफ्रेंड ट्रैविस स्कॉट से ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में हैं. हालांकि काइली ने ब्रेकअप की खबरों के उलट कहा था कि उनके और ट्रैविस के बीच सब कुछ ठीक है. काइली सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस को लेकर छाई रहती हैं. काइली ने पिछले साल फरवरी में बेटी को जन्म दिया था. काइली ने अपनी प्रेग्नेंसी पर मिरर.यूके को कहा है कि वह हमेशा यंग मां के रूप में दिखना चाहती हैं और उन्होंने अपने सभी बदलावों को स्वीकार किया है.

प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करना स्वरा को पड़ा भारी, गंवाए 4 ब्रांड्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अक्सर अपने पॉलिटिकल बयानों की वजह से सोशल मीडिया पर सुर्ख‍ियों में बनी रहती हैं. पिछले दिनों लोक सभा चुनाव के दौरान उन्होंने खुलकर चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया था. लेकिन उनका यह काम उनपर ही भारी पड़ गया. दरअसल, प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करने के कारण स्वरा को अपने चार अलग-अलग ब्रांड्स से हाथ धोना पड़ गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement