Advertisement

Film wrap: रेस 3 का ट्रेलर जारी, रणवीर सिंह संग रेखा का डांस VIRAL

सलमान खान की साल की सबसे चर्चित फिल्म रेस 3 ट्रेलर रिलीज. सोनम की शादी में रणवीर सिंह संग रेखा का डांस वायरल. पढ़ें एंटरटेनमेंट में आज और क्या रहा खास:

 फिल्म रेस 3 फिल्म रेस 3
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 15 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST

सलमान खान की साल की सबसे चर्चित फिल्म रेस 3 ट्रेलर रिलीज. सोनम की शादी में रणवीर सिंह संग रेखा का डांस वायरल. पढ़ें एंटरटेनमेंट में आज और क्या रहा खास:

सलमान की रेस 3 का ट्रेलर लॉन्च, एक घंटे में 4 लाख से ज्यादा व्यू

आखिरकार, सलमान खान की फिल्म रेस 3 का ट्रेलर लॉन्च हो गया. इसमें सलमान खतरनाक स्टंट करते दिख रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च होते ही चार लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. ट्रेलर में सलमान के साथ अन्य स्टार जैकलीन फर्नांडीज, बॉबी देओल, अनिल कपूर भी स्टंट करते दिखाई दिए. सलमान का डायलॉग पसंद किया जा रहा है, जिसमें वे कहते हैं जिस रेस से मुझे निकालने की कोशि‍श कर रहे हैं ये बेवकूफ नहीं जानते कि इस रेस का सिकंदर मैं हूं.

Advertisement

VIDEO: सोनम के रिसेप्शन में रेखा ने रणवीर संग ऐसे किया डांस

सोनम कपूर की रिसेप्शन पार्टी इस साल की सबसे हैपनिंग पार्टी रही. जहां बॉलीवुड के बड़े सितारों का जमावड़ा लगा. किंग खान, सलमान खान ने साथ में डांस और मस्ती की. रिसेप्शन पार्टी से अब लेजेंडरी एक्ट्रेस रेखा का डांस वीडियो सामने आया है. जिसे देखना उनके सभी फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा.

मुकेश अंबानी के दूसरे बेटे अनंत की नहीं हुई है सगाई

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की एक फोटो इंटरनेट में अचानक वायरल होने लगी. दरअसल अनंत इस फोटो में राधि‍का मर्चेंट के साथ दिख रहे थे. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दोनों के सगाई कर लेने की खबरें आईं. रिपोट्र्स में दोनों के इसी साल दिसंबर महीने में दोनों की शादी की बात भी कही गई. हालांकि जब इंडिया टुडे ने अपने सूत्रों के हवाले से इस खबर को क्रोस चैक किया तो ये महज एक अफवाह निकली.

Advertisement

Cannes में सोनम का सेकंड लुक, फ्लोरल ड्रेस में पोस्ट की तस्वीरें

कान्स में पहले दिन राल्फ एंड रूसो की ड्रेस में इंडियन प्रिंसेस के बाद सोनम कपूर ने कान्स में अपने पहले दिन की शाम के लिए मिंट कलर ड्रेस को चुना. 71वें कान्स फेस्टिवल में एक चैरिटी डिनर के लिए सोनम कपूर ने Delpozo की ड्रेस को इस खास इवेंट के लिए चुना.

संजय दत्त की बेटी ने पोस्ट की बोल्ड तस्वीर, Ex वाइफ ने किया ये कमेंट

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बेटी त्रि‍शाला दत्त ने भले ही बॉलीवुड में एंट्री नहीं की है. लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी सोशल मीड‍िया पर किसी स्टार से कम नहीं है. हाल ही में त्रि‍शाला दत्त ने समर लुक की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. ये तस्वीर वायरल हो गई है. उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है, I️ can’t wait for summer ☀️

चर्चा में है सोनम कपूर का मंगलसूत्र, जानें क्या है इसमें खास

बी टाउन की फैशन दीवा ने 8 मई को सिख रीत‍ि-रिवाजों के साथ दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन आनंद अहूजा के साथ सात फेरे लिए थे. सोनम की शादी बॉलीवुड की यादगार शादियों में से एक रही. इस सेरेमनी के कई वीडियो और फोटोज सोशल मीड‍िया पर वायरल हुए. लेकिन शादी के बाद सोनम कपूर का मंगलसूत्र सोशल मीड‍िया पर वायरल हो गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement