Advertisement

Film Wrap: काशी में बदलाव देख रणबीर कपूर हैरान, बेटी संग ईशा देओल की पहली तस्वीर

Film Wrap के जरिए जानें फिल्म, टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या-क्या रहा खास. साथ ही जानें क्या है बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सुपरस्टार्स को लेकर बड़ी खबरें.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट रणबीर कपूर और आलिया भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2019,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST

काशी में बदलाव देख रणबीर कपूर हैरान, PM मोदी को दिया क्रेड‍िट  

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट अपनी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के लिए इन द‍िनों बनारस में हैं. रणबीर कपूर और आल‍िया के साथ बनारस में एक्टर नागार्जुन और मौनी रॉय भी नजर आए. शूट‍िंग के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्रह्मास्त्र के स्टार्स ने बनारस के अपने अनुभव को साझा किया. लोकल र‍िपोर्ट्स के मुताबि‍क रणबीर कपूर ने बनारस में बदलाव को लेकर कहा, "बनारस बहुत बदल गया है, कचरा हटा है, गंगा साफ हुई है. मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) को क्रेडिट देना पड़ेगा. मोदी जी के लिए बहुत प्यार है जो मुंबई में देखने को नहीं मिलता. उनके प्रति लोगों में भावनात्मक प्रेम भी है जो मुंबई में बैठकर नहीं समझा जा सकता था."

Advertisement

बेटी संग ईशा देओल की पहली तस्वीर, अस्पताल से घर लाने पहुंचा पूरा पर‍िवार

हेमा माल‍िनी-धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने 10 जून को दूसरी बेटी को मुंबई के एक अस्पताल में जन्म द‍िया था. ईशा ने मां बनने की खुशखबरी सोशल मीड‍िया पर शेयर की थी. दूसरी बार मां बनी ईशा को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. गुरुवार को ईशा पर‍िवार संग अस्पताल के बाहर नजर आईं. ईशा देओल के साथ उनके पत‍ि और बड़ी बेटी राध्या भी नजर आए. अस्पताल से छुट्टी मिलते ही भरत तख्तानी ईशा को लेने अस्पताल पहुंचे. ईशा के पत‍ि भरत तख्तानी ने बेटी मिराया को गोद में ल‍े रखा था. बड़ी बेटी राध्या को ईशा ने गोद में संभाला हुआ था.

बॉक्स ऑफिस पर कायम है भारत का जलवा, 200 करोड़ से कुछ दूर है सलमान खान की फिल्म

Advertisement

सलमान खान की फिल्म भारत इस ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. ये फिल्म अपनी रिलीज के बाद से ही देश-विदेश के बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. इस फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. और अब अपने ये फिल्म धीरे-धीरे 200 करोड़ के मार्क की ओर बढ़ रही है. भारतीय बाजार में ये फिल्म 175 करोड़ की कमाई से थोड़ी ही दूर है. बताते चलें कि फिल्म ईद की वजह से पिछले हफ्ते शुक्रवार की बजाय बुधवार को रिलीज हुई थी. इस वजह से फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर पांच दिनों का वीकेंड मिला था.   

अपनी खूबसूरती से आकर्षित करती हैं TV की ये 'डायन-पिशाचिनी'  

टीवी की एक्ट्रेसेस काफी फैशनेबल हैं. पर्देे पर वे ड्रामैटिक मेकअप, हैवी ज्वैलरी और एक से बढ़कर एक ट्रेंडी आउटफिट्स में दिखती हैं. पहले तो बहुओं और खलनायिकाओं को ही मेकअप के जरिए ट्रांसफॉर्म किया जाता था. लेकिन अब टीवी सीरीज की चुड़ैल और डायन भी स्टाइल के मामले में लीड हीरोइन से पीछे नहीं हैं. इससे पहले लोगों के जहन में डायन और चुड़ैल डरावनी और बदसूरत हुआ करती थीं. लेकिन इन एक्ट्रेसेस ने डायन की परिभाषा ही बदल दी है. टीवी के पॉपुलर सुपरनैचुरल शोज में डायन, चुड़ैल और पिशाचिनी की एंट्री जहां खलबली मचा रही है, वहीं उनका ग्लैमरस लुक दर्शकों को आकर्षित कर रहा है. चलिए जानते हैं इस फेहरिस्त में शामिल एक्ट्रेसेस की.

Advertisement

नाना पाटेकर को क्लीनचिट देने पर भड़कीं तनुश्री दत्ता, मुंबई पुलिस को बताया करप्ट  

करीब दस साल पुराने मामले में नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता काफी नाराज हैं. तल्ख़ नजर आ रही एक्ट्रेस ने नाना पाटेकर और मुंबई पुलिस को भ्रष्ट करार दिया है. दरअसल, पिछले साल तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर एक पुरानी फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे. ये मामला पुलिस तक पहुंचा और अब मुंबई पुलिस ने नाना पाटेकर को क्लीन चिट दे दी है. मुंबई पुलिस ने कहा है कि मामले में नाना के खिलाफ कोई सबूत नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement