Advertisement

Film Wrap: निहलानी का सरकार को लेकर बड़ा खुलासा, रणवीर-दीपिका युवराज संग डिनर डेट

ब्रकेअप और मेकअप की कई खबरों की चर्चा के बाद बॉलीवुड का चर्चित कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण किक्रेटर युवराज सिंह के साथ डिनर डेट पर नजर आए तो सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने सरकार को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोले- सरकार ने फिल्म उड़ता पंजाब को पास नहीं करने के लिए कहा. बॉलीवुड में आज इन खबरों के अलावा और क्या रहा खास आइए जानें:

 पहलाज निहलानी और रणवीर-दीपिका पहलाज निहलानी और रणवीर-दीपिका
पूजा बजाज
  • ,
  • 19 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

ब्रकेअप और मेकअप की कई खबरों की चर्चा के बाद बॉलीवुड का चर्चित कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण किक्रेटर युवराज सिंह के साथ डिनर डेट पर नजर आए तो सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने सरकार को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोले- सरकार ने फिल्म उड़ता पंजाब को पास नहीं करने के लिए कहा. बॉलीवुड में आज इन खबरों के अलावा और क्या रहा खास आइए जानें:

Advertisement

रणवीर-दीपिका की डिनर डेट पर पहुंचे युवराज. देखें क्या किया दीपिका ने

बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा और चर्चित जोड़ी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण एक बार फिर चर्चा में हैं. वजह कोई फिल्म नहीं, बल्कि इनकी डिनर डेट है. अगर आपको लग रहा था कि इनका ब्रेकअप हो गया था, तो अब आप खुश हो सकते हैं, क्योंकि ‘दीपवीर’ अब भी एकसाथ हैं. इस तस्वीर को देखकर तो ऐसा ही लगता है. हाल ही में यह लवबर्ड् मुंबई में लोअर परोल के एक नाइटक्लब से बाहर निकलते हुए नजर आए. इस तरह लगातार आ रही ब्रेकअप की ख़बरों को दोनों ने एक बार फिर छूमंतर कर दिया है. मगर इस बार इनकी डिनर डेट में एक टि्वस्ट भी है. इस डेट पर सिर्फ दीपिका और रनवीर ही नहीं थे, उनके साथ दीपिका के एक्स बॉयफ्रेंड युवराज सिंह भी थे. शायद यह भी वजह हो सकती है कि युवराज की मौजूदगी की वजह से दीपिका कैमरे के सामने असहज दिखीं. अचानक मीडिया को देखकर दीपिका और रनवीर के चेहरों से हंसी जैसे गायब ही हो गई थीं. लेकिन रनवीर ने एक जैंटलमेन बॉयफ्रेंड की तरह दीपिका को उनकी कार तक छोड़ा.

Advertisement

निहलानी का खुलासा - सरकार ने कहा था 'उड़ता पंजाब' पास नहीं होनी चाहिए

सेंसर बोर्ड अध्यक्ष के पद से हटाए जाने के बाद पहलाज निहलानी ने सेंसर बोर्ड में अपने कार्यकाल के दौरान एक हैरान कर देने वाली बात का खुलासा किया है. पहलाज निहलानी ने यूट्यूब पर एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा है कि पिछले साल रिलीज हुई फिल्म उड़ता पंजाब को लेकर सरकार ने उन्हें इस फिल्म को पास नहीं करने के लिए कहा था. पहलाज निहलानी के इस चौंकाने वाले इंटरव्यू के वीडियो को यूट्यूब पर शेयर किया गया है. वीडियो में पहलाज निहलानी कह रहे हैं कि मिनिस्ट्री ने उन्हें फिल्म उड़ता पंजाब को पास नहीं करने को कहा. पहलाज ने इस इंटरव्यू में कहा, 'मुझे कई जगह से इस फिल्म को पास नहीं करने पर प्रेशर डाला गया, मुझे पंजाब से भी इस फिल्म को लेकर निर्देश मिले कि ये फिल्म पास नहीं होनी चाहिए.

आजतक सर्वे: साल 2017 के सबसे पॉपुलर एक्टर बने सलमान

देश का मिजाज जानने के लिए 'आजतक' और इंडिया टुडे ने KARVY इंसाइटलिमिटेड के साथ मिलकर अब तक का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है.देश के 19 राज्यों- आंध्रप्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 12 जुलाई से 23 जुलाई के बीच यह सर्वे किया गया.मूड ऑफ द नेशन नाम से किए गए इस सर्वे में इन राज्यों के 97 संसदीय क्षेत्रों के अंतर्गत पड़ने वाले 194 विधानसभा क्षेत्र में कुल 12,178 लोगों की राय पूछी गई, जिनमें 68% (8329 लोग) ग्रामीण और 32% (3849 लोग) शहरी इलाकों में रहने वाले थे. इस सर्वे के मुताबिक, बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान देश में सबसे पॉपुलर एक्टर साबित हुए हैं. 'आजतक' और इंडिया टुडे के देशभर में हुए इस सर्वे में लोगों ने अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान से भी ज्यादा सलमान खान को पसंद किया.

Advertisement

राम की सिया के बाद अब श्याम की राधा बनेंगी मदिराक्षी मुंडले

छोटे पर्दे पर इन दिनों धार्मिक सीरियल्स की बाढ़ सी आ गई है. हो भी क्यों ना! इन टीवी शोज से ढेर सारी टीआरपी जो मिलती है. शनि,महाकाली, परम अवतार श्रीकृष्ण, विघ्नहर्ता गणेश के बाद टीवी पर एक और धार्मिक शो राधा कृष्ण- एक आलौकिक प्रेम गाथा शुरू होने वाला है. जिसमें सिया के राम में सीता बनीं मदिराक्षी मुंडले राधा का रोल निभाएंगी.यह शो अगले महीने स्टार भारत पर शुरू होगा. बता दें, लाइफ ओके चैनल जल्द ही स्टार भारत के रूप में नज़र आने वाला हैं. इस शो में मदिराक्षी मुंडले राधा और सिद्धार्थ अरोड़ा कृष्ण का किरदार निभाते दिखेंगे.

Box office: अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट की 100 क्लब में हुई एंट्री

अक्षय कुमार को बॉलीवुड का नया सुपरस्टार कहा जाना अब गलत नहीं होगा. अक्षय की हालिया रिलीज फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा को दर्शकों के मिल रहे भरपूर प्यार ने अक्षय की फिल्म को 100 करोड़ क्लब में एंट्री में करवा दी है. अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर स्टारर इस फिल्म ने रिलीज के आठवें दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है. इसी के साथ अक्षय कुमार की 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली ये आठवीं फिल्म भी बन गई है. 18 करोड़ रुपये के बजट से बनी फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा साल की ब्लाकबस्टर हिट फिल्म बन चुकी है. क्रिटिक्स के मिक्स रिव्यूज मिलने के बावजूद दर्शकों के माउथ ऑफ वर्ड्स से ये फिल्म कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ने में सफल हुई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement