Advertisement

Film Wrap: रणवीर सिंह को देख रोने लगा बच्चा, प्रियंका चोपड़ा का ट्रेडिशनल लुक वायरल

Film Wrap के जरिए जानें फिल्म, टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या-क्या रहा खास. साथ ही जानें क्या है बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सुपरस्टार्स को लेकर बड़ी खबरें.

रणवीर सिंह (फोटो: इंस्टाग्राम) रणवीर सिंह (फोटो: इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 02 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

डांडिया नाइट में छाया प्रियंका का ट्रेडिशनल लुक, कीमत जान रह जाएंगे दंग

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म द स्काई इज पिंक का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. प्रियंका कई रियलिटी शोज और इवेंट्स में जाकर अपनी फिल्म को प्रमोट कर रही हैं. बीते कुछ दिन पहले प्रियंका गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित डांडिया नाइट 2019 में अपनी फिल्म को प्रमोट करने अपने को एक्टर रोहित सराफ के साथ पहुंचीं. यहां प्रियंका ने जमकर डांडिया भी खेला.

Advertisement

रणवीर सिंह का जादू लुक देखकर बच्चा लगा रोने बने, वायरल हुआ वीडियो   

रणवीर सिंह बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने रंग-बिरंगे और अनोखे आउटफिट्स को लेकर चर्चा में रहते हैं. लेकिन हाल ही में रणवीर सिंह एक ऐसे आउटफिट में नजर आए कि उन्हें देखकर छोटे बच्चे तक डर गए. दरअसल, हाल ही में रणवीर सिंह रेड कलर के ओवरसाइज्ड हुडी पहने हुए स्पॉट किए गए. रणवीर की हुडी की लंबाई सिर से लेकर पांव तक है. रणवीर ने इस अटपटे आउटफिट को ब्लैक जींस के साथ पहना हुआ है. अपनी इस बाबा लुक के साथ रणवीर ने ब्लैक सनग्लासेस और नियोन ग्रीन कलर के शूज भी कैरी किए हैं.

सलमान पर भड़के अभिजीत, 'अरिजीत-सोनू के गाने छीनकर पाकिस्तानियों को दिए'  

सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने सफाईगीरी अवॉर्ड्स 2019 इवेंट में सलमान खान पर निशाना साधा. उन्होंने सलमान खान के अरिजीत सिंह को रिप्लेस कर पाकिस्तानी सिंगर को काम देने की आलोचना की. इससे पहले भी अभिजीत भट्टाचार्य ने दबंग खान पर पाकिस्तानी सिंगर्स के साथ काम करने पर सवाल उठाए थे.

Advertisement

40 साल से मुंबई में हैं उदित, 10 साल के स्ट्रगल के बाद मिला था पहला हिट गाना  

बॉलीवुज के मशहूर सिंगर उदित नारायण इंडिया टुडे सफाईगीरी अवार्ड 2019 में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में उदित नायारण ने अपनी गायकी, इंडस्ट्री में अपने सफर और पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई चीजों के बारे में बात की. इवेंट मे उदित नारायण ने कहा, 'मुझे बॉम्बे में 40 साल हो गए हैं. मुंबई में मैं 1978 में आया था. इसके बाद 1988 में फिल्म कयामत से कयामत तक आई. इस बीच 10 साल स्ट्रगल में चले गए और लोगों की दुआओं और आशीर्वाद से आपका उदित नारायण 40 साल के बाद भी सफाईगीरी के साथ लगा हुआ है.'

वॉर: दिलचस्प है 200 करोड़ की फिल्म के क्लाइमैक्स में 'छैनी-हथौड़ी' वाला फाइट सीन  

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म वॉर 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है. जबरदस्त एक्शन सीन्, इमोशन्स और सस्पेंस थ्रिलर से लैस इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. एक्शन फिल्म होने के नाते इसमें बहुत सारा एक्शन और थ्रिलर डाला गया है, लेकिन जाहिर तौर पर कोई नई फिल्म देखने जाते वक्त आप कुछ नया देखना चाहते हैं और एक्शन के मामले में फिल्म आपको निराश नहीं करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement