Advertisement

Film Wrap: सारा अली की ये पुरानी फोटो वायरल, इलियाना डिक्रूज का ट्रोल को करारा जवाब

Film Wrap के जरिए जानें फिल्म, टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या-क्या रहा खास. साथ ही जानें क्या है बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सुपरस्टार्स को लेकर बड़ी खबरें.

सारा अली खान (फोटो: इंस्टाग्राम) सारा अली खान (फोटो: इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

सारा ने मां संग शेयर की थ्रोबैक फोटो, लोग बोले- क्या खाकर कम किया वजन  

एक्ट्रेस सारा अली खान ने फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और उन्हें इस फिल्म के लिए बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. अब सारा अली खान स्टार बन गई हैं. इसके लिए सारा ने बहुत मेहनत भी की है. फिल्मों में आने से पहले वे अपन ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर भी चर्चा में रही थीं.

Advertisement

इलियाना डिक्रूज से ट्रोल ने पूछा- कब खोई थी वर्जिनिटी? एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

सोशल मीडिया के जमाने में बॉलीवुड स्टार्स का ट्रोल होना आम बात है. हर दूसरे दिन किसी न किसी सेलिब्रिटीज के ट्रोल होने के खबरें आती रहती हैं. अब इलियाना डिक्रूज सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई हैं. दरअसल, उन्होंने इंस्टाग्राम पर Ask Me Anything सेशन रखा था. इस दौरान कई फैंस ने उनसे उनकी अगली फिल्म, पसंद और नापसंद के बारे पूछा. वहीं, एक यूजर ने ऐसा सवाल पूछा जिससे वह नाराज हो गईं और उन्होंने ट्रोल को करारा जवाब दिया.

अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान तक, ये है सेलेब्स के लग्जरी घरों की कीमत  

बॉलीवुड सेलेब्स शानो शौकत के लिए भी मशहूर हैं. फिर चाहे उनका ड्रेसिंग सेंस हो या घर. सभी खूब चर्चा में रहता हैं. सेलेब्स लग्जरी घरों में रहते हैं. लेकिन क्या आप उनके घरों की कीमत जानते हैं? आज हम आपको बता रहे हैं बॉलीवुड के सेलेब्स के लग्जरी घरों की कीमत के बारे में. एक्टर अनिल कपूर का बंगला जूहु में हैं. उनके इस घर में वो पत्नी सुनीता कपूर, बेटी रिया कपूर और बेटे हर्षवर्धन संग रहते हैं. शादी से पहले सोनम कपूर भी इसी घर में रहती हैं. अनिल ने इस घर के लिए तकरीबन 25 से 30 करोड़ खर्च किया है

Advertisement

खुला राज, प्र‍ियंका के भाई सिद्धार्थ संग दिखी मिस्ट्री गर्ल साउथ की एक्ट्रेस  

नीता अंबानी, मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में सोमवार को गणपत‍ि पूजा हुई. इस पूजा में सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहे प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा. चर्चा की वजह थी उनके साथ नजर आई मिस्ट्री गर्ल. तस्वीरें सामने आते ही ये सवाल होने लगा कि ये मिस्ट्री गर्ल कौन है?

220 फिल्में करने वाले जैकी श्रॉफ बोले- टाइगर के पिता के रूप में अब मेरी पहचान  

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ का करियर इन दिनों बुलंदियों पर है. टाइगर का डांस और उनकी फिजिक्स उन्हें दूसरे एक्टर्स से अलग करती है. यही वजह है कि टाइगर यंग जनरेशन के सबसे पसंदीदा एक्टर्स में शुमार हैं. ऋतिक रोशन संग वॉर के ट्रेलर में टाइगर के एक्शन को जिसने भी देखा वो बस देखता ही रह गया.  अब एक फैशन मैग्जीन के सितंबर में जारी होने वाले एडिशन के कवर पेज पर टाइगर की फोटो  नजर आई.

अक्षय कुमार से अनुपम खेर तक, रियल लाइफ में टीचर रहे हैं ये 10 सितारे

बॉलीवुड के स‍ितारे इंडस्ट्री में आने से पहले रियल लाइफ में बतौर टीचर काम कर चुके हैं. इनमें बलराज साहनी, कादर खान, अनुपम खेर समेत 10 सितारों का नाम शामिल है. बॉलीवुड के जाने माने एक्टर अक्षय कुमार ने भी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले काफी संघर्ष किया है. वह  मुंबई में लोगों को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग देते थे. हाल ही में फोर्ब्स मैगजीन ने अक्षय कुमार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाला बॉलीवुड एक्टर बताया है.

Advertisement

10 साल, 3000 एपिसोड, इस 1 फॉर्मूले से हिट रहा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'  

टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शुरुआत से ही दर्शकों का दिल जीत रहा है. शो में आए दिन दिखाए गए  हाईवोल्टेज ड्रामा दर्शकों को काफी अट्रैक्ट करते हैं. शो के मेकर्स टीआरपी को हाई रखने के लिए नए-नए प्लॉट लेकर आते भी रहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement