Advertisement

Film Wrap: मां करीना संग यूं नजर आए तैमूर, क्या प्रियंका से नाराज सलमान

फिल्म रैप के जरिए जानिए शनिवार को फिल्म, टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या हुआ खास.

करीना कपूर संग तैमूर करीना कपूर संग तैमूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2019,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

फिल्म रैप के जरिए जानिए शनिवार को फिल्म, टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या हुआ खास.

क्या अब भी नाराज हैं सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा को लेकर कही ये बात

सलमान खान और कटरीना स्टारर भारत फिल्म अगले महीने 5 जून को रिलीज हो रही है. इसमें फीमेल लीड का किरदार कटरीना निभाते हुए नजर आएंगी. इससे पहले यह रोल प्रियंका चोपड़ा निभाले वाली थीं, लेकिन वे निजी कारण बताकर फिल्म से बाहर हो गई थीं. प्रियंका चोपड़ा को लेकर सलमान ने बताया कि वो तो घोषणा के 11 घंटे बाद ही फिल्म से बाहर हो गई थीं. सलमान ने यह बात लाइव ट्विटर सेशन पर एक फैंस के सवाल पर कही. ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म से बाहर होने पर सलमान अब भी प्रियंका से नाराज हैं.

Advertisement

क्या बाहुबली जैसी फिल्म भी बनाएंगे अनुराग कश्यप ? डायरेक्टर ने दिया ये जवाब

अनुराग कश्यप फिलहाल अपनी फिल्म सांड की आंख को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वे हाल ही में पीएम मोदी के समर्थकों को भी सोशल मीडिया पर ट्रोल करने के चलते सुर्खियों में थे. अनुराग ने हाल ही में फिल्म कंपैनियन से बातचीत में कई दिलचस्प सवालों के जवाब भी दिए. संगीतकार अमित त्रिवेदी ने उनसे पूछा था कि क्या कभी भविष्य में अनुराग 'बाहुबली' जैसी फिल्म या कोई ऐसी खालिस मसाला फिल्म का निर्देशन करेंगे?

20 साल बाद निर्देशन कर रहे महेश भट्ट, बोले- 'इसे मेरा कमबैक ना कहें'

फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट उन चुनिंदा निर्देशकों में हैं जो काफी फिल्में डायरेक्ट करने के बाद लंबे समय से इंडस्ट्री में सक्रिय नहीं हैं. मगर बावजूद इसके फिल्म इंडस्ट्री के सफल निर्देशकों में शुमार किए जाते हैं. आज से तीन दशक पहले उन्होंने सड़क फिल्म बनाई थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. अब वे करीब 30 साल बाद फिल्म का दूसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं. मगर वे इस फिल्म को अपनी कमबैक फिल्म नहीं कहना चाहते. हालिया इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म को लेकर बातें कीं.

Advertisement

हाथों में चांद-तारे लिए मां करीना संग दिखे तैमूर, CUTE फोटोज वायरल

हाल ही में करीना कपूर खान को छोटे नवाब तैमूर अली खान के साथ स्पॉट किया गया. दरअसल, करीना कपूर अपने लाडले तैमूर को स्कूल लेने पहुंची थीं. हालांकि, करीना संग तैमूर को अक्सर ही स्पॉट किया जाता है. लेकिन तैमूर द्वारा हाथ में थामे गए चांद-तारों ने मां-बेटे की इस जोड़ी को काफी खास बनाया दिया.

टूट गई प्रियंका चोपड़ा के भाई की शादी, मां मधु ने किया कंफर्म

प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी टूट गई है. मां मधु चोपड़ा ने इस बात को कंफर्म किया है. उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ और इशिता ने आपसी रजामंदी से शादी ना करने का फैसला लिया है. उन्होंने शादी कैंसल होने के पीछे के कारण का खुलासा नहीं किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement