Advertisement

Film Wrap: स्मृति ईरानी को आई पति की याद, दिशा पाटनी ने हेटर्स को दिया जवाब

Film Wrap के जरिए जानें फिल्म, टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या-क्या रहा खास. साथ ही जानें क्या है बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सुपरस्टार्स को लेकर बड़ी खबरें.

परिवार के साथ केंद्रीय मंत्री  स्मृति ईरानी परिवार के साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2019,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

स्मृति ईरानी को आ रही पति की याद, खास तस्वीर पर सेलेब्स ने किया रिएक्ट  

केंद्रीय मंत्री और पूर्व एक्ट्रेस स्मृति ईरानी ने इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल फोटो शेयर की है. तस्वीर में उनके पति जुबिन ईरानी और बेटा नजर आ रहे हैं. फोटो में मौजूद तीनों लोगों के चेहरे खिलखिला रहे हैं. इस तस्वीर के लिखा कैप्शन सबसे ज्यादा खास है. इससे मालूम पड़ता है कि स्मृति ईरानी अपने पति को काफी मिस कर रही हैं.

Advertisement

आदित्य ठाकरे संग डिनर के लिए ट्रोल हुई थीं दिशा पाटनी, हेटर्स को दिया जवाब

पिछले दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी को शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे के बेटे और युव सेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे संग डिनर आउटिंग पर जाने के लिए ट्रोल किया गया था. टाइगर श्रॉफ को छोड़कर आदित्य संग आउटिंग पर जाने से लोगों का गुस्सा भड़का था. लोगों ने दिशा से पूछा कि टाइगर कहां हैं? अब दिशा पाटनी ने सोशल मीडिया पर हुई ट्रोलिंग का जवाब दिया है.

किसी को 14 तो किसी को मिल रहे हैं 48 करोड़, चर्चा में सितारों की 'सैलरी'

बॉलीवुड में सफलता पाना हर किसी के लिए आसान नहीं होता है. कैमरों की चकाचौंध के पीछे एक्टर्स की असल जिंदगी होती है, जिसमें संघर्ष होता है, तमाम तरह की तकलीफ होती हैं. एक फिल्म, वीडियो या तस्वीर फिल्म इंडस्ट्री में आपकी किस्मत पलट सकती है. हालांकि इसके लिए टैलेंटेड होना भी जरूरी है. बॉलीवुड में ऐसे बहुत से एक्टर्स हैं, जिन्होंने बड़ी हिट फिल्में दी हैं और अब इंडस्ट्री में खूब शोहरत कमा रहे हैं.

Advertisement

सलमान ने कहा था 'मोटी गाय हो गए हो तुम', ऐसी बॉडी बनाकर दिया जवाब

टीवी के जाने-माने एक्टर रोहित रॉय पिछले कुछ समय से इंडस्ट्री से बाहर चल रहे थे. उनका वजन भी काफी बढ़ गया था और उसके बाद उन्हें प्रोफेशनल लाइफ में भी काफी स्ट्रगल करना पड़ रहा था. लेकिन उन्होंने फिटनेस पर काम किया और अब उनके लिए चीजे़ं काफी बेहतर हो गई हैं. रोहित ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि साल 2013 में एक बंगाली फिल्म के लिए मुझे 10 किलो वजन बढ़ाना था. लेकिन फिल्म के खत्म होने के बाद मैं अपनी बॉडी को लेकर थोड़ा आरामतलब हो गया और मेरा वजन 90 किलो तक पहुंच गया.

यहां होगी सबसे ब्यूटीफुल सांसद नुसरत की डेस्टिनेशन वेडिंग, ये है पूरी डिटेल  

पश्चिम बंगाल के बशीरहाट लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां 19-21 जून के बीच शादी करने वाली हैं. वे कोलकाता के बिजनेसमैन निखिल जैन संग डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगी. सोशल मीडिया में नुसरत जहां को सबसे खूबसूरत सांसद का खिताब भी दिया गया है. नुसरत की उम्र 29 साल है. नुसरत और निखिल की ग्रैंड वेडिंग टर्की के बोडरम में होगी. टर्की में किसी टॉलीवुड सेलेब की ये पहली वेडिंग है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement