Advertisement

Film wrap: MeToo पर बोलीं कल्क‍ि, दिवाली पर सितारों ने दी शुभकामनाएं

दिवाली के दिन मनोरंजन जगत में क्या क्या हुआ, किसने क्या कहा. यहां जानिए दिन भर की अपडेट.

कल्कि (फाइल फोटो) कल्कि (फाइल फोटो)
अनुज कुमार शुक्ला
  • ,
  • 07 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

बॉलीवुड और टीवी की दिनभर की बड़ी खबरें जानिए एक साथ.

MeToo पर बोलीं कल्क‍ि- जितना सामने आया, उससे बहुत ज्यादा है

वर्क प्लेस पर महिलाओं के साथ  होने वाले यौन शोषण के खिलाफ चले MeToo मूवमेंट में तमाम मामले सामने आए. इससे महिलाओं का हौसला काफी बढ़ा और वह खुलकर सामने आईं. एक्ट्रेस कल्क‍ि कोचलिन का कहना है कि अभी जितना मीडिया में दिखाया गया है, ये इससे बहुत ज्यादा है.

Advertisement

कपिल शर्मा के लिए खास है ये दिवाली, सितारों ने प्रशंसकों को यूं दी बधाई

कपिल शर्मा ने प्रशंसकों को दिवाली की शुभकामनाएं दी. जश्न के दौरान यह हिदायत भी दी कि शोर (पटाखों का) कम से कम करें ताकि जानवरों को परेशानी न हो. कपिल के अलावा दूसरे सितारों ने भी अपने प्रशंसकों को दिवाली की शुभाकामनाएं दीं.

TOH की टिकटों के दाम बढ़ने से खुश नहीं आमिर! बड़े बजट का असर

विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनी मल्टीस्टारर मूवी "ठग्स ऑफ हिंदोस्तान" साल की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है. करीब 240 करोड़ के भारी भरकम बजट से बनी आमिर की ये फिल्म 8 नवंबर को रिलीज होगी. ठग्स को दिवाली वीकेंड और सिंगल रिलीज का फायदा मिलेगा. पिछले दिनों खबर आई थी कि मेकर्स ने ठग्स की टिकटों के दाम में 10% की बढ़ोतरी की है. लेकिन लगता है आमिर खान टिकटों के रेट बढ़ने से बहुत खुश नहीं हैं.

Advertisement

फैमिली संग शाहरुख खान का दिवाली फोटोशूट, देखें तस्वीरें

शाहरुख खान ने हाल ही में एक बड़ी दिवाली पार्टी दी. इसमें इंडस्ट्री के तमाम सितारे पहुंचे. इस दौरान शाहरुख ने खास फोटोशूट कराया. इसमें उनकी फैमिली नजर आ रही है. हालांकि, इस फैमिली फोटो में शाहरुख के बड़े बेटे आर्यन गायब हैं.

BB12: रोहित बोले- बनियान उतारने का वक्त आ गया है, भड़कीं सोमी

श्रीसंत को दीपक, सोमी, रोमिल और सुरभि की लगातार खरी-खोटी सुनने को मिल रही है. इस बीच हैप्पी क्लब के मेंबर्स ने प्लान बनाया है कि वो श्रीसंत और बाकी घरवालों को जमकर परेशान करेंगे. इसी पर अमल करते हुए जब सोमी शिवाशीष को परेशान करने पहुंचीं, तो वो रोहित सुचांती के कमेंट से भड़क उठीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement