Advertisement

Film wrap: दंगल गर्ल के साथ फ्लाइट में छेड़खानी, विराट-अनुष्का की वेडिंग वेन्यू फोटोज वायरल

दंगल फेम गर्ल जायरा वसीम के साथ दिल्ली से मुंबई जाते हुए फ्लाइट में हुई छेड़खानी, एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो. अनुष्का-विराट की शादी के वेन्यू की तस्वीरें हुईं वायरल, देखें इन्साइड फोटोज. बॉलीवुड और टीवी में आज और क्या रहा खास आइए जानें:

Film Wrap Film Wrap
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

दंगल फेम गर्ल जायरा वसीम के साथ दिल्ली से मुंबई जाते हुए फ्लाइट में हुई छेड़खानी, एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो. अनुष्का-विराट की शादी के वेन्यू की तस्वीरें हुईं वायरल, देखें इन्साइड फोटोज. बॉलीवुड और टीवी में आज और क्या रहा खास आइए जानें:

स्वीमिंग पूल से प्ले ग्राउंड तक, इस रेसॉर्ट में होगी विराट अनुष्का की शादी

अब तक फैन्स किक्रेट के मैदान या फिर पार्टी इवेंट्स पर अनुष्का और विराट को देखने के लिए नजरें गड़ाए रखते थे. लेकिन अब इस जोड़ी को शादी के बंधन में बंधते देखने के लिए वेडिंग वेन्यू की हर एक तस्वीर का सभी को इंतजार होगा. तो आइए इस रॉयल वेडिंग के शुरू होने से पहले आपको दिखाते हैं वो जगह जहां विराट और अनुष्का लेंगे सात फेरे.

Advertisement

जायरा वसीम छेड़खानी केस: आरोपी के खिलाफ धारा 354 और POCSO के तहत FIR

विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट में छेड़छाड़ का शि‍कार हुईं दंगल फेम एक्ट्रेस जायरा वसीम ने आखि‍रकार आरोपी के खि‍लाफ FIR दर्ज करवा दी है. जायरा ने ये FIR मुंबई के सहर पुलिस थाने में दर्ज करवाई है. मुंबई पुलिस ने धारा 354 (छेड़छाड़) और POCSO अधिनियम के तहत शि‍कायत दर्ज कर ली है. क्योंकि जायरा माइनर हैं इसलिए ये मामला POCSO अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस के पास एक्ट्रेस के साथ छेड़छाड़ करने वाले यात्री की जानकारी पहुंच चुकी है.जानकारी के मुताबिक, विस्तारा एयरलाइन की ओर से जायरा के साथ छेड़खानी करने वाले यात्री के बारे में सारी जानकारी मुंबई पुलिस और मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन और DGCA को दे दी गई है.

Advertisement

सुपर डांसर 2 में 5 साल की वैष्णवी पर फिदा हुईं रेखा-रवीना

सुपर डांसर चैप्टर 2 के शो में एक पांच साल की प्रतिभागी ने रवीना टंडन और गोविंदा के सामने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है. जज गोविंदा और रवीना के सामने वैष्णवी ने जब परफॉर्म किया तो एक्ट्रेस रेखा ने भी उसकी तारीफ की. रेखा ने वैष्णवी को महालक्ष्मी बताया. रेखा वैष्णवी से इतनी प्रभावित हुई कि उन्होंने उसकी खूब तारीफ की. रेखा और रवीना ने वैष्णवी से दुआ देने को भी कहा. रिपोर्ट के मुताबिक, सेट पर मौजूद सूत्र ने बताया कि रेखा ने वैष्णवी में भगवान का रूप देखा.

अगले 2 साल विराट-अनुष्का के लिए अहम, मतभेद की आशंका?

पिछले कुछ दिनों से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी की खबरों से अटकलों का बाजार गर्म है. इटली से उनकी शादी की लोकेशन की तस्वीर भी वायरल हो रही है. उनकी शादी से फैंस तो हैरान हैं ही, साथ ही ज्योतिषों ने भी भविष्यवाणी करनी शुरू कर दी है. ज्योतिषों की माने तो शादी से विराट और अनुष्का की जिंदगी में और खुशहाली आएगी. हालांकि उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि अगर दोनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को सुंतलित नहीं रखेंगे तो उनमें मतभेद हो सकते हैं.

Advertisement

फुकरे रिटर्न्स ने तोड़े रिकॉर्ड, दो दिनों में 19 करोड़ की कमाई

फुकरे रिटर्न्स ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दो दिन में 19.4 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. शुक्रवार को फिल्म ने 8.1 करोड़ की कमाई की थी, वहीं शनिवार को 11.3 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस पर हासिल किए. फुकरे रिटर्न्स में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, अली फजल, मंजू सिंह, रिचा चड्ढा, पंकज त्रिपाठी, विशाखा सिंह, प्रिया आनंद और राजीव गुप्ता प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

Bigg Boss: अर्शी को सलमान ने दिखाया आईना, इस तरह फूटा गुस्सा

वीकेंड का वार एपिसोड में पहली बार सलमान खान अर्शी खान की क्लास लेते नजर आए. मुद्दा था अर्शी का शि‍ल्पा शि‍ंदे पर उनके अब्बू को बुरी नजर से देखने का आरोप. सलमान ने अर्शी खान को उनके बर्ताव को बेहद खराब बताया और समझाने की कोशि‍श की कि जो वह सोच रही हैं ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था.

शाहरुख से फैन ने मांगा फोन नंबर, शाहरुख ने ऐसे दिया जवाब

शाहरुख खान इंडस्ट्री में अपनी हाजिर जवाबी के लिए जाने जाते हैं. अपने फैन्स के साथ भी शाहरुख कई बार मजाकिया अंदाज में नजर आते रहे हैं. शाहरुख आए दिन ट्विटर पर अपने फैन्स के मजेदार सवालों के जवाब देते नजर आते हैं. हाल फिलहाल में ही शाहरुख ने एक मजेदार ट्वीट किया है. ट्विटर पर शाहरुख के एक फैन ने मासूमियत से पूछा, शाहरुख क्या आप अपना फोन नंबर देंगे? शाहरुख जवाब में कहते हैं हां बिलकुल, आधार कार्ड भी भेज दूं क्या?

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement