Advertisement

Film Wrap: रणबीर संग फोटो पर माहिरा ने तोड़ी चुप्पी, तैमूर ने की नानी के साथ मस्ती

जानिए क्या रहा आज इंटरटेनमेंट की दुनिया में खास

माहिरा खान और तैमूर माहिरा खान और तैमूर
हिमानी दीवान
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

बिग बॉस के घर में होगी ढिंचैक पूजा और प्रियांक शर्मा की वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है, विकास गुप्ता सारे गिले शिकवे भुलाकर करेंगे भाबी जी को किस, रणबीर कपूर के साथ फोटो वायरल होने के बाद पहली बार माहिरा खान ने इस मसले पर तोड़ी चुप्पी, इसके अलाव बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट ने लगाया युवराज सिंह पर घरेलू हिंसा का आरोप और दिवाली पर सलमान खान ने फैंस को दिया एक खास तोहफा, इतना ही नहीं तैमूर के साथ खूब मस्ती करती नजर आईं उनकी नानी बबीता. जानतें हैं इंटरटेनमेंट की दुनिया में कैसा रहा आज का दिन

Advertisement

DIWALI पर सलमान के फैन्स को मिला गिफ्ट, आंखों में तूफान लेकर लौटा 'टाइगर'

सलमान खान ने रिलीज किया टाइगर जिंदा है का टीजर

सलमान खान ने फैंस को एक खास तोहफा दिया है और उनसे ये पूछा भी है कि उन्हें ये गिफ्ट कैसा लगा? दरअसल ये गि‍फ्ट है सलमान खान की आने वाली चर्चि‍त फिल्म टाइगर जिंदा है का टीजर पोस्टर.

टाइगर जिंदा है के इस पहले ऑफिशि‍यल पोस्टर में सलमान खान हाथ में मशीन गन पकड़े हुए इंटेस लुक में नजर आ रहे हैं. सलमान के इस एक्शन अवतार को देखने के बाद जाहिर है फैन्स के लिए इस फिल्म के रिलीज का क्रिसमस तक इंतजार करना मुश्किल है. सलमान खान ने ट्विटर पर पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है, दिवाली गिफ्ट पसंद आया? अब क्रिसमस पे मिलना.'

Advertisement

बिग बॉस के घर में विकास गुप्ता ने किया शिल्पा शिंदे को किस

वैसे तो बिग बॉस के घर से एक बड़ी खबर ये आ रही है कि इसमें जल्द ही प्रियांक और ढिंचैक पूजा की वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है. मगर दूसरी चौंका देने वाली खबर ये भी रही कि आने वाले एपिसोड में शि‍ल्पा शिंदे और विकास के करीब आने की एक नई कहानी नजर आने वाली है. दरअसल बिग बॉस लग्जरी बजट के लिए घरवालों को एक मुश्किल टास्क देंगे, ये टास्क होगा चिन स्टैंड, इस टास्क के तहत दो टीमें बांटी जाएंगी. एक टीम पुनीश की है और दूसरी है विकास गुप्ता की टीम. एक टीम के सदस्य स्टैंड पर चिन को कितने समय तकटिकाकर रखने में कामयाब होंगे इस बात को लेकर मुकाबला होगा.

दूसरी टीम यानी पुनीश की टीम विकास की टीम के सदस्यों को स्टैंड से हटाने के लिए हर तरह की मुमकिन कोशिश करती दिखेगी. इस टास्क के दौरान बिग बॉस का लॉन एरिया जंक यार्ड बन जाएगा. जब पुनीश विकास पर वर्फ वाला पानी पूरी ताकत से विकास के चहरे पर गिराएंगे उसी वक्त विकास अपना आपा खो देंगे और पुनीष पर हमला बोल देगें.

बिग बॉस के घर का सबसे बड़ा नियम तोड़ने पर विकास को बिग बॉस जेल भेज देंगे. अब ये टास्क क्या विकास के बिना ही पूरा हो पाएगा या नहीं ये तो लेटेस्ट एपिसोड में पता चल ही जाएगा? लेकिन विकास के जेल जाने पर कुछ ऐसा जरूर हो जाएगा जिसकी दर्शकों को बिलकुल भी उम्मीद नहीं होगी.

Advertisement

दरअसल बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि चिन स्टैंड टास्क का नियम तोड़ने को लेकर जेल में बैठे विकास अचानक शि‍ल्पा शिंदे से माफी मांगते नजर आ रहे हैं. वह एक दूसरे की पुरानी गलति‍यों को भुलाकर कर आगे बढ़ने की जुगत में नजर आ रहे हैं. जेल में बैठे विकास शि‍ल्पा को अपने करीब बुलाते हैं और कहते हैं कि मुझे तुम्हें कुछ कान में कहना है जैसे ही शि‍ल्पा विकास के पास जाती है विकास उनकी गालों पर किस करते हैं.

विकास के किस करने पर शि‍ल्पा एक बार चौंक तो जाती है लेकिन बस स्माइल करके आगे उनसे बात करने लगती हैं.

नानी संग मस्ती करते नजर आए तैमूर, देखें क्यूट तस्वीरें

नानी संग मस्ती करते नजर आए तैमूर

बॉलीवुड फैन्स से अगर पूछा जाए की उनका फेवरेट स्टार किड कौन है तो इसमें कोई श‍क नहीं कि सभी की जुबां पर तैमूर का नाम होगा. बॉलीवुड सिलेब्स से भी ज्यादा जिनकी तस्वीरें वायरल होती हैं वे हैं करीना और सैफ के लिटल प्रिंस तैमूर. तैमूर की हाल फिलहाल जो तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं वो उनकी नानी बबीता के साथ हैं.

तैमूर की उनकी नानी की इन तस्वीरों को देखकर ये साफ कहा जा सकता है कि ये तैमूर की बेस्ट प्ले डेट है. तस्वीरों को देखें तो तैमूर अपनी नानी से नजरें ही नहीं हटा पा रहे. बबीता भी तैमूर का दिल जीतने में कामयाब नजर आ रही हैं. तैमूर को एंटरटेन करने के लिए वह उनके साथ खूब खेलती दिख रही हैं. नानी नाती की ये जोड़ी वाकई क्वालिटी टाइम बिताती नजर आ रही है.

Advertisement

VIRAL PHOTO पर माहिरा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- रणबीर संग घूमना निजी मसला

माहिरा ने कहा रणबीर के साथ घूमना मेरी निजी जिंदगी है

कुछ दिन पहले रणबीर कपूर और पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई थीं. दोनों को न्यूयॉर्क में साथ में देखा गया था. इन तस्वीरों में माहिरा काफी छोटी ड्रेस में रणबीर के साथ दिखाई दी थीं. साथ ही वो सिगरेट पीती भी नजर आ रही थीं. इन दोनों ही चीजों को लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया. हालांकि इस पूरे मसले पर रणबीर कपूर समेत तमाम मशहूर हस्तियों का उन्हें सपोर्ट मिला, लेकिन खुद माहिरा ने इस पूरे मामले पर कुछ नहीं कहा था. अब एक इवेंट के दौरान जब उनसे इस बाबत सवाल किया गया, तो उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा कि इस बारे में कमेंट करने लायक कुछ नहीं बचा है, लेकिन ये एक पर्सनल अनुभव था और इससे मैंने बहुत कुछ सीखा. माहिरा अपनी आने वाली फिल्म 'वरना' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर मीडिया से मुखातिब हो रही थीं. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि आजकल मीडिया सिर्फ इवेंट कवर करने ही नहीं जाता, बल्कि कहीं भी पहुंच जाता है. जहां तक बात रणबीर कपूर के साथ नजर आने की है, तो उनका कहना है, 'रणबीर कपूर के साथ मेरी मुलाकात बिलकुल निजी मसला था, ये मेरी जिंदगी है और एक लड़का और लड़की का साथ घूमना बहुत सामान्य बात है.

Advertisement

बिग बॉस -10 की कंटेस्टेंट रह चुकी आकांक्षा ने लगाया युवराज सिंह पर घरेलू हिंसा का आरोप, मामला दर्ज

कभी युवराज सिंह अपने खेल की वजह से चर्चा में रहते हैं. कभी फाइटिंग स्पिरिट और कभी रिलेशनशिप, लेकिन इस बार मसला एकदम अलग है. उन पर घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया गया है. ये केस किसी और ने नहीं उनकी भाबी ने किया है. युवराज की भाबी आकांक्षा बिग बॉस -10 में कंटेस्टेंट भी रही थीं. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद से ही आकांक्षा ने युवराज के परिवार के खिलाफ कई तरह के आरोप लगाने शुरू कर दिये थे. लेकिन अब उन्होंने इन आरोपों में युवराज सिंह को भी शामिल कर लिया है. उनका कहना है कि उनके साथ जो भी हुआ, उसे युवराज सिंह ने भी खामोशी से देखा और इसमें अपनी मां और भाई का साथ भी दिया. ये मामला गुड़गांव में दर्ज कराया गया है. इसकी पहली सुनवाई 21 अक्टूबर को होनी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement