Advertisement

Film wrap: इवेंट में रो पड़ीं ऐश्वर्या, Padmavati: BJP नेता की धमकी, जला देंगे एक-एक स्क्रीन

एक इवेंट पहुंची ऐश्वर्या के साथ मीडिया ने की ऐसी हरकत की रो पड़ीं ऐश्वर्या राय, पद्मावती विवाद पर बीजेपी नेता ने कहा एक-एक स्क्रीन जलाने की ताकत रखते हैं हम. जानें एंटरटेनमेंट में और क्या रहा खास:

Film Wrap Film Wrap
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

एक इवेंट पहुंची ऐश्वर्या के साथ मीडिया ने की ऐसी हरकत की रो पड़ीं ऐश्वर्या राय, पद्मावती विवाद पर बीजेपी नेता ने कहा एक-एक स्क्रीन जलाने की ताकत रखते हैं हम. जानें एंटरटेनमेंट में और क्या रहा खास:

एक-एक स्क्रीन जलाने की ताकत रखते हैं हम: पद्मावती पर बीजेपी नेता

पद्मावती पर धमकियों का सिलसिला जारी है. मंगलवार को भी एक बीजेपी नेता ने धमकी भरे लहजे में कहा कि देश का राजपूत समाज एक-स्क्रीन जलाने की ताकत रखता है. ये बीजेपी नेता पहले भी फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली और पद्मावती का रोल करने वाली दीपिका पादुकोण का सिर काटने के बदले 10 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा कर चुके हैं. इस धमकी को लेकर बीजेपी नेता के खिलाफ गुरुग्राम में एक FIR भी दर्ज हुई है.

Advertisement

Padmavati: सिर काटने के बयान पर एक्टर ने कहा-'भारतीय होना दुख की बात'

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती के विरोध के चलते फिल्ममेकर्स और एक्टर्स के लिए 'सिर काटने' काटने जैसी बर्बर बयानों से एक्टर रोहित रॉय बेहद परेशान हैं. उनका कहना है कि वह भारतीय होने और भारत में रहने को लेकर बेहद दुखी और निराश हैं. रोहित ने ये बात ट्वीट में कही है, उन्होंने लिखा, ''पहली बार मैं इस बात को लेकर दुखी, निराश और गुस्से में हूं कि मैं एक भारतीय हूं और भारत में रह रहा हूं..मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा कभी कहूंगा. वास्तव में यह बेहद दुखद है. जय हिंद.' रोहि‍त रॉय ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' को लेकर चल रहे विवाद पर कई ट्वीट किए हैं.

इवेंट में फोटोग्राफर्स ने की ऐसी हरकत, छलक पड़े ऐश्वर्या के आंसू

Advertisement

ऐश्वर्या राय अक्सर खूबसूरत स्माइल के साथ मीडिया से रूबरू होती हैं. लेकिन सोमवार को एक इवेंट में पहली बार अलग माहौल दिखा. दरअसल, वहां कुछ ऐसा हुआ कि ऐश्वर्या राय अपने आंसू नहीं रोक पाईं. इवेंट ऐश्वर्या राय के पिता कृष्णाराज राय की बर्थडे एनीवर्सरी का था. इस मौके पर ऐश्वर्या ने 100 बच्चों की सर्जरी के लिए प्रायोजित करने का कदम उठाया. एक एनजीओ द्वारा आयोजित इस इवेंट में ऐश्वर्या अस्पताल में बच्चों से मिलने अपनी मां वृंदा राय और बेटी आराध्या के साथ पहुंची.

'बिना वजह हर फ्रेम में छोटे कपड़े पहनने के लिए किया मजबूर'

अक्सर 2 में एक बार फिर बोल्ड अवतार में नजर आने वाली जरीन खान ने साफ कहा है कि वह इस फिल्म में काम करने को लेकर बिलकुल खुश नहीं थीं. जरीन ने फिल्म निर्माताओं पर शूटिंग के दौरान मनमानी करने के आरोप लगाए हैं. मीडिया रि‍पोर्ट्स के मुताबिक जरीन ने बताया कि कैसे मेकर्स ने उन्हें हर फ्रेम में बिना वजह छोटे कपड़े पहनने को मजबूर किया. जरीन के मुताबिक मेकर्स चाहते थे कि वह फिल्म के हर एक फ्रेम में छोटे कपड़ों में नजर आए. इसी बात पर जरीन ने सवाल उठाए और मेकर्स के साथ उनकी खूब कहासुनी भी हुई. लेकिन जरीन से ये कहा गया कि वह फिल्म बीच में नहीं छोड़ सकतीं.

Advertisement

#Swag Se Swagat: सलमान के रैप पर कटरीना का स्वैग, देखें VIDEO

सलमान खान और कटरीना कैफ की आने वाली फिल्म टाइगर जिंदा है के ट्रेलर के बाद अब फिल्म का पहला गाना भी रिलीज हो गया है. स्वैग से स्वागत नाम के इस सान्ग में सलमान खान रैप पर लिपसिं‍क करते दिख रहे हैं और कटरीना कई शानदार डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं. ट्रेलर में टाइगर और जोया के किरदार में सलमान और कटरीना के एक्शन अवतार के बाद अब गाने में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री देखी जा सकती है. मिलिट्री कलर शॉट्र्स में कटरीना के बोल्ड मूव्स से नजर हटाना मुश्किल है. वहीं सलमान रफ एंड टफ लुक में फुल स्वैग के साथ नजर आ रहे हैं.

Bigg Boss: निजी कमेंट पर भड़कीं अर्शी, कहा- फेंक कर मारुंगी जूता

बिग बॉस 11 के घर में रोज नई-नई लड़ाइयां होती रहती हैं. सोमवार के एपिसोड में सपना चौधरी और शिल्पा शिंदे की लड़ाई देखने को मिली थी और आज अर्शी खान, हिना खान और प्रियांक शर्मा का जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा. हिना और प्रियांक, अर्शी के केरेक्टर पर सवाल उठाते नजर आएंगे. कोर्टरुम ड्रामा में हिना खान वकील बनी हैं. उन्होंने अर्शी के लिए कहा कि अर्शी भाभी डोरे डालती है हर किसी पर... और प्रियांक ने कहा कि अर्शी एक्सरसाइज भी उत्तेजक मुद्रा में करती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement