Advertisement

Film wrap: बाबुल बोले- मैंने भी खाया है बीफ, दीपिका: शादी के बाद चाहिए बहुत सारे बच्चे

धार्मिक कट्टरता पर एक बातचीत में बाबुल सुप्रियो ने माना कि उन्होंने कॉलेज के दिनों में बीफ खाया है. रणवीर सिंह संग इस साल शादी रचाने जा रहीं दीपिका पादुकोण ने कहा था-परिवार आपको पूरा करता है.मुझे बहुत से बच्चे चाहिए.

Film Wrap Film Wrap
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 31 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

धार्मिक कट्टरता पर एक बातचीत में बाबुल सुप्रियो ने माना कि उन्होंने कॉलेज के दिनों में बीफ खाया है. रणवीर सिंह संग इस साल शादी रचाने जा रहीं दीपिका पादुकोण ने एक इंटरव्यू में पहले कहा था मुझे परिवार का महत्व पता है. परिवार आपको पूरा करता है.मुझे बहुत से बच्चे चाहिए.

मोदी के मंत्री बाबुल बोले- मैंने भी खाया है बीफ, कई पाकिस्तानी मेरे दोस्त

Advertisement

धार्मिक कट्टरता पर एक बातचीत में बाबुल सुप्रियो ने माना कि उन्होंने कॉलेज के दिनों में बीफ खाया है. प्रकाश राज के धार्मिक असहिष्णुता के आरोप पर बाबुल ने सफाई दी कि वो धार्मिक भेदभाव नहीं करते.

बहुत सारे बच्चे चाहती हैं दीपिका पादुकोण, ये है शादी के बाद का प्लान

बॉलीवुड के लव बर्ड्स रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इस साल के अंत तक शादी के बंधन में बंध सकते हैं. खबरों के मुताबिक दोनों के पेरेंट्स ने तारीख तय कर ली है. हो सकता है शादी के बाद दीपिका एक्टिंग छोड़ अपनी फैमिली लाइफ में बिजी हो जाएं. ये बात दीपिका ने ही एक इंटरव्यू में बताई थी.

BJP नेता ने संविधान पर एक्टर से पूछा सवाल, प्रकाश ने कहा-नहीं मालूम तो जाकर पढ़िए

धर्म के नाम पर होने वाली राजनीति के मुद्दे पर हुई एक बहस में एक्टर प्रकाश राज और भाजपा की प्रवक्ता मालविका अविनाश आमने-सामने आ गए. दरअसल, बीजेपी प्रवक्ता मालविका अविनाश ने संविधान को लेकर प्रकाश राज से एक सवाल पूछा तो एक्टर ने मालविका को संविधान पढ़ने की सलाह दे दी.

Advertisement

सलमान के भांजे की पार्टी में अर्प‍िता-जैकलीन का जुम्मे की रात पर डांस

अबूधाबी के Cipriani Yas आईलैंड में सलमान खान के भांजे आहिल के बर्थडे पार्टी खूब धूमधाम से मनाई गई. इस पार्टी में पहुंची एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस सलमान की बहन अर्पिता के साथ किक 2 के गाने जुम्मे की रात है पर डांस किया. यही नहीं अर्पिता सलमान के स्टाइल में जैकलीन के साथ इस गाने पर थि‍रकती नजर आईं.

तैमूर होंगे Student of the year 5? ऑडिशन देने मॉम करीना संग पहुंचे!

वीडियो में करीना को अपनी कार से तैमूर के साथ उतरते हुए वैनिटी वैन की और बढ़ते हुए देखा जा सकता है. तैमूर को गोद में उठाए करीना कह रही हैं-'मैं तैमूर को स्टूडेंट ऑफ द ईयर 5 के ऑडिशन के लेकर आई हूं. और वो आज स्टूडेंट ऑफ द ईयर 5 का ऑडिशन देगा.'

Box office पर साल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, बागी 2 ने पहले दिन कमाए 25 करोड़

सलमान खान, अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन के बाद टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के बड़े एक्शन हीरो साबित होने जा रहे हैं. इस शुक्रवार रिलीज हुई फिल्म बागी 2 को बॉलीवुड फैन्स का धमाकेदार रिस्पॉन्स मिला है. दर्शकों का इतना प्यार तो सबसे चर्चित और विवादित फिल्म पद्मावत को भी नहीं मिला. टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी स्टारर बागी 2 पहले दिन 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर साल 2018 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है.

Advertisement

क्या मां के टॉर्चर से परेशान था ये कॉमेडियन? दोस्त ने किए खुलासे

कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर के लापता होने की खबर एक शॉक की तरह आई. उनकी दोस्त सोमी सक्सेना ने फेसबुक पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी थी. सिद्धार्थ के रिश्ते उनकी मम्मी से अच्छे नहीं थे. बताया जा रहा है कि उनकी मम्मी उन्हें टॉर्चर करती थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement