Advertisement

Film wrap: Box office पर 'सोनू के टीटू...' का धमाल, करीना उदयपुर रवाना, मायूस दिखे तैमूर

टीटू की स्वीटी को बॉक्स ऑफिस पर फैंस का पूरा सपोर्ट मिल रहा है. इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों का बिजनेस कर लिया है. शनिवार को करीना कपूर खान उदयपुर रवाना हुईं. मुंबई एयरपोर्ट पर उन्हें छोड़ने उनके बेटे तैमूर अली खान मायूस नजर आए.

Film Wrap Film Wrap
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

टीटू की स्वीटी को बॉक्स ऑफिस पर फैंस का पूरा सपोर्ट मिल रहा है. इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों का बिजनेस कर लिया है. शनिवार को करीना कपूर खान उदयपुर रवाना हुईं. मुंबई एयरपोर्ट पर उन्हें छोड़ने उनके बेटे तैमूर अली खान मायूस नजर आए.

बॉक्स ऑफिस पर 'सोनू के टीटू की स्वीटी' का धमाल, पहले दिन कमाए करोड़ों

Advertisement

इस हफ्ते रिलीज हुई फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी को बॉक्स ऑफिस पर फैंस का पूरा सपोर्ट मिल रहा है. फिल्म के पहले दिन की कमाई से ट्रेड एनालिस्ट भी हैरान हैं. न कोई हॉलीडे न कोई त्योहार लेकिन इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों का बिजनेस कर लिया है.

उदयपुर रवाना हुईं करीना, एयरपोर्ट पर मायूस दिखे तैमूर

शनिवार को करीना कपूर खान उदयपुर रवाना हुईं. मुंबई एयरपोर्ट पर उन्हें छोड़ने उनके बेटे तैमूर अली खान भी आए.

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की एक्ट्रेस की मां का निधन

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की एक्ट्रेस जया भट्टाचार्या की मां का निधन 23 फरवरी को हो गया. कुछ महीने पहले ऐसी खबरें आई थी कि जया के पास अपनी मां के इलाज के लिए पैसे नहीं है.

Advertisement

माइनर कंटेस्टेंट को गलत तरीके से चूमने का आरोप, पपॉन ने छोड़ा रियलिटी शो

असमिया सिंगर पपॉन पर 'द वॉयस इंडिया किड्स' के एक कंटेस्टेंट को गलत तरह से किस करने का आरोप लगा है. उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ. इस सब आरोपों पर अपनी सफाई देने के बाद उन्होंने ये रियलिटी शो भी छोड़ दिया. पपॉन इसके जज थे.

शोएब के घर में दुल्हन पर फूलों की बारिश, ऐसे ससुराल आईं 'सिमर'

छोटे पर्दे की लाडली बहू दीपिका कक्कड़ आखिरकार शोएब इब्राहिम की हो गईं. एक्ट्रेस गुरुवार को शोएब के पैतृक घर जो कि यूपी के मौदाहा गांव में हैं शादी के बंधन में बंधी. शादी के बाद ससुराल में दीपिका की ग्रैंड वेलकम के साथ एंट्री हुई.

माइनर कंटेस्टेंट का VIDEO- 'पपॉन सर ने वैसे ही किस किया जैसे मम्मी-पापा करते हैं'

रियलिटी शो की नाबालि‍ग कंटेस्टेंट को गलत तरीके से किस करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब विवाद में फंसे सिंगर पपॉन के बचाव में माइनर कंटेस्टेंट का एक वीडियो जारी किया गया है. बच्ची ने पपॉन को बेकसूर बताया है. बच्ची उसी रियलिटी शो द वॉयस ऑफ इंडिया किड्स का हिस्सा है, जिसमें पपॉन जज की भूमिका में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement