Advertisement

Film Wrap: दीपिका का घूमर नाच छाया, कपिल ने ऑफिस में बंदकर 12 दिन तक पी शराब

संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म पद्मावती का पहला गाना घूमर सॉन्ग रिलीज हो गया है. घूमर नाच में दीपिका का जवाब नहीं. वहीं टीवी की दुनिया का जाना माना चेहरा कपिल शर्मा ने किया खुलासा खुद को ऑफिस में बंदकर 12 दिन तक पीते रहे शराब. जानें बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में और क्या रहा खास:

Film Wrap Film Wrap
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म पद्मावती का पहला गाना घूमर सॉन्ग रिलीज हो गया है. घूमर नाच में दीपिका का जवाब नहीं. वहीं टीवी की दुनिया का जाना माना चेहरा कपिल शर्मा ने किया खुलासा खुद को ऑफिस में बंदकर 12 दिन तक पीते रहे शराब. जानें बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में और क्या रहा खास:

बेहतरीन तो नहीं पर सेट्स की भव्यता मनमोहक, घूमर डांस में खूबसूरत लगी हैं दीपिका

Advertisement

फिल्म पद्मावती में दीपिका पादु‍कोण का घूमर डांस की भव्यता देखने के बाद 'पद्मावती' का इंतजार करना और भी मुश्किल होता जा रहा है. बुधवार को फिल्म का घूमर सॉन्ग रिलीज हो गया है. गाने में राजपूताना सभ्यता का हिस्सा मानी जाने वाली घूमर नाच पर दीपिका ने परफॉर्म किया है.यह पद्मावती का पहला गाना है जिसे मेकर्स ने रिलीज किया. घूमर नाच राजस्थान की परपंरा का अहम हिस्सा है.

इसमें लंबे घाघरे और घुंघट ओढ़कर गोल घेरे में घूमकर डांस किया जाता है. यह सामूहिक डांस है जिसे महिलाएं करती हैं. घूमर गाने में दीपिका ने अच्छे से स्टेप फॉलो किया है. कई जगह वो शानदार नजर आती हैं. लेकिन पारंपरिक घूमर के मुकाबले उनका डांस थोड़ा कमजोर नजर आता है. हो सकता है कि ऐसा फिल्म की भव्यता की वजह से हुआ हो.

Advertisement

कपिल शर्मा का खुलासा, खुद को ऑफिस में बंदकर 12 दिन तक पी शराब

सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा का फ्लाइट में हुआ झगड़ा इस साल का बहुचर्चित विषय रहा है. अब इस हाईवोल्टेज झगड़े पर कपिल शर्मा ने दिल खोलकर बात की है. हाल ही में अपनी फिल्म फिरंगी के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कपिल ने इस झगड़े पर अपनी बात सामने रखी. कभी अच्छे दोस्त रहे सुनील यानि गुत्थी के साथ झगड़े पर बोलते हुए कपिल ने कहा, मैं मानता हूं कि फ्लाइट में जो भी हुआ वह मेरी गलती थी. मुझे किसी के साथ गाली गलौच नहीं करनी चाहिए थी. सुनील के साथ फ्लाइट में जो कुछ हुआ वह मामला इतना बड़ा नहीं था जितना कि दिखाया गया. चीजें थोड़ी बहुत हुई थीं. सुनील के साथ कोई झगड़ा नहीं था. चाहे जो कुछ भी हुआ मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं. वैसे सुनील भी उस वक्त मुझ पर चिल्लाए थे.

शादीशुदा है बिग बॉस की Glam Girl अर्शी खान, चल रहे हैं 10 केस

बिग बॉस के सीजन 11 में अपनी अदाओं और ग्लैमरस अंदाज से टीआरपी बटोर रही मॉडल-एक्ट्रेस अर्शी खान को लेकर साउथ की एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने काफी चौंकाने वाले खुलासे किये हैं. भोपाल की रहने वाली अर्शी खान मूल रुप से अफगानिस्तान की हैं. बिग बॉस में शिल्पा शिंदे के साथ दोस्ती करने और जुबैर के साथ हुई लड़ाई-झगड़े को लेकर चर्चा में आई अर्शी को लेकर एक्ट्रेस गहना ने कहा कि अर्शी ने शो में अपनी उम्र गलत बताई है और वे एक 50 साल के शख्स से शादी भी कर चुकी हैं.

Advertisement

इन्हें कहा जा रहा है दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला, देखें Photos

महलाघा जाबेरी इंटरनेट पर छाई एक ऐसी सनसनी का नाम है जिनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. उन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला तक कहा जा रहा है. महलाघा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं. जानकारी के मुताबिक महलाघा सोशल मीडिया में काफी एक्टिव हैं. महलाघा जाबेरी का जन्म ईरान के इसफानन में हुआ है हालांकि अब वो यूएसए में रहती हैं.

आदिवासियों का डांस पर रजवाड़ों की परंपरा, पद्मावती में दीपिका ने किया 'घूमर'

संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म पद्मावती की रिलीज में अब कुछ ही दिन बचे हैं. लुक, पोस्टर और ट्रेलर के बाद बुधवार को फिल्म का एक बेहतरीन घूमर सॉंग रिलीज किया गया. राजस्थान की कहानी पर आधारित पद्मावती में वहां के फोक का खूब इस्तेमाल हुआ है. हालांकि संजय ने इसमें भी अपनी तरह का प्रयोग कर दिया है और फिल्म की मन माफिक भव्यता में पारंपरिक घूमर डाब सा गया है. वैसे संजय लीला भंसाली अपनी फिल्मों के लिए पहले भी राजस्थानी लोक का इस्तेमाल कर चुके हैं. इससे पहले उन्होंने हम दिल दे चुके सनम के लिए राजस्थानी लोक गीत 'निम्बोड़ा' का इस्तेमाल किया था.

Leak हुआ करीना की फिल्म वीरे दी वेडिंग का वीडियो, डांस करती आईं नजर

Advertisement

करीना कपूर खान की अपकमिंग फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' लगातर सुर्खियों में बनी हुई है. दिवाली पार्टी की मस्ती से लेकर मंगलवार को रिलीज किए गए फिल्म के फर्स्ट लुक तक सब काफी कलरफुल लग रहा है. फिल्म की रिलीज डेट साल 2018 में 18 मई को रखी गई है लेकिन उससे पहले ही फिल्म के सेट से एक वीडियो लीक हो गया है. करीना कपूर खान के नाम से ट्विटर पर बने एक फैन पेज पर फिल्म के सेट से लीक हुआ ये वीडियो पोसट किया गया है. वीडियो में सॉन्ग का शूट चल रहा है और करीना के साथ एक्टर सुमित की केमिस्ट्री फिल्म में कैसी होगी इस वीडियो को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement