Advertisement

Film wrap: कौन हैं सोनम के होने वाले पति?, इस दिन होगी 'किन्नर बहू' की शादी

चर्चा है कि सोनम कपूर अपने बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ 11 और 12 मई को जेनेवा में शादी करेंगी. आखि‍र कौन हैं आनंद आहूजा जिसके साथ सोनम रचाने जा रही हैं शादी? जानें एंटरटेमनेंट में और क्या रहा आज खास...

Film Wrap Film Wrap
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 24 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

चर्चा है कि सोनम कपूर अपने बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ 11 और 12 मई को जेनेवा में शादी करेंगी. आखि‍र कौन हैं आनंद आहूजा जिसके साथ सोनम रचाने जा रही हैं शादी?. वहीं सीरियल 'शक्ति' में सौम्या का रोल निभाने वालीं रुबीना दिलैक की शादी की डेट आ गई है. जानें एंटरटेमनेंट में और क्या रहा आज खास

दिल्ली के इस शख्स से सोनम कपूर रचाएंगी शादी? जानें कौन हैं ये

Advertisement

सोनम कपूर अपने बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ 11 और 12 मई को जेनेवा में शादी करेंगी. मुंबई मिरर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सोनम की शादी का वेन्यू खुद बॉलीवुड की फैशन क्वीन ने चुन लिया है. वेन्यू और बाकी चीजों के अलावा आइए जानें आखि‍र कौन हैं आनंद आहूजा जिसके साथ सोनम रचाने जा रही हैं शादी?

इस दिन बॉयफ्रेंड संग शादी करेंगी शक्ति की 'किन्नर बहू', 7 साल से अफेयर

सीरियल 'शक्ति' में सौम्या का रोल निभाने वालीं रुबीना दिलैक की शादी की डेट आ गई है. पहले खबरें आई थीं कि वो जून के पहले हफ्ते में शादी करेंगी, लेकिन एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की मानें तो वो अपने बॉयफ्रेंड अभिवन शुक्ला से 24 जून को लुधियाना में शादी करेंगी.

TV शो के लिए बढ़ाया था 108 किलो वजन, नए लुक के साथ किया कमबैक

Advertisement

टीवी सीरियल 'ढाई किलो प्रेम' की दीपिका का किरदार फैंस को आज भी याद है. इस शो के लीड रोल में नजर आने वाली अंजलि आनंद ने शो के लिए अपना वजन 108 किलो त‍क बढ़ा लिया था. फिलहाल शो ऑफ एयर हो चुका है, लेकिन अंजलि ने नए लुक के साथ नए टीवी शो में कमबैक किया है.

'किसिंग सीन' करते समय इस बात का ध्यान रखते हैं इमरान हाशमी

इमरान हाशमी को फिल्मों में उनके किस सीन के कारण 'सीर‍ियल क‍िसर' कहा जाता है. वे अपनी इस इमेज पर बेबाकी से सफाई देते हैं. इमरान हाशमी का जन्म 24 मार्च 1979 को कन्नौज,उत्तर प्रदेश में हुआ था. उनके पिता अनवर हाशमी एक्टर रह चुके हैं और उनकी मां माहिरा हाशमी डायरेक्टर महेश भट्ट की बहन थीं. महेश भट्ट और मुकेश भट्ट उनके मामा हैं और पूजा, आलिया, मोहित सूरी इनके भाई बहन हैं.

दिशा पाटनी ने कहा- MS DHONI में सुशांत संग रोमांस करना अजीब था

दिशा पाटनी ने फिल्म 'एमएम धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' से बॉलीवुड में एंट्री की थी. फिल्म में उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया था. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दिशा ने बताया कि सुशांत संग रोमांस करने में उन्हें थोड़ा अटपटा लगा था.

Advertisement

सोना महापात्रा ने अरिजीत के साथ गाने से किया इंकार, ये है वजह

सोना महापात्रा जितना अपने गानों की वजह से चर्चा में रहती हैं उतना ही वो अपने बयानों की वजह से भी मीडिया में छाई रहती हैं. वो बेबाकी से अपनी राय लोगों के बीच रखने से कभी नहीं कतराती. हाल ही में उन्हें अरिजीत सिंह के साथ एक गाने का ऑफर दिया गया था, जिसे उन्होंने गाने से इंकार कर दिया.

भारत नहीं जेनेवा में सात फेरे लेंगी सोनम कपूर, पापा ने तैयार की मेहमानों की लिस्ट

कुछ दिनों से खबरें आ रही हैं कि सोनम कपूर अपने बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से लंदन में शादी करने जा रही हैं. अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो 'वीरे दी वेडिंग' के रिलीज होने से पहले सोनम कपूर 11 और 12 मई को जेनेवा में शादी करेंगी.

6 साल की उम्र में हुआ था डेजी का रेप, आपबीती सुन भावुक हुए फरहान

50 के दशक में बॉलीवुड में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर बेहतरीन काम करने वाली अभिनेत्री डेजी ईरानी ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा कि उनकी मां महत्वाकांक्षी थीं इसलिए उनसे फिल्मों में काम करवाती थी. मात्र 6 साल की उम्र में उनका रेप हुआ था. डेजी, जावेद अख्तर की पहली पत्नी हनी ईरानी की बहन हैं. फरहान और जोया की आंटी हैं.

Advertisement

क्या आयुर्वेदिक डॉक्टर से इलाज करा रहे हैं इरफान? ये है सच्चाई

एक्टर इरफान खान ने कुछ दिनों पहले बताया था कि उन्हें न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर है. वो इसके इलाज के लिए विदेश जाएंगे. इसके बाद कई रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई कि इरफान खान आयुर्वेदिक वैद्य बलेंदु प्रकाश से इलाज करा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement