Advertisement

Film Wrap: विवेक ने राहुल गांधी को लेकर ये कहा, ऐसे तैयार हुआ कलंक का सेट

Film Wrap के जरिए जानें फिल्म, टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या-क्या रहा खास. साथ ही जानें क्या है बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सुपरस्टार्स को लेकर बड़ी खबरें.

विवेक ओबेरॉय विवेक ओबेरॉय
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

क्या कभी राहुल गांधी का भी रोल निभाएंगे विवेक ओबरॉय? एक्टर ने दिया ये जवाब

पीएम मोदी की बायोपिक आखिरकार 11 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म के प्रचार में बिजी विवेक ओबरॉय ने आजतक से खास बातचीत की है. उन्होंने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि ये एक ऐसी फिल्म है जिससे लोगों को काफी प्रेरणा मिलेगी. जब लोग थियेटर से बाहर निकलेंगे तो उन्हें देश के लिए कुछ करने का जज्बा महसूस होगा.

Advertisement

3 महीने और 700 लोगों की कड़ी मेहनत के बाद तैयार हुआ 'कलंक' का सेट

करण जौहर की मल्टीस्टारर कलंक 17 अप्रैल को रिलीज हो रही है. इसका ट्रेलर लॉन्च हो चुका है जिसमें फिल्म के भव्य और खूबसूरत सेट की झलक देखने को मिली थी. रिपोर्ट के मुताबिक इसे महंगे सेट में से बताया जा रहा है. करण जौहर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें फिल्म के सेट को लेकर की जा रही तैयारी को दिखाया गया है.

चीन में चला आयुष्मान का जादू, 4 दिन में कमाए 72 करोड़

आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जलवा दिखाने के बाद अब चीन में भी शानदार कमाई कर रही है. फिल्म ने चीन में महज 4 दिनों में 72 करोड़ 72 लाख रुपये का बिजनेस कर लिया है. फिल्म ने ये बिजनेस तब किया है जब इसे वीक डेज में रिलीज किया गया था. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं और इन्हें शानदार बताया है.

Advertisement

जब जापान में एक दूसरे से टकरा गए सुपरस्टार आमिर खान और चिरंजीवी

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और टॉलीवुड सुपरस्टार चिरंजीवी ने जापान से अपने फैंस को एक खास और खूबसूरत तोहफा दिया. दोनों स्टार्स ने ट्वीटर और इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर जापान के क्योटो एयरपोर्ट पर ली गई है जब दोनों एक्टर्स अचानक एक दूसरे से टकरा गए. अभिनेता आमिर खान ने फोटो शेयर करते हुए चिरंजीवी को अपने पसंदीदा अभिनेताओं में से एक बताया. उन्होंने लिखा कि क्योटो एयरपोर्ट पर सुपरस्टार चिरंजीवी गारू से मिलना एक बेहतरीन सरप्राइज था. इस दौरान हमने स्वतंत्रता सेनानी उयल्वाड़ा नरसिम्हा रेड्डी पर आधारित उनके आने वाले प्रोजेक्ट पर चर्चा भी की. आमिर ने चिरंजीवी को प्रेरणास्त्रोत बताते हुए उन्हें सर संबोधित किया.

इस नई फिल्म के लिए आलिया की तैयारी शुरू, सीख रही हैं तेलुगू भाषा

आलिया भट्ट उन एक्ट्रेसेस में से हैं जिन्होंने अपने एक्टिंग के दम पर कम समय में ही सफलता हासिल कर ली है. अब वे अपनी आदाकारी की जलवा साउथ इंडस्ट्री में भी दिखाने वाली हैं. बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म RRR से आलिया भट्ट साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म में वे रामचरण तेजा के अपोजिट नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement