Advertisement

आदित्य चोपड़ा की मुश्क‍िलें बढ़ीं, प्रवर्तन निदेशालय ने भेजा नोटिस

फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा को प्रवर्तन निदेशालय ने रॉयल्टी नॉन पेमेंट से जुड़े मामले पर समन भेजा है.

आद‍ित्य चोपड़ा आद‍ित्य चोपड़ा
वन्‍दना यादव/शिवांगी ठाकुर
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

फिल्ममेकर और यशराज फिल्म्स के चेयरमैन आदित्य चोपड़ा की मुश्किलें अब बढ़ गई है. प्रवर्तन निदेशालय ने रॉयल्टी नॉन पेमेंट से जुड़े मामले पर आदित्य को समन भेजा है.

प्रवर्तन निदेशालय ने समन जारी कर उन्हें जल्द से जल्द ED के दफ्तर में पेश होने को कहा है. दरअसल ये पूरा मामला रॉयल्टी के नॉन पेमेंट का है. आदित्य चोपड़ा पर ये आरोप लगा है कि करोड़ों रुपये की म्यूजिक रॉयलिटी को इनकी कंपनी ने फेर बदल करके मनी लॉड्रिंग में लगाया है.

Advertisement

फिल्म आने से पहले आदित्य चोपड़ा हुए 'बेफिक्रे'

ED ने पिछले सप्ताह ही टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार पर भी शिकंजा कसा था और उन्हें भी पूछताछ के लिए ED के मुम्बई दफ्तर बुलाया था. अब आदित्य चोपड़ा को भी इसी हफ्ते पेश होने को कहा गया है. कई करोड़ के रॉयल्टी का नॉन पेमेंट अपने आप में बड़ा मामला है और ED के निशाने पर अब सभी बड़ी-बड़ी म्यूजिक कंपनियां हैं.

रानी मुखर्जी के पिता के अंतिम संस्कार में पहुंचींं ये सेलेब्रिटी

आदित्य चोपड़ा के अलावा सोनी म्यूजिक के वाइस प्रेसिडेंट श्रीधर सुब्रमण्यम को भी नोटिस भेजा गया है. अब देखना ये है कि ED की पूछताछ के बाद इस पूरे मामले में क्या नया मोड़ आता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement