Advertisement

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने PM मोदी से पूछा- पाकिस्तान यात्रा के लिए क्यों नहीं मांगी माफी?

'ऐ दिल है मुश्किल' पर लगे प्रतिबंध पर भड़के फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने PM मोदी पर तंज कसते हुए कुछ ट्वीट्स किए हैं.

अनुराग कश्यप और PM मोदी अनुराग कश्यप और PM मोदी
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST

'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज को लेकर करण जौहर के सपोर्ट में उतरे फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने PM मोदी पर तंज कसते हुए कुछ ट्वीट्स किए हैं. दरअसल, सिनेमा ओनर्स एसोसिएशन ने पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्मों की रिलीज रोकने का फैसला किया है जिसके कारण फिल्म दिक्कतों का सामना कर रही है.

इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान एक खास भूमिका में हैं जिसकी वजह से फिल्म की रिलीज पर संकट के बादल छाए हैं. कल सिनेमा ओनर्स एंड थिएटर एक्जिबिटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COEAI) ने घोषणा की थी कि वह चार राज्यों - महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और गोवा में पाकिस्तानी कलाकारों की कोई भी फिल्म नहीं दिखाएगा.

Advertisement

इस बात से नाराज अनुराग ने आज सुबह PM मोदी पर सवाल उठाते हुए कुछ ट्वीट्स किए हैं, जिसमें उन्होंने लिखा, 'सर, आपने अभी तक पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए माफी नहीं मांगी है, जबकि उसी दौरान 25 दिसंबर को करण जौहर 'ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग कर रहे थे. क्यों?'

बता दें कि COEAI के फैसले के बाद अनुराग ने कल ट्विटर पर करण के सपोर्ट में लिखा था, 'दुनिया को हमसे सीखना चाहिए. हम फिल्मों को दोषी ठहराकर और उनपर प्रतिबंध लगाकर अपनी सारी समस्याएं सुलझाते हैं. 'ऐ दिल है मुश्किल' को लेकर मैं आपके साथ हूं करण जौहर.'

फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा मुख्य किरदारों में हैं. यह फिल्म दीवाली के मौके पर 28 अक्टूबर को रिलीज होने वाली हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement