Advertisement

FilmWrap:कंगना की बहन ट्विटर पर भड़कीं, इस सीरियल पर दर्शकों ने किया केस

जानें पूरे दिन में बॉलीवुड में क्या रहा खास...

यहां पढ़ें बॉलीवुड की टॉप खबरें यहां पढ़ें बॉलीवुड की टॉप खबरें
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

आज बॉलीवुड के गलियारे में कंगना छाई हुई हैं. खबर है कि ट्विटर पर उनकी बहन रंगोली एक राइटर पर जमकर भड़कीं हैं, वहीं छोटे पर्दे से खबर है कि दर्शकों के फेवरेट सीरियल 'कुमकुम भाग्य' पर लोगों ने केस ठोक दिया है, जानें पूरे दिन में क्या रहा खास...

कंगना पर लगा नेपोटिज्म का आरोप, ट्विटर पर भड़कीं बहन रंगोली

Advertisement

बॉलीवुड में आजकल हर तरफ नेपोटिज्म का हल्ला मचा हुआ है. सैफ, करण और वरुण का कंगना पर कमेंट करने का मामला थमा नहीं था कि राइटर अपूर्व असरानी ने कंगना को नेपोटिज्म का शिकार बता दिया. इस पूरे मामले पर उनकी बहन रंगोली ने अपूर्व को ट्विटर पर करारा जवाब दिया है.

'टॉयलेट' के लिए लंदन में अक्षय कुमार, फेसबुक पर हुए LIVE

फिल्म 'टॉयलेट' एक प्रेम कथा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए अक्षय कुमार लंदन पहुंचे गए हैं. लंदन में फिल्म के प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार फैन्स के लिए फेसबुक पर भी लाइव हुए. अक्षय ने इसकी जानकारी फेसबुक पर अपने लेटेस्ट पोस्ट में दी.

तीन साल से आगे नहीं बढ़ी कहानी, दर्शकों ने सीरियल पर किया केस

टीवी शो कुमकुमभाग्य टीआरपी की लिस्ट का हिट सीरियल है और पिछले तीन साल में ये कई बार नंबर वन की पोजिशन पर भी रहा है. लेकिन इस शो के लिए एक बुरी खबर आ रही है और वह ये है कि एक गुस्साए दर्शक ने इस डेली शोप के खिलाफ नेशनल कंज्यूमर कम्प्लेंट फोरम में एक अजीब शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement

फिर सेट पर बेहोश हुए कपिल, मुबारकां की टीम के साथ चल रहा था शूट

टीवी के किंग सरताज कपिल शर्मा के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं और ऐसा लगता है कि कपिल को अब काम से ज्यादा अपनी सेहत का ख्याल रखना चाहिए. कपिल शर्मा की तबियत अचानक से सेट पर खराब हुई जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में एडमिट कराना पड़ गया है.

शूटिंग के दौरान तलवार लगने से घायल हुईं कंगना, लगे टांके

एक्ट्रेस कंगना रनोट अपनी आने वाली फिल्म 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी' की शूटिंग के दौरान घायल हो गई हैं. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में चल रही थी. तलवारबाजी का सीन फिल्माया जा रहा था. इसी दौरान तलवार कंगना के माथे पर लगी और वो घायल हो गईं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement