Advertisement

Film Wrap:कौन है Bigg Boss 12 का व‍िनर, सुष्मिता सेन की फैमिली फोटो

मनोरंजन और टीवी जगत में आज दिन भर क्या कुछ हुआ खास. पढ़ें फिल्म रैप में दिन भर की सभी बड़ी खबरें.   

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

मनोरंजन और टीवी जगत में आज दिन भर क्या कुछ हुआ खास. पढ़ें फिल्म रैप में दिन भर की सभी बड़ी खबरें.    

इस सेलेब ने बताया- कौन है Bigg Boss 12 का व‍िनर, ट्वीट वायरल

Bigg Boss 12 Finale ब‍िग बॉस 12 का व‍िजेता कौन होगा? ये सवाल आज कौन बनेगा करोड़पत‍ि के सवाल की तरह हो गया है. दर्शक हॉट सीट पर बैठकर इस सवाल का जवाब जानने के लिए रव‍िवार की रात होने जा रहे फ‍िनाले का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इसके पहले ही टीवी सेलेब डॉली ब‍िंद्रा ने अपने ऑफ‍िश‍ियल ट्व‍िटर हैंडल से श्रीसंत के जीतने की घोषणा कर दी है.

Advertisement

BB 12: विनर के तौर पर दीपिका इब्राहिम की सबसे ज्यादा चर्चा, वायरल हुए वीडियो

30 दिसबंर को बिग बॉस सीजन 12 के फाइनल डे से पहले विजेताओं के नाम को कई चर्चाएं चल रही हैं. सोशल मीडिया, इंटरनेट और तमाम जगह लोग अपने अपने दावे कर रहे हैं. हालांकि टॉप-5 कंटेस्टेंट में से कोई एक बिग बॉस विनर की ट्रॉफी अपने साथ घर लेकर जाएगा. इसी बीच सोशल मीडिया पर दीपिका कक्कड़ इब्राहिम के फैंस ने उन्हें बिग बॉस का विनर घोषित कर दिया है. दीपिका की कई एडिटेड तस्वीरें वायरल हैं.

Box Office Collection: चीन में इस बार नहीं चल रहा है आमिर खान का जादू

आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान भारत में बुरी तरह फ्लॉप रही. इस फिल्म का बजट बहुत बड़ा था और लोगों को इससे बहुत उम्मीदें थीं. फिल्म में ओपनिंग डे पर जोरदार कमाई की थी, मगर इसके बाद फिल्म का प्रदर्शन लगातार गिरता गया. अब फिल्म को चीन में रिलीज किया गया है. यहां भी फिल्म कोई खास कमाल दिखा पाने में असफल रही है. चीन में रिलीज हुई आमिर की पिछली फिल्मों के मुकाबले इस फिल्म का प्रदर्शन खराब माना जा रहा है.

Advertisement

सुष्मिता सेन की फैमिली फोटो में फिर साथ दिखे बॉयफ्रेंड रोहमन

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के बीच करीबियां वक्त के साथ बढ़ती जा रही हैं. रोहमन और सुष्मिता पिछले काफी वक्त से साथ नजर आ रहे हैं. दोनों न सिर्फ साथ घूमते-फिरते देखे गए हैं बल्कि कई पब्लिक इवेंट्स में भी साथ नजर आए हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर आई एक तस्वीर में वह रोहमन को अपने परिवार के साथ मिलाती नजर आ रही हैं. तस्वीर में वह अपने परिवार के साथ रोहमन के काफी करीब खड़ी हुई हैं.

All about Bigg Boss 12: जानें कैसा रहा अब तक का पूरा सफर

पिछले साढ़े तीन महीनों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 12 रविवार रात विनर की घोषणा के साथ समाप्त हो जाएगा. इस शो में कई उतार-चढ़ाव, हंसी-मजाक, लड़ाई-झगड़े और ड्रामा देखने को मिला. ये शो 16 कंटेस्टेंट के साथ शुरू हुआ था. इस बार की थीम स‍िंगल और जोड़ीदार थी. जानिए बिग बॉस 12 के बारे में सब कुछ.

मृणाल सेन: अपनी फिल्मों के दम पर दुनियाभर में पाई शोहरत

मशहूर फिल्मकार मृणाल सेन का 95 साल की उम्र में निधन हो गया. मृणाल का न‍िधन उनके कोलकाता के भवानीपोर में बने आवास में रव‍िवार सुबह 10 बजे के करीब हुआ. उन्हें 2003 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया है. उन्हें कई नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement