Advertisement

FilmWrap:अंबानी के गेस्ट पहुंचे उदयपुर, सलमान ने मनाया मां का बर्थडे

मनोरंजन और टीवी जगत में आज दिन भर क्या कुछ हुआ खास. पढ़ें फिल्म रैप में दिन भर की सभी बड़ी खबरें.

आमिर खान- क‍िरण राव आमिर खान- क‍िरण राव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

मनोरंजन और टीवी जगत में आज दिन भर क्या कुछ हुआ खास. पढ़ें फिल्म रैप में दिन भर की सभी बड़ी खबरें.

अभिषेक बच्चन से आमिर खान तक, अंबानी के मेहमान पहुंचे उदयपुर

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अपने मंगेतर आनंद पीरामल के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और 8 दिसंबर की शाम उदयपुर में ही संगीत सेरीमनी होगी, जिसमें शरीक होने के लिए बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे उदयपुर पहुंच चुके हैं. अंबानी के मेहमानों में अमेर‍िका की पूर्व फर्स्ट लेडी हि‍लेरी क्ल‍िंटन भी शामिल हैं. वे शनिवार को दोपहर में उदयपुर पहुंचीं.

Advertisement

सलमान खान ने बहन के घर मनाया मां का बर्थडे, तस्वीरें वायरल

सुपरस्टार सलमान खान अपने दोनों भाइयों के साथ शुक्रवार को बहन अर्पिता के घर पहुंचे. मौका था उनकी मां सलमा के जन्मदिन का. इस मौके पर सलमान खान के भाई अरबाज खान, सोहेल खान, पिता सलीम खान और तमाम बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे. अपनी मां के जन्मदिन को खान बनाने के लिए सलमान और उनके भाइयों ने ये कार्यक्रम रखा. सलमान के भाई अरबाज अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया के साथ यहां पहुंचे.

धर्मेंद्र के बर्थडे पर ईशा और बॉबी ने कुछ इस तरह किया विश

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र 83 साल के हो गए हैं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में एक लंबा वक्त बिताया है. अभी भी वे फिल्मों में सक्रिय हैं और अपनी कॉमेडी से वे सभी का मनोरंजन करते रहते हैं. जन्मदिन के मौके पर धर्मेंद्र ने केक काटा. उन्हें हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं. बॉबी देओल और ईशा देओल ने भी सोशल मीडिया पर अपने पापा को विश किया और फोटो शेयर कीं.

Advertisement

स्पेशल होगा तैमूर का बर्थडे, साउथ अफ्रीका में मनेगा जश्न!

सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान आए दिन सुर्खियां बटोरते रहते हैं. उनके फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. छोटे नवाब के नाम से कई फैन पेज भी बने हुए हैं. 20 दिसंबर को तैमूर 2 साल के हो जाएंगे.

पहले दिन केदारनाथ की अच्छी कमाई, वीकेंड पर बने रहना जरूरी

सारा अली खान की डेब्यू फिल्म केदारनाथ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में कामयाब रही है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 5-7 करोड़ की कमाई कर ली है जिसे अच्छा माना जाएगा. सारा अली खान के अभिनय की भी हर जगह तारीफ हो रही है.

प्रियंका को 'स्कैम आर्टिस्ट' लिखने वाली लेखिका ने मांगी माफी

विदेशी मैगजीन 'द कट' में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के खिलाफ नफरत भरा लेख लिखने वाली लेखिका ने माफी मांगी है. लेखिका ने निक जोनस के लिए प्रियंका के प्रेम को फरेब बताया था और उन्हें 'द स्कैम आर्टिस्ट' का तमगा दिया था. हालांकि लेख के वेबसाइट पर आने के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर इसका भारी विरोध हुआ और मैगजीन को इसे वेबसाइट से हटाना पड़ा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement