Advertisement

Filmwrap: सरकार पर भड़के सिंगर विशाल ददलानी, ऋषि कपूर के लिए नीतू ने रखी प्रार्थना सभा

फिल्म रैप के जरिए जानें फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत रविवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

विशाल ददलानी विशाल ददलानी
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 03 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

फिल्म रैप के जरिए जानें फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत रविवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. बॉलीवुड सिंगर विशाल ददलानी स्वास्थ्यकर्मियों पर पुष्पवर्षा के बाद सरकार पर भड़क गए हैं. दूसरी तरफ ऋषि कपूर के लिए नीतू ने प्रार्थन सभा रखी थी.

1. कोरोना वॉरियर्स पर बरसाए फूल, विशाल बोले- सेना बन गई सरकार की पीआर

स्वास्थ्यकर्मियों के हौसले को सलाम करने के लिए भारतीय सेना ने अस्पतालों पर पुष्पवर्षा का निर्णय किया था. रविवार सुबह देश के तमाम अस्पतालों में भारतीय वायुसेना ने पुष्णवर्षा की. अब बॉलीवुड सिंगर विशाल ददलानी की भी इस पर प्रतिक्रिया आई है. विशाल ने एक तरीके से सरकार के प्रति अपना गुस्सा प्रकट किया है.

Advertisement

2. अपने बचपन के दिनों में क्या किया करते थे टीवी के राम, दिया ये जवाब

एक शख्स ने #AskArun के तहत अरुण गोविल से पूछा कि आपना हमारे बचपन को शानदार बना दिया. मुझे ये बताइए कि आपका बचपन कैसा था. इसका जवाब देते हुए अरुण गोविल ने कहा- ''हमारा बचपन भी प्रभु के आशीर्वाद से भरा हुआ था. हम लोग रोज रामायण का पाठ किया करते थे. जय श्री राम.''

3. कोरोना से लड़ाई में आगे आईं आलिया भट्ट, फंड जुटाने में करेंगी मदद

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने लुक के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती है. आलिया के फैन्स भी उनके इसी अंदाज को काफी पसंद करते हैं. अब आलिया भट्ट कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई में भी आगे आई हैं. आलिया भट्ट एक कैंपेन के साथ जुड़ी हैं, जिसमें वह कोरोना वायरस के खिलाफ फंड इकट्ठा कर रही हैं.

Advertisement

4. सोशल मीडिया पर बोले फैंस, रामायण पर फिल्म बनाएं बाहुबली डायरेक्टर

सोशल मीडिया पर इन फैंस की मानें तो राजामौली रामायण को सिनेमाई पर्दे पर बखूबी दिखा सकते हैं क्योंकि वे इससे पहले भी भव्य सेट्स, धारदार एक्टिंग और शानदार सिनेमाटोग्राफी से लबरेज बाहुबली और बाहुबली 2 जैसी बेहतरीन फिल्में दर्शकों को दे चुके हैं. यही कारण है कि ट्विटर पर #RajamouliMakeRamayan हैशटैग काफी ट्रेंड हो रहा था.

5. कॉलेज दिनों में ऐसे एक्टिंग प्रैक्टिस करते थे इरफान, बेटे ने शेयर की फोटो

इरफान खान के गुजर जाने से फिल्म इंडस्ट्री और दुनियाभर के फैन्स को बड़ा झटका लगा है. उनके परिवार के साथ-साथ दुनियाभर के उनके फैन्स उन्हें याद कर रहे हैं. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और पाकिस्तानी सेलेब्स ने ना सिर्फ इरफान की मौत पर शोक जताया बल्कि उनकी कुछ अनदेखी फोटोज शेयर कर, बीते दिनों को याद भी किया.

6. ऋषि कपूर के लिए नीतू-रणबीर ने रखी प्रार्थना सभा, Photos

30 अप्रैल को ऋषि कपूर के दुनिया से विदा लेने के बाद फिल्म इंडस्ट्री और फैन्स के बीच गम का माहौल है. ऐसे में सभी कपूर परिवार को दिलासा दे रहे हैं और ऋषि की आत्मा को शांति मिलने की दुआ कर रहे हैं. अब ऋषि कपूर की पत्नी और बेटे ने उनके लिए प्रार्थना सभा रखी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement