Advertisement

FilmWrap: सामने आई विराट-अनुष्का की हनीमून फोटो, आलिया से भी आगे हैं हिना

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इन दिनों रोम में अपने हनीमून के लिए गए हुए हैं जहां कि उनकी एक फोटो सामने आई है. बिग बॉस के घर में एकबार फिर से हिना खान का मजाक उड़ा और अब उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है...

शादी के बाद विराट-अनुष्का, बिग बॉस में हिना खान शादी के बाद विराट-अनुष्का, बिग बॉस में हिना खान
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इन दिनों रोम में अपने हनीमून के लिए गए हुए हैं जहां कि उनकी एक फोटो सामने आई है. बिग बॉस के घर में एकबार फिर से हिना खान का मजाक उड़ा और अब उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. बॉलीवुड की ऐसी ही मजेदार और चटपटी खबरें पढ़े हमारे साथ एक ही जगह.

Advertisement

विराट के हनीमून की पहली फोटो, अनुष्का ने लिखा- स्वर्ग में हूं

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 11 दिसंबर को इटली में डेस्टिनेशन विडिंग की है. दोनों के हनीमून की पहली तस्वीर सामने आई है. इसे अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. तस्वीर को साझा करते हुए अनुष्का ने लिखा है, स्वर्ग में, सचमुच. ये स्टार कपल किसी पहाड़ी बर्फीले इलाके में हनीमून मना रहा है. विराट-अनुष्का तस्वीर में परफेक्ट कपल लग रहे हैं. दोनों की यह सेल्फी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. एक्ट्रेस के फोटो शेयर करने के 48 मिनट में ही इसे 5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

आलिया भट्ट से भी आगे है हिना खान का GK, विकास गुप्‍ता रह गए हैरान

बॉलीवुड स्टार्स की जनरल नॉलेज हमेशा से लाजवाब रही है. आलिया भट्ट का नाम आते ही उनकी जनरल नॉलेज याद आ जाती है. ऐसा ही कुछ बिग बॉस की कंटेस्‍टेंट हिना खान के साथ हो गया. बिग बॉस के घर में क्‍वीज शो चल रहा था. इस दौरान हिना खान खुद को सुपर कंप्‍यूटर समझ सबसे सवाल कर रही थीं. लेकिन यहां उनसे गलती से मिस्‍टेक हो गई. हुआ यूं कि उन्‍होंने विकास और अर्शी से पूछा कि ऐसा कौन-सा देश है जिसमें चारों ट्रॉपिक आते हैं. अर्शी खान कहती है कि ये तो बकवास है. हिना उन्हें सलाह देती हैं कि एक बार मैप देख और उसकी स्टडी कर.

Advertisement

फुकरे रिटर्न्स का मालामाल वीकेंड, Box office कलेक्‍शन 50 करोड़

फुकरे रिटर्न्स कमाई के नए रिकॉर्ड बनाने जा रही है. रिलीज के महज सात दिन में ही इस फिल्म ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ओपनिंग डे से ही धमाकेदार कमाई कर रही इस फिल्म ने अब तक इंडिया में 50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. यह कॉमेडी ड्रामा मूवी दर्शकों को फुल एंटरटेन करने में सफल रही है. फिल्म की कमाई के आंकड़े शेयर करते हुए फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट के जरिए बताया है कि फिल्म ने शुक्रवार को 8.10 करोड़ रुपये, शनिवार को 11.30 करोड़ रुपये, रविवार को 12.80 करोड़ रुपये, सोमवार को 5.10 करोड़ रुपये और मंगलवार को 5.05 करोड़ रुपये और बुधवार 4.30 करोड़ रुपये, गुरुवार को 3.65 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

बुक लॉन्‍च में पत्रकारों पर भड़के ऋषि कपूर, कहा- 'मुफ्त की दारू'

सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट्स के कारण विवादों में रहने वाले ऋषि कपूर ने एक बार फिर अपना आपा खो दिया है. इस बार एक बुक लॉन्‍च के दौरान उनकी पत्रकारों से कहासुनी हो गई. आईएएनएस के अनुसार, ऋषि ने पत्रकारों को 'मुफ्त की दारू' कहा. ऋषि कपूर दिल्‍ली में अपने पिता राज कपूर पर आधारित एक बुक लॉन्‍च में शामिल हुए थे. इस दौरान ऋषि कुछ पत्रकारों पर भड़क गए. बताया गया है कि जब ऋषि इवेंट के समय वॉशरूम में जा रहे थे, तब तीन जर्नलिस्ट उनसे मिले. इस दौरान ऋषि ने उन तीनों जर्नलिस्ट को कहा, 'आप कौन हैं?' तभी बुक पब्लिशर वहां पहुचं और ऋषि को अंदर चलने को कहा. उन्होंने कहा जर्नलिस्ट्स से सिक्योरिटी स्टाफ बात कर लेगा.

Advertisement

VIRAL हुआ पैडमैन का ट्रेलर, फैंस ने कहा शाहरुख-सलमान से बड़े स्टार अक्षय

अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर स्टारर पैडमैन का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हो गया. रिलीज होने के कुछ समय बाद ही यह ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. फैंस और सिलेब्रिटीज दोनों से ट्रेलर को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. ट्विटर यूजर्स कह रहे हैं कि शाहरुख-सलमान सब बकवास हैं, बॉलीवुड का किंग अक्षय कुमार हैं. ट्रेलर को 1 घंटे में करीब 19 हजार बार देखा जा चुका है और इसे 22 हजार लाइक्स भी मिल चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement