Advertisement

FilmWrap: राखी सावंत को आया हनीप्रीत का फोन, क्या दीपिका ने कर ली सगाई

बॉलीवुड की आज की बड़ी खबरों में हनीप्रीत और राखी सावंत की फोन कॉल से लेकर दीपिका पादुकोण की सीक्रेट सगाई तक कई मजेदार खबरें चर्चा में हैं. आइए जानें, कैसा रहा फिल्मी दुनिया का हाल...

राखी सावंत और दीपिका पादुकोण राखी सावंत और दीपिका पादुकोण
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

बॉलीवुड की आज की बड़ी खबरों में हनीप्रीत और राखी सावंत की फोन कॉल से लेकर दीपिका पादुकोण की सीक्रेट सगाई तक कई मजेदार खबरें चर्चा में हैं. आइए जानें, कैसा रहा फिल्मी दुनिया का हाल...

राखी सावंत को आया हनीप्रीत का फोन, बोली-तुमसे ये उम्मीद नहीं थी

फरार चल रही गुरमीत रामरहीम की कथित बेटी हनीप्रीत का सुराग पाने के लिए जहां पूरी हरियाणा पुलिस दिन-रात कोशिश कर रही है, वहीं राखी सावंत ने हनीप्रीत को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. राखी सावंत ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें हनीप्रीत इंसा का फोन आया था. उसने राखी से कहा कि 'तुम मेरी दोस्त हो, तुमसे यह उम्मीद नहीं थी कि तुम मुझ पर फिल्म बनाओगी.

Advertisement

क्या रणवीर ने दीपिका से कर ली सगाई? इस फोटो से उड़ रही है अफवाह

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की लवस्टोरी किसी सस्पेंस से कम नहीं है. कभी लगता है कि दोनों साथ हैं. कभी लगता है दोनों का ब्रेकअप हो गया है. कभी रणवीर दीपिका के लिए अपने प्यार का इजहार कर देते हैं. तो कभी दीपिका कोई भी सवाल पूछने पर चुप्पी साध लेती हैं. ये जरूर है कि उनके इस सस्पेंस और ड्रामे के बीच उनकी तस्वीरें काफी कुछ कहती रहती हैं. एक बार फिर एक तस्वीर के जरिये दोनों के रिलेशनशिप को लेकर दावा किया जा रहा है. ऊपर की फोटो वायरल है. दीपिका को हाल ही में बंगलुरु में एक कॉमेडी शो में अपनी बहन के साथ मस्ती करते देखा गया था. इस तस्वीर में दीपिका की रिंग फिंगर में रिंग नजर आ रही है. यही रिंग दीपिका के हाथ में तब भी नजर आई थी, जब वह लंदन में थीं. उस दौरान रणवीर सिंह और उनके लंदन में साथ में छुट्टियां मनाने की खबर आ रही थी.

Advertisement

गोलमाल अगेन के नए पोस्टर आए, स्टार कास्ट ने पहनी नींबू की माला

रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल अगेन फिर चर्चा में है. इस कॉमेडी सीरीज की अगली फिल्म के पोस्टर रिलीज किए गए हैं. इसका ट्रेलर भी 22 सितंबर को रिलीज किया जाएगा.इस पोस्टर में फिल्म की लीड कास्ट अजय देवगन, कुणाल खेमू, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और अरशद वारसी को दिखाया गया है. पहली बार इनकी झलक सामने आई है. तीनों ने नींबू की माला पहनी है. ये किसी टोटके का मामला जान पड़ रहा है. एक अन्य पोस्टर में पांचों एक्टर किसी हमले से बचते नजर आ रहे हैं. 'गोलमाल' में इस बार तब्बू और परिणीति चोपड़ा भी नजर आने वाली हैं. तब्बू पहली किसी कॉमेडी फिल्म में नजर आने वाली हैं.

पद्मावती में दीपिका के यूनीब्रो पर छिड़ी बहस, ट्रेन्ड बनेगा अनोखा लुक

दीपिका पादुकोण चर्चा में हैं. वजह है पद्मावती में उनका नया लुक. गुरुवार को फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया है. संजय लीला भंसाली निर्देशित इस फिल्म में दीपिका रानी पद्मावती का रोल निभा रही हैं. पद्मावती के लुक में दीपिका को वैसे तो काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन इस लुक में उनकी यूनीब्रो को सोशल मीडिया पर मिले-जुले रिएक्शन मिल रहे हैं. बता दें कि पोस्टर में दीपिका की दोनों भौहें आपस में मिली हुई दिखाई गई हैं, इसे यूनीब्रो कहा जाता है.

Advertisement

मम्मी करीना के बर्थडे पर गार्डन में फूल से खेल रहे हैं तैमूर, फोटो VIRAL

करीना कपूर खान आज यानी 21 सितंबर को अपना 37वां बर्थडे मना रही हैं. आज उनके बेटे तैमूर की एक नई तस्वीर वायरल हुई हैं. तस्वीर में तैमूर गार्डन में बैठे हैं और फूल से खेल रहे हैं. तैमूर हमेशा की तरह ही इस फोटो में भी बहुत क्यूट लग रहे हैं. इस फोटो को सोशल मीडिया पर कई फैन पेज ने शेयर किया है. तैमूर की तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं और लोगों को उनके नई-नई तस्वीरों का इंतजार भी रहता है. करीना आज दिल्ली में हैं और उनके साथ तैमूर मौजूद नहीं हैं. इसके पहले जब करीना 'वीरे दी वेडिंग' के लिए दिल्ली आई थीं, तब तैमूर भी उनके साथ थे. कुछ दिनों पहले तैमूर, तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य के साथ भी नजर आए थे. तुषार ने तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement