Advertisement

FilmWrap: 1st Day ये है सिमरन की कमाई, RK स्टूडियो आग की चपेट में

बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फिल्में कंगना रनौत स्टारर सिमरन, फरहान अख्तर की लखनऊ सेंट्रल और परेश रावल के सात्घ ऋषि कपूर की कॉमेडी ड्रामा पटेल की पंजाबी शादी कैसे कर रही हैं कलेक्शन. वहीं आरके स्टूडियो में कैसे लगी आग आज हैं बॉलीवुड की बड़ी खबरों में शामिल, इसी के साथ जानिए संजय दत्त की पर्सनल लाइफ से जुड़े राज...

सिमरन के रोल में कंगना और आरके स्टूडियो में लगी आग सिमरन के रोल में कंगना और आरके स्टूडियो में लगी आग
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फिल्में कंगना रनौत स्टारर सिमरन, फरहान अख्तर की लखनऊ सेंट्रल और परेश रावल के सात्घ ऋषि कपूर की कॉमेडी ड्रामा पटेल की पंजाबी शादी कैसे कर रही हैं कलेक्शन. वहीं आरके स्टूडियो में कैसे लगी आग आज हैं बॉलीवुड की बड़ी खबरों में शामिल, इसी के साथ जानिए संजय दत्त की पर्सनल लाइफ से जुड़े राज...

Advertisement

Box office: लखनऊ सेंट्रल से आगे निकली सिमरन

इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्में रिलीज हुई हैं. इनमें कंगना रनौत स्टारर सिमरन, फरहान अख्तर की लखनऊ सेंट्रल और परेश रावल के सात्घ ऋषि कपूर की कॉमेडी ड्रामा पटेल की पंजाबी शादी शामिल है. कंगना और फरहान की पि‍छली दो-दो फिल्में फ्लॉप साबित हुईं हैं. जहां फरहान की रॉक ऑन 2 दर्शकों को एंटरटेन नहीं कर पाई थी वहीं कंगना की रंगून भी बॉक्स ऑफिस पर डब्बा बंद साबित हुई. हालांकि सिमरन और लखनऊ सेन्ट्रल को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. aajtak.in ओपनिंग डे पर रिलीज फिल्मों का कलेक्शन और दूसरी फिल्मों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के बारे में बता रहा है.

मुंबई के प्रसिद्ध RK स्टूडियो में लगी आग, अफरा-तफरी

मुंबई के चेम्बूर स्थ‍ित आरके स्टूडियो में अचानक आग लग गई. जानकारी के अनुसार, मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां और पानी के 5 टैंकर पहुंच चुके हैं. अचानक इलेक्ट्र‍िक वायर में आग लग गई थी. इसके बाद तत्काल दमकल विभाग को सूचित किया गया. इसके बाद दो गाडि़यों ने आग पर तेजी से काबू पाया गया लेकिन आ रही खबरों के मुताबिक वहां फिर आग लग गई है. इस बात की जानकारी ANI ने ट्वीट करके पोस्ट की. इस स्टूडियो को 1948 में राज कपूर ने स्थापित किया था. ऋषि कपूर ने ट्वीट कर बताया है कि आगजनी में एक आइकॉनिक स्टेज जलकर राख हो गया है. शुक्र है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

Advertisement

बीफ को लेकर हुई थीं ट्रोल, काजोल ने अब कहा- सोशल मीडिया है सिरदर्द

बीफ को लेकर हुई थीं ट्रोल, काजोल ने अब कहा- सोशल मीडिया है सिरदर्द सोशल मीडिया पर आजकल हर सेलिब्रेटी एक्ट‍िव है और अपनी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक की बातें फैंस के साथ शेयर करने का ये मोड सेलिब्रेटीज को पसंद भी आ रहा है. लेकिन बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस काजोल ने सोशल मीडिया को बर्डन बताया है. अपने बच्चों और पति के साथ फोटोज शेयर करने वाली काजोल ने हाल में कहा कि उन्हें रोजाना अपने फैंस से बात करना या सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना पसंद नहीं है. उनकी ये बात उनके फैंस को थोड़ा सा निराश कर सकती है. स्पॉटबॉयई की खबर के मुताबिक एक न्यूजपेपर से काजोल ने कहा कि मुझे सोशल मीडिया का कुछ पार्ट पसंद है लेकिन वहां पर मौजूद सब कुछ नहीं. मुझे कई बार ये बहुत जिम्मेदारी और सिरदर्दी वाला काम लगता है. मुझे पता है कई लोगों को सोशल मीडिया पर रहना बहुत अच्छा लगता है और दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर इंगेज रहना भी, लेकिन मैं उनमें से एक नहीं हूं.

MIND ROCKS 2017: एक वक्त में संजय के 3 रिलेशनशिप रहे, किसी को पता भी नहीं चलने दि‍या

Advertisement

इंडिया टुडे माइंड रॉक्स के 'लीविंग लाइफ ऑन द ऐज' सेशन में हिस्सा लेने पहुंचे संजय दत्त ने फिल्मों से लेकर अपनी सीक्रेट रिलेशनशि‍प पर कई चौंकाने वाली बातें शेयर कीं. उन्होंने खुलासा किया कि एक वक्त में वो तीन रिलेशनशिप में रहे. वो एक-दूसरे को इसके बारे में पता नहीं चलने देते थे. संजय ने कहा, शुरुआती दिनों की उनकी कहानी दूसरे युवाओं की तरह ही क्रेजी थी. हालांकि उन्होंने माना, 'जीवन में सेक्स, ड्रग्स शामिल रहा. जवान संजय दत्त दिल का आदमी था. वह आज भी है. युवावस्था में थोड़ा दिमाग का इस्तेमाल करना चाहिए.' संजय ने बताया कि वो कॉलेज के दिनों में ड्रग्स के आदी हो गए थे. इस लत से उन्हें 10 साल में छुटकारा मिला. उन्होंने कहा, 'फैमिली और काम से बड़ा कुछ नहीं है. लत लग जाती है तो, कुत्ता मरने पर भी जी करता है कि पी लो यार.'

दो साल तक टीचर्स ने दी स्कूल फीस, ऐसी है इस एक्टर की फिल्म न्यूटन

राजकुमार राव फिर एक बार अनोखे किरदार में नजर आने वाले हैं. वे पहले फिल्म 'अलीगढ़' में जर्नलिस्ट, 'शाहिद' में वकील और 'राब्ता 'में 324 साल के बूढ़े इंसान का किरदार निभा चुके हैं. उनकी अगली फिल्म न्यूटन 22 सितंबर को रिलीज हो रही है. ये फिल्म पहले ही बर्लिन, हांगकांग और ट्रिबेका इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सराही जा चुकी है. अब ये भारत में प्रदर्शित की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement